रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करके बनाएं सफल करियर

1 minute read

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। यह दसवीं के बाद 4 साल का होता हैं। रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में स्टूडेंट को डिजाइन, कंस्ट्रक्शन ऑपरेशन और उसे काम में लेना सिखाया जाता है। रोबोटिक्स का उद्देश्य ऐसी मशीनों और रोबोट को डिजाइन करना है, जो मनुष्यों की सहायता कर सके, इंसानों की जगह ले सकती हो और उनके काम आसान कर सके जैसे- Alexa। रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के बारे में सभी जानकारी जानने के लिए ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।

अवधिचार वर्ष
स्तर10वीं के बाद डिप्लोमा
टाइप 
डिप्लोमा 
योग्यता 10+2 या समकक्ष
भारत में रोबोटिक्स कंपनियां -Defense Robotics Tata
-Kuka Robotics
-HRSL
-ABB
जॉब प्रोफाइल्स-रोबोटिक्स इंजीनियर
-तकनीकी सहयोगी
-रोबोटिक्स प्रोग्रामर
-सुपरवाइजर/इंजीनियर
-रोबोटिक्स ट्रेनर-
-सेल्स एंड मार्केटिंग इंजीनियर

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा क्या है?

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। रोबोटिक्स, इंजीनियरिंग की वह ब्रांच है, जिसमें रोबोट की डिजाइनिंग, नए एप्लीकेशन की मेंटेनेंस, डेवलपमेंट और रिसर्च जैसे काम शामिल किए जाते हैं। वर्तमान समय में रोबोटिक्स तेजी से विकसित होने वाले प्रोफेशन में से एक बन चुका है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ अफोर्डेबल और उपयोगी चीजें बनाने में रोबोटिक्स इंजीनियरिंग अहम भूमिका निभाती है। रोबोट ऐसे सभी काम करने में सक्षम होते हैं, जो इंसान के लिए मुश्किल हो सकते हैं।

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा को क्यों चुनें?

यहाँ कुछ कारण दिए गए हैं जो छात्रों को यह समझने में मदद करेंगे कि रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा को क्यों चुनें:

  • रोबोटिक्स एक ऐसा क्षेत्र है, जो आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में इसके महत्व का पता लगाने में मदद करता है। 
  • यदि आपको रोबोट और मशीन बनाने का शौक है तो रोबोटिक्स इंजीनियरिंग आपके लिए आदर्श विकल्प है।
  • दुनिया भर में रोबोटों का उपयोग हो रहा है इसलिए इसमें अच्छी सैलरी पैकेज के साथ काम करने का मौका मिलता है।
  • रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में छात्रों को नई-नई रिसर्च करने का मौका मिलता है। रोबोटिक इंजीनियरिंग मूल रूप से इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस का संयोजन है।
  • आधुनिक युग के साथ रोबोटिक्स तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्षेत्र व्यापक है जिससे करियर के विकल्प भी बढ़ते जा रहे हैं।

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के लिए स्किल्स

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए कुछ स्किल्स का होना जरूरी हैं। उनमें से कुछ यहां दी गई हैं:

  • रोबोटिक्स इंजीनियर को गणित की अच्छी स्किल होनी चाहिए।
  • रोबोटिक्स इंजीनियर के पास टेक्निकल स्किल होनी आवश्यक है।
  • रोबोटिक्स में करियर के लिए लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषाओं जैसे C, C++, पायथन और जावा के ज्ञान की आवश्यकता होती है, रोबोटिक्स के लिए प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर या मोबाइल एप्लिकेशन विकसित करने के लिए प्रोग्रामिंग के बीच कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं, इसलिए आपको उसकी समझ होनी चाहिए।
  • रोबोटिक्स काफी हद तक तकनीकी काम है, लेकिन कुछ सॉफ्ट स्किल्स भी होनी चाहिए जैसे- टीम लीडिंग, कम्युनिकेशन स्किल्स, क्रिएटिव थिंकिंग आदि।

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा का सिलेबस

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए सिलेबस के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है। उनमें से कुछ यहां दी गई हैं:

  • रोबोटिक्स का परिचय 
  • मैकेनिकल डिजाइन 
  • फॉरवर्ड किनेमेटिक्स 
  • रिगिडबॉडी वेलोसिटी 
  • जैकोबीयन 
  • इनवर्स किनेमेटिक्स 
  • रिफंडेंट & पैरालल रोबोट  
  • न्यूमेरिकल मेथड्स 
  • ट्रा ˈजेक्‌टरि  कंट्रोल  
  • फोर्स कंट्रोल एंड हैप्टिक्स 
  • माइक्रो एंड नैनो-रोबोटिक्स 
  • मोबाइल रोबोट

आप AI Course Finder की मदद से भी अपनी रुचि के अनुसार कोर्सेज और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

विदेश में टॉप यूनिवर्सिटीज

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट यहां दी गई है-

Mega UniConnect, दुनिया का पहला और सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको मिल सकता है स्टडी अब्रॉड रेप्रेज़ेंटेटिव्स से बात करने का मौका। 

भारत में टॉप यूनिवर्सिटीज 

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटी कुछ इस प्रकार हैं:

  • पारुल यूनिवर्सिटी 
  • एल.जे. पॉलिटेक्निक
  • सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन
  • मुरुगप्पा पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी 
  • वीईएस पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी 
  • डीएवी यूनिवर्सिटी
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी
  • राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी
  • वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट – WCTM
  • मोतीचंद लेंगड़े भारतेश पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी
  • सीएसआई पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी

योग्यता

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

  • छात्रों ने विज्ञान (जीव विज्ञान, गणित और रसायन विज्ञान) विषयों के साथ 10 + 2 की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट स्कोर जैसे: IELTS, TOEFL के अंक आवश्यक हैं।

क्या आपको IELTS और TOEFL की तैयारी में मदद और एक उचित मार्गदर्शन चाहिए, तो आज ही Leverage Live पर रजिस्टर करें और अपने टेस्ट में उमदा प्रर्दशन करें।

भारतीय यूनिवर्सिटीज के लिए आवेदन प्रक्रिया

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

विदेश में पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Edu कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

  • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट 
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • SOP 
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
  • बैंक विवरण 

आप Leverage Finance की मदद से विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार एजुकेशन लोन भी पा सकते हैं।

करियर स्कोप

रोबोटिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद ग्रेजुएशन, मास्टर्स और पीएचडी भी कर सकते हैं या फिर टॉप कंपनियों में नौकरी भी कर सकते हैं। कुछ टॉप कंपनीज की लिस्ट इस प्रकार हैं:

  • Tata 
  • ISRO
  • Google
  • iRobot
  • DRDO
  • NVIDIA
  • DiFACTO Robotics and Automation
  • BHEL
  • NASA
  • Tech Mahindra Limited
  • Kuka Robotics

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए कुछ जॉब प्रोफाइल नीचे दी गई हैं:

  • रोबोटिक्स प्रोग्रामर
  • रोबोटिक्स सिस्टम इंजीनियर
  • रोबोटिक्स डेवलपर
  • रोबोटिक्स सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • रोबोट डिजाइन इंजीनियर
  • रोबोटिक्स टेस्ट इंजीनियर

अनुभव और कंपनी के आधार पर रोबोटिक्स इंजीनियर का औसत वेतन INR 7-8 लाख प्रति वर्ष है। यह आपके कौशल के आधार पर बढ़ भी सकता है।

FAQs

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कितने साल का होता है?

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा चार साल का होता है।

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा क्या है?

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। रोबोटिक्स, इंजीनियरिंग की वह शाखा है, जिसमें रोबोट की डिजाइनिंग, नए एप्लीकेशन की मेंटेनेंस, डेवलपमेंट और रिसर्च जैसे काम शामिल किए जाते हैं।

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए कुछ जॉब प्रोफाइल्स क्या हैं?

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के लिए कुछ जॉब प्रोफाइल्स नीचे दी गई हैं:
1. रोबोटिक्स प्रोग्रामर
2. रोबोटिक्स सिस्टम इंजीनियर
3. रोबोटिक्स डेवलपर
4. रोबोटिक्स सॉफ्टवेयर इंजीनियर
5. रोबोट डिजाइन इंजीनियर
6. रोबोटिक्स टेस्ट इंजीनियर

उम्मीद है, रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा इसके बारे में आपको पता चल गया होगा। यदि आप रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा विदेश में करना चाहते हैं तो Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*