अध उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य में प्रयोग

1 minute read
अध उपसर्ग से शब्द

इस पोस्ट के माध्यम से आप ‘अध उपसर्ग से शब्द’ के बारे में जान पाएंगे, जो कि आपके ज्ञान में विस्तार करेगा। अध उपसर्ग से शब्द के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

उपसर्ग किसे कहते है?

शब्दांश या अव्यय जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ बनाते हैं, उन्हें उपसर्ग कहा जाता है। आसान भाषा में समझा जाए तो यह कुछ इस प्रकार होगा कि वह अव्यय जो शब्द के पहले लगकर उसका अर्थ बदल देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं।  या इसको इस प्रकार भी समझा सकता है, उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है- किसी शब्द के साथ जुड़कर नया शब्द बनाना।

अध उपसर्ग से शब्द

अध उपसर्ग से शब्द की सूची नीचे दी गई है:

  • अधमरा
  • अधपागल
  • अधजला
  • अधकच्चा 
  • अधपका
  • अधखिला
  • अधपेट
  • अधजगा
  • अधनंगा 
  • अधबीच 
  • अधभीगा 
  • अधखुला 
  • अधकचरा
  • अधबुझा
  • अधमुआ 
  • अधसेरा इत्यादि।

अध उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का अर्थ

अध उपसर्ग से बनने वाले शब्दों के अर्थ निम्नवत हैं:

  • अधमरा : अधमरा का अर्थ ‘मृतप्राय या लगभग मरने की स्थिति में पहुँचा हुआ’ होता है।
  • अधपका : अधपका का अर्थ ‘जो पूरी तरह पका हुआ न हो’ होता है।
  • अधखिला : अधखिला का अर्थ ‘जो पूरी तरह खिला न हो’ होता है।
  • अधखुला : अधखुला का अर्थ ‘आधा खुला हुआ’ होता है।
  • अधकच्चा : अधकच्चा का अर्थ ‘अपक्व या अधूरा’ होता है।
  • अधसेरा : अधसेरा का अर्थ ‘आधे सेर का बाट’ होता है।
  • अधखुला : अधखुला का अर्थ ‘आधा खुला हुआ’ होता है।

अध उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का वाक्य प्रयोग

अध उपसर्ग से बनने वाले शब्दों का वाक्य प्रयोग निम्नलिखित है:

  • अजय ने गहरी नींद के आने पर कमरे का दरवाजा अधखुला छोड़ दिया।
  • पेड़ पर लगे आम अभी भी अधपके हैं।
  • एक अधसेरा जीवन भर के सारे संघर्षों को नाप गया।
  • दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में दर्जनों लोग अधमरी स्तिथि में जा पहुंचें।
  • जिन कागज़ों पर लिखी थी पीड़ा अतीत की, लो आज मैं उसे अधजला छोड़ आया।

संबंधित आर्टिकल

FAQs 

अध उपसर्ग क्या है?

अध उपसर्ग अधजला, अधपका, अधखिला, अधमरा, अधसेरा इत्यादि हैं।

अधखुला में उपसर्ग क्या है?

अधखुला में ‘अध’ उपसर्ग होता है।

अधमरा शब्द का मूल शब्द क्या है?

अधमरा शब्द का मूल शब्द ‘मरा’ है।

आशा है कि अध उपसर्ग से शब्द आपके लिए फायदेमंद होंगे। ऐसे ही अन्य उपसर्ग के बारे में पढ़ने के Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*