24 जनवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

1 minute read
24 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

क्या आप जानते हैं कि 24 जनवरी को कौन सा महत्वपूर्ण दिवस मनाया जाता है? यह दिन दो महत्वपूर्ण अवसरों के रूप में मनाया जाता है – नेशनल गर्ल चाइल्ड डे और अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस। इन दोनों दिवसों का उद्देश्य समाज में महिलाओं और बच्चों की स्थिति को सुधारने, उनके अधिकारों की रक्षा करने और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना है। नेशनल गर्ल चाइल्ड डे लड़कियों के अधिकारों और उनके सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता फैलाता है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का लक्ष्य हर बच्चे, विशेष रूप से लड़कियों, को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देना है। इस ब्लॉग में इन दोनों दिवसों के महत्व, इतिहास और उद्देश्य के बारे में बताया गया है।

24 जनवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

हर साल 24 जनवरी को न केवल राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य भारतीय समाज में महिलाओं के अधिकारों और उनकी शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना, देश की बेटियों के सामने आने वाली असमानताओं को दूर करना और उन्हें समान अवसर और अधिकार प्रदान करना है।

बल्कि इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इसका उद्देश्य समाज में समानता बनाए रखना और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना है, ताकि हर व्यक्ति को शिक्षा का समान अवसर मिल सके।

राष्ट्रीय बालिका दिवस का इतिहास और महत्व

इस दिन को मनाने का इतिहास नेता इंदिरा गांधी से जुड़ा हुआ है। बता दें कि 1966 में इसी दिन इंदिरा गांधी ने पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया था। ऐसे में साल 2008 में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की गयी। तब से लेकर हर साल 24 जनवरी को देश में लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें अहम दर्जा देने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम और अभियान आयोजित किये जाते हैं। 

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का इतिहास और महत्व

2018 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव स्वीकार किया, ताकि शिक्षा के महत्व को पूरी दुनिया में समझाया जा सके। यह प्रस्ताव 59 देशों द्वारा तैयार किया गया था। इसका उद्देश्य है सभी लोगों को समान, अच्छी और समावेशी शिक्षा देने की दिशा में कदम उठाना।

इस दिन का मुख्य उद्देश्य यह है कि हर किसी को शिक्षा का समान अधिकार मिले, जैसा कि मानव अधिकारों के अनुच्छेद 26 में कहा गया है। हालांकि, कई लोग अभी भी शिक्षा के अधिकार से अनजान हैं। शिक्षा ना केवल व्यक्तिगत विकास के लिए जरूरी है, बल्कि यह समाज की प्रगति के लिए भी अहम है। शिक्षा से लोगों में नए विचार, सोच और समझ बढ़ती है। यदि किसी को शिक्षा नहीं मिलती, तो समाज भविष्य के अच्छे नेता, विचारक और नवप्रवर्तक से वंचित रह जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस यह संदेश देता है कि शिक्षा से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है और यह हर व्यक्ति के जीवन में विकास और अवसर लाने का सबसे अहम जरिया है।

यह भी पढ़ें : जनवरी माह के दिवस की सूची

संबंधित आर्टिकल

1 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?2 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
3 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?4 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
5 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?6 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
8 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?9 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
10 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?11 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
12 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?13 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
14 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?15 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
16 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?17 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
18 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?19 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
20 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?21 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
22 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?23 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
24 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?25 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
26 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?27 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
28 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?29 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
30 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?31 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

उम्मीद है, 24 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है? इसके बारे में आपको जानकारी मिल गई होगी। Important Days and Dates से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*