बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कैसे करें?

1 minute read

खेल, एक ऐसा शब्द जो हमें उन रोमांचक स्कूल के दिनों की यादों में ले जाता है जहाँ हम सभी घंटी बजने का इंतज़ार करते थे, ताकि हम खेल की अवधि का आनंद ले सकें! आपने अपने स्कूली जीवन में अलग-अलग खेल खेले होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप खेलों में भी अपना करियर बना सकते हैं? पिछले एक दशक में उद्योग के अविश्वसनीय विकास ने असंख्य अवसरों और आगे बढ़ने के लिए कोर्सेज की एक विस्तृत श्रृंखला को जन्म दिया है। उन्हीं में से एक कोर्स बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट हैं। बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग को पढ़ें। 

कोर्सबीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट
परीक्षा का प्रकारसेमेस्टर सिस्टम
योग्यताकिसी भी स्ट्रीम से 10+2
टॉप रिक्रूटिंग एरियाजकॉलेज और यूनिवर्सिटी, गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन, स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी, स्पोर्ट्स मर्चेंडाइज मैन्युफैक्चर, स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर्स, इवेंट मैनेजमेंट फर्म
टॉप जॉब प्रोफाइलHR मैनेजर, इवेंट मैनेजर, फाइनेंस मैनेजर, PR मैनेजर, बिज़नस ऑपरेशन मैनेजर, सेल्स मैनेजर, इवेंट मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, स्पोर्ट्स मार्केटिंग मैनेजर

बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट क्या है? 

बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट 3 साल का एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। यह कोर्स ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी विभिन्न संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाता है। बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट मूल रूप से खेल उद्योग में मैनेजमेंट और बिजनेस के सिद्धांतों को लागू करने पर केंद्रित है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए बनाया गया है जो स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के क्षेत्र में मैनेजमेंट ओरिएंटेड डिग्री चाहते हैं। यह कोर्स छात्रों को संगठन और कम्युनिकेशन टूल प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो खेल आयोजनों, टीमों, संघों और खेल क्लबों के मैनेजमेंट के लिए आवश्यक हैं। 

बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट क्यों करें? 

बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट को आपको क्यों चुनना चाहिए यह जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ें-

  • यह कोर्स उन छात्रों के लिए उपयुक्त है जो खेलकूद में अच्छे हैं और खेल प्रशासन के क्षेत्र के बारे में अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए एक आदर्श विकल्प साबित होता है।
  • बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स को खेल उद्योग, कॉलेज/विश्वविद्यालय, खेल प्रबंधन MNCs, खेल, मीडिया और मार्केटिंग आदि जैसे क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलता है।
  • इस कोर्स के पूरा होने के बाद, छात्र एचआर जैसे विविध प्रोफाइल की विभिन्न नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं या मैनेजर, इवेंट मैनेजर, डायरेक्टर, इवेंट मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, प्रोग्राम मैनेजर, ऑपरेशंस कोऑर्डिनेटर आदि बन सकते हैं।
  • स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स में बीबीए को दिया जाने वाला औसत वेतन INR 2-6 लाख तक होता है (औसत वेतन अनुभव और कौशल पर निर्भर करता है)।

स्किल्स

बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में डिग्री के साथ कुछ स्किल्स का होना भी जरूरी है जिनमें से कुछ स्किल्स नीचे दी गई हैं-

सिलेबस

बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट का सामान्य सिलेबस नीचे दिया गया है-

सेमेस्टर Iसेमेस्टर II
इंग्लिश Iइंग्लिश II
लैंग्वेज Iलैंग्वेज II
मैनेजमेंट प्रोसेसऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशनमार्केटिंग मैनेजमेंट
फाइनेंशियल अकाउंटिंगइकोनॉमिक्स फॉर एग्जीक्यूटिव
एनवायरमेंटल स्टडीजह्यूमन राइट 
सेमेस्टर IIIसेमेस्टर IV
सर्विसेज के लिए एडवरटाइजिंग मैनेजमेंटह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
लीडरशिप प्रिंसिपल्स इन स्पोर्ट्सस्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स & टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट
फंडामेंटल ऑफ स्पोर्ट्स एंड न्यू एड डायनेमिकस्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट मार्केटिंग
मैनेजमेंट ऑफ़ स्पोर्ट्स, लीग एंड टीमPC सॉफ्टवेयर (MS Office) थ्योरी
पोर्ट फैसिलिटी प्लानिंग & मैनेजमेंटPC सॉफ्टवेयर (MS Office) प्रैक्टिकल
कम्युनिकेशन स्किल Iस्पोर्ट्स फाइंडिंग एंड फाइनेंसियल मैनेजमेंट
रिटेल एनवायरमेंटकम्युनिकेशन स्किल II
सेमेस्टर Vसेमेस्टर VI
स्पोर्ट्स मीडिया, ब्रॉडकास्टिंग & जनरलिज्मएंटरप्रेन्योरशिप & प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजमेंटग्लोबल स्पोर्ट्स टूरिज्म 
ब्रांड मैनेजमेंटस्पोर्ट्स मेडिसिन & न्यूट्रिशन
PR, स्पॉन्सरशिप & एडवरटाइजिंग इन स्पोर्टसाइकोलॉजी इन स्पोर्ट्स
स्पोर्ट लॉ & रिस्क मैनेजमेंटस्पोर्ट्स ट्रेनिंग & टैटिक्स

आप AI Course Finder की मदद से भी अपने इंटरेस्ट के अनुसार अपनी पसंद के कोर्सेज का चयन कर सकते हैं।

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पेशकश करने वाली कुछ टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

क्या आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं? तो Leverage Edu लाया है Mega UniConnect, दुनिया का पहला और सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको मिल सकता है स्टडी अब्रॉड रीप्रेज़ेंटेटिव्स से बात करने का मौका। 

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पेशकश करने वाली कुछ टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • नेशनल एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट
  • क्राइस्ट कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट
  • वेबलॉर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट
  • इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (IISM)
  • मौलाना अब्दुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी

योग्यता 

आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने से पहले, विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के माध्यम से जाना महत्वपूर्ण है। यहां बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के लिए सामान्य पात्रता मानदंड दिए गए हैं, जिसके बाद अधिकांश प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय हैं:

  • जो छात्र स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में बीबीए करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • कक्षा 12 में न्यूनतम आवश्यक अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।
  • एक वैलिड TOEFL, IELTS, GRE अंक।

नोट : ये सामान्य योग्यता शर्तें हैं जिन्हें आवेदक द्वारा पूरा किया जाना चाहिए। देश और विश्वविद्यालय के अनुसार अतिरिक्त आवश्यकताएं भिन्न हो सकती हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं 

बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए कुछ यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करती है जिनमें से कुछ हैं-

  • CAT
  • CMAT
  • UPESMET
  • MAT
  • SNAP
  • XAT
  • NMAT by GMAC

बुक्स

बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के लिए कुछ बुक्स नीचे दी गई हैं-

करियर स्कोप

बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स के लिए अवसरों की एक विस्तृत श्रृंखला है। शैक्षिक संस्थानों, खेल, मीडिया और विज्ञापन कंपनियों, रिटेल कंपनियों और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनियों आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में असंख्य नौकरियां मौजूद हैं। स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में बीबीए पूरा करने पर एक व्यक्ति निम्नलिखित प्रोफाइल में काम कर सकता है-

  • स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर
  • मैनेजमेंट ट्रेनिंग
  • स्पोर्ट्स न्यूट्रीशनिस्ट
  • प्रोक्योरमेंट मैनेजर
  • स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट मैनेजर
  • सेल्स मैनेजर
  • इवेंट मैनेजर
  • फाइनेंस मैनेजर
  • PR मैनेजर

टॉप रिक्रूटर्स

  • Nike
  • Reebok
  • Adidas
  • NFL
  • NBA
  • MLB
  • LPGA
  • NASL
  • NAIA
  • IISM
  • Educational Institutions

सैलरी

बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रोफेशनल को दिया जाने वाला औसत वेतन INR 2-6 लाख तक होता है। यह औसत वेतन उम्मीदवार के अनुभव और कौशल पर निर्भर करता है। 

FAQs

मैं बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के बाद क्या कर सकता हूं?

स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में बीबीए पूरा करने पर एक व्यक्ति निम्नलिखित प्रोफाइल में काम कर सकता है:

1. स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर
2. मैनेजमेंट ट्रेनिंग
3. स्पोर्ट्स न्यूट्रीशनिस्ट
4. प्रोक्योरमेंट मैनेजर
5. स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट मैनेजर
6. सेल्स मैनेजर
7. इवेंट मैनेजर
8. फाइनेंस मैनेजर
9. PR मैनेजर

भारत में खेल प्रबंधन में बीबीए का वेतन क्या है?

बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रोफेशनल को दिया जाने वाला औसत वेतन INR 2-6 लाख तक होता है। यह औसत वेतन उम्मीदवार के अनुभव और कौशल पर निर्भर करता है।

बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कोर्स कितने साल का होता है?

बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कोर्स 3 साल का होता है।

उम्मीद है, इस ब्लॉग में बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कोर्स के बारे में सभी जानकारियां मिल गई होंगी। यदि आप विदेश में बीबीए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट करना चाहते हैं तो 1800572000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*