12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स कैसे करें?

2 minute read
12 वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स

कोई भी जब आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पूरी कर लेते हैं तो स्टूडेंट्स के लिए कई तरह की जाॅब्स उपलब्ध होती हैं। आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पूरी करने के बाद कैंडिडेट्स कई कोर्स करने के बारे में सोच सकते हैं। कैंडिडेट्स के पास कानून, जनसंचार, शिक्षण आदि फील्ड के अलावा डिप्लोमा कोर्सेज भी उपलब्ध हैं, इस ब्लाॅग 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स में 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में विस्तृत जानेंगे।

कोर्स टाइपडिप्लोमा
कोर्स अवधि6 माह से डेढ़ साल तक
प्रवेश प्रक्रियाऑनलाइन या ऑफलाइन
योग्यता12वीं आर्ट्स
कोर्स फीसINR 25,000 से डेढ़ लाख/सालाना
औसतन सैलरीINR 2-3 लाख/सालाना
प्रमुख कोर्स-Diploma in Photographer
-Diploma in Foreign Language
-Diploma in Fashion Designing
-Diploma in Fine Arts
-Diploma in Digital Marketing
-UG Diploma in Hotel Management
प्रमुख संस्थानगार्डन सिटी यूनिवर्सिटी, अम्रपाली इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट, इंडियन होटल एकेडमी
This Blog Includes:
  1. 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स क्या है?
  2. 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स क्यों करें?
  3. 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट
  4. 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए स्किल्स
  5. 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज 
  6. 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज 
  7. 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए योग्यता 
  8. 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया
  9. 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज 
  10. 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम 
  11. 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए बेस्ट बुक्स
  12. 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के बाद करियर स्कोप
  13. 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी 
  14. FAQs

12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स क्या है?

जब आप 12वीं उत्तीर्ण कर लेते हैं तो आपको उस क्षेत्र को चुनना होता है, जिसमें आप अपना करियर बनाना चाहते हैं। कला जैसी धारा खोजने के लिए संभावनाओं की एक विस्तृत संख्या के साथ आती है। 

कई बार स्टूडेंट्स कम समय और बजट में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद अपने करियर को उड़ान देना चाहते हैं तो 12वीं आर्ट्स के बाद 6 माह से लेकर डेढ़ साल तक के डिप्लोमा कोर्सेज उपलब्ध हैं।

12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स करने के बाद कैंडिडेट बेस्ट जाॅब पा सकता है। डिप्लोमा कोर्सेज उन कैंडिडेट्स के लिए सही रहते हैं, जिन्हें कम समय में तकनीकी ज्ञान और जल्द काम शुरू करने की आदत है।

कला स्ट्रीम से 12वीं के बाद विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों की भरमार है। कोई भी 6 माह से 1 साल तक का डिप्लोमा कोर्स करने के बाद जाॅब्स के बेहतरीन ऑप्शन्स मिल जाते हैं।

12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स क्यों करें?

12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स स्टूडेंट्स को काफी आकर्षित कर रहे हैं। इसकी बड़ी  वजह यह है कि मेडिकल, इं‍जीनियरिंग आदि के डिग्री कोर्सेज करने में 3 से 5 साल का समय लगता है। ऐसे में डिप्लोमा कोर्सज की डिमांड काफी बढ़ गई है-

  • समय और पैसों की बचत
  • अच्छे और ज्यादा करियर ऑप्शन्स
  • डिग्री कोर्स में लेटरल एंट्री का विकल्प
  • डिग्री कोर्सेज की तरह फायदा
  • नई स्किल्स सीखने का समय मिलेगा

12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट

यदि आप 12वीं कला के बाद कम समय में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं तो ऐसे कई डिप्लोमा कोर्सेज हैं, जिन्हें करने के बाद आप अपने हुनर की चमक बिखेर सकते हैं। नीचे 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट दी गई है-

  • Diploma in Multimedia
  • Diploma in Foreign Languages like Spanish, French, German etc.
  • Diploma in 3D Animation
  • Diploma in Interior Designing
  • Diploma in Fashion Designing
  • Diploma in Photographer
  • Diploma in Foreign Language
  • Diploma in Fashion Designing
  • Diploma in Fine Arts
  • Diploma in Digital Marketing
  • UG Diploma in Hotel Management
  • Diploma in Hotel Management
  • Resort and Hotel Management Diploma
  • Diploma in Hotel & Tourism Programme
  • Diploma in Psychology
  • Diploma in Travel & Tourism
  • Diploma/Certificate in Yoga
  • Diploma in VFX/Graphic Designing/Visual Arts
  • Diploma in Journalism and Mass Communication
  • Diploma in Radio Production and Management
  • Diploma in Film Editing
  • Diploma in TV Serial and Film-Making.

12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए स्किल्स

इस कोर्स को करने या डिप्लोमा करने के बाद जाॅब्स के लिए कुछ निम्न स्किल्स आवश्यक है-

  • रिटेन एंड कम्युनिकेशन स्किल
  • कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान
  • किसी शिफ्ट में काम करने की क्षमता 
  • टेक्नोलाॅजी फ्रैंडली
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • टीम वर्किंग
  • किसी भी एनवायरोमेंट में काम करने की एबिलिटी

12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज 

12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए विदेश के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे प्वाइंट्स में दी गई है-

12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज 

12वींं कला के बाद डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए भारत की टाॅप यूनिवर्सिटीज और काॅलेज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
  • इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर, मुंबई
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • काॅलेज ऑफ आर्ट, न्यू दिल्ली
  • मनिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर
  • शहीद सुखदेव काॅलेज, दिल्ली
  • जवाहर लाल नेहरू आर्किटेक्चर एंड फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटी
  • ओसमानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
  • एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
  • केरल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, केरल
  • नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), हैदराबाद
  • महावीर महाविद्यालय, कोल्हापुर
  • आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे
  • इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट, उत्तर प्रदेश
  • महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, मेघालय
  • स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उत्तराखंड
  • टाइम्स बिजनेस स्कूल, गुजरात
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
  • इग्नू, दिल्ली

12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए योग्यता 

12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स करने के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

  • कैंडिडेट का 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में 50 प्रतिशत से अधिक होना अनिवार्य है।
  • कैंडिडेट की उम्र लगभग 17 से 30 साल तक होनी चाहिए।
  • विदेश में एडमिशन के लिए ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होंगे। 

12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

इस कोर्स को विदेश के काॅलेज या यूनिवर्सिटीज से करने के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे प्वाइंट्स में बताई गई है-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

भारतीय यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज 

इस कोर्स को करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम 

कैंडिडेट को किसी काॅलेज, यूनिवर्सिटी या फिर किसी इंस्टिट्यूट से कोर्स करना होगा। कुछ काॅलेज या यूनिवर्सिटी मेरिट या अंकों के आधार पर तो कुछ काॅलेज-यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते हैं। 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए एंट्रेस एग्जाम की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • AMUEE
  • BHUEE
  • Kurukshetra University Entrance Exam
  • Central Universities Common Entrance Test (CUCET)
  • NIMS Entrance Exam (NIMSEE).

12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिए बेस्ट बुक्स

इस कोर्स से संंबंधित पढ़ाई के लिए स्टडी मटीरियल की आवश्यकता पड़ती है। नीचे तालिका में कुछ महत्वपूर्ण बुक्स की लिस्ट दी गई है-

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
The Art of Lamination: Advanced Technical Laminated Pastry Production 2020Jimmy Griffinयहां से खरीदें
Arts IntegrationMerryl Goldbergयहां से खरीदें
GED Reasoning Through Language Arts Study Guideयहां से खरीदें
Great Women PaintersPhaidon Editorsयहां से खरीदें
IB COURSE BOOK: VISUAL ARTSJayson Paterson, Simon Poppy यहां से खरीदें
The Practice and Science of Drawing (Dover Art Instruction)Harold Speedयहां से खरीदें
The Art of War Sun Tzuयहां से खरीदें

12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के बाद करियर स्कोप

इस कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट्स के लिए बेहतर जाॅब्स ऑप्शन्स रहते हैं। कोर्सेज करने के बाद स्टूडेंट्स को संबंधित इंडस्ट्री में नौकरी पाने के बेहतर विकल्प होते हैं, नीचे कुछ इंडस्ट्री के बारे में बताया गया है-

  • साइकोलॉजिकल क्षेत्र में
  • होटल इंडस्ट्री
  • कला की फील्ड में
  • फिल्म इंडस्ट्री में 
  • ह्यूमन राइट्स एजेंसी
  • एडवर्टाइजिंग
  • मीडिया
  • फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी
  • राइटिंग
  • ब्रांड मैनेजमेंट
  • गवर्मेंट जाॅब्स

12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी 

12वीं कला के बाद काफी डिमांडिंग डिप्लोमा कोर्सेज हैं, जिन्हें करने के बाद कैंडिडेट अच्छी जाॅब्स पा सकते हैं। जाॅब प्रोफाइल्स और सैलरी आपके कोर्स पर निर्भर करती है। कैंडिडेट को शुरुआत में INR 18,000-25,000 प्रतिमाह की जाॅब आसानी से मिल जाती है। यहां हम कुछ प्रमुख कोर्स और उनसे जुड़ी जाॅब प्रोफाइल के बारे में जानेंगे-

  • Diploma in Yoga- इस कोर्स को करने के बाद आप योग ट्रेनर, योग टीचर, योग गुरु आदि पोस्ट में अच्छी सैलरी पर जाॅब पा सकते हैं। 
  • Diploma in Foreign Language- इस कोर्स के बाद कैंडिडेट्स के लिए विदेशी भाषाओं में करियर के ऑप्शन रहते हैं। लैंग्वेज इंटरप्रिटेटर, ट्रांसलेटर, फ्लाइट अटेंडेंट, इंटरनेशनल काॅरेसपांडेंट आदि पोस्ट पर जाॅब्स ऑफर की जाती है। 
  • Diploma in Fashion Designing- फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा करने के बाद पैटर्न मेकर, गार्मेंट टेक्नोलाॅजिस्ट, असिस्टेंट डिजाइन मैनेजर, क्वालिटी कंटोलर आदि पोस्ट पर जाॅब्स मिल जाती हैं।
  • Diploma in Fine Arts- फाइन आर्ट्स कोर्स करने के बाद आर्ट थेरेपिस्ट, मल्टीमीडिया प्रोग्रामर, ड्राइिंग टीचर आदि पोस्ट पर जाॅब्स के अवसर हैं।
  • Diploma in Digital Marketing- डिजिटल मार्केंटिंग में डिप्लोमा करने के बाद जाॅब्स की अपार संभावनाएं हैं। SEO एग्जीक्यूटिव/मैनेजर, SEM मैनेजर/एक्सपर्ट, सोशल मीडिया मैनेजर/एग्जीक्यूटिव, ई-कॉमर्स मैनेजर आदि पोस्ट पर जाॅब्स मिलती हैं। 

FAQs

12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स करने में कितना समय लगता है?

12वीं कला के बाद कई डिप्लोमा कोर्सेज हैं, जिन्हें पूरा करने में 6 माह से डेढ़ साल तक का समय लग जाता है।

12वीं कला के बाद क्या करें?

12वीं कला के बाद आप डिप्लोमा, डिग्री या अन्य सर्टिफिकेट कोर्सेज कर सकते हैं।

12वीं कला के बाद प्रमुख 5 डिप्लोमा कोर्सेज कौन से हैं?

Diploma in Fashion Designing, Diploma in Foreign Language, Diploma in Fine Arts, Diploma in Digital Marketing आदि प्रमुख कोर्सेज हैं।

क्या डिग्री और डिप्लोमा एक साथ कर सकते हैं?

रेगुलर माध्यम से डिग्री और डिप्लोमा कोर्स एक साथ नहीं कर सकते हैं।

क्या 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स करना अच्छा करियर विकल्प है?

समय और पैसों की बचत के साथ ही विभिन्न फील्ड में डिप्लोमा कोर्सेज करने वालों की डिमांड रहती है। इसलिए यह करियर के लिए अच्छा विकल्प माना जा रहा है।

उम्मीद है कि आपको ब्लाॅग 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स में 12वीं कला के बाद डिप्लोमा कोर्स कैसे करें के बारे जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश से इंटीग्रेटेड कोर्स करना चाहते हैं तो Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*