Today School Assembly News Headlines in Hindi 4 June 2025: स्कूल असेंबली के लिए 4 जून की समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi 4 June 2025

Today School Assembly News Headlines in Hindi 4 June 2025: हर सुबह स्कूल असेंबली एक नई शुरुआत का मौका देती है। यह सिर्फ एक रूटीन नहीं, बल्कि वह समय होता है जब छात्र देश-दुनिया की ताज़ा खबरों से जुड़ते हैं और कुछ नया सीखते हैं। 

अगर आप 4 जून 2025 के लिए Today School Assembly News Headlines in Hindi ढूंढ रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं। यहां आपको आज की प्रमुख खबरों की झलक मिलेगी, जो राजनीति, खेल, मौसम, विज्ञान, पर्यावरण और शिक्षा जैसे अहम विषयों से जुड़ी हैं। तो आइए, Today School Assembly News Headlines in Hindi 4 June 2025 के साथ अपने दिन की शुरुआत जानकारी और जागरूकता के साथ करें।

आज की समाचार सुर्खियां (Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly)

  1. पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार 4 जून को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
  2. पंजाब किंग्स को फाइनल मैच में 6 रन से हराकर IPL 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने नाम किया। 
  3. ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस ने आज दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
  4. जल संचय, जन भागीदारी अभियान में मध्य प्रदेश के खंडवा जिले ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया। 
  5. अयोध्या में श्री राम मंदिर की पहली मंजिल पर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का पवित्र अनुष्ठान शुरू हुआ। 
  6. पीएम मोदी 6 जून को कटरा से बहुप्रतीक्षित कटरा-श्रीनगर रेल लिंक का उद्घाटन करेंगे।
  7. राष्ट्रपति ने लद्दाख सिविल सेवा विकेंद्रीकरण और भर्ती-संशोधन विनियमन 2025 को मंजूरी दी। 
  8. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने तीन दिवसीय शहरी अड्डा 2025 सम्मेलन का उद्घाटन किया। 
  9. पिछले वर्ष की तुलना में 9.21 लाख हेक्टेयर अधिक ग्रीष्मकालीन फसल की बुवाई हुई। 
  10. अमेरिका ने सीरिया से अपने क़रीब 500 सैनिकों को वापस बुलाया। 
  11. 4 जून को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय निर्दोष बाल पीड़ित दिवस, बच्चों पर हिंसा और अत्याचार के खिलाफ जागरूकता का प्रतीक
  12. पंजाब पुलिस ने ISI से जुड़े जासूस गगनदीप सिंह को तारणतारन से गिरफ्तार किया

टॉप 10 स्कूल असेंबली समाचार (Top 10 News Headlines for School Assembly in Hindi)

  1. ब्रिक्स बैठक में भारत ने दोहराई डिजिटल समावेश की प्रतिबद्धता, आधार और UPI को बताया वैश्विक मॉडल
  2. असम में बाढ़ से हालात गंभीर, 22 जिलों में 5 लाख से ज्यादा प्रभावित, PM मोदी ने दिया पूर्ण सहयोग का भरोसा
  3. TRAI ने डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग मसौदे पर सुझाव देने की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब 9 जून तक भेज सकते हैं टिप्पणियां
  4. एनसीईआरटी की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख से ज्यादा नकली किताबें जब्त, 29 एफआईआर दर्ज
  5. CBI की बड़ी कार्रवाई में आईआरएस अफसर के ठिकानों से सवा करोड़ की संपत्ति जब्त, 3.5 किलो सोना और 1 करोड़ नकद बरामद
  6. ग्रीष्मकालीन फसलों की बोआई में 9.21 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी, धान, दालें और तिलहन में सबसे ज्यादा तेजी
  7. एनसीसी में होगा बड़ा विस्तार, तीन लाख नए कैडेट जोड़ने की घोषणा
  8. पूर्वोत्तर में कॉर्पोरेट शिक्षा को बढ़ावा, आईआईसीए खोलेगा पहला क्षेत्रीय परिसर
  9. राजकुमार राव की एक्शन फिल्म ‘मालिक’ का टीजर रिलीज, धमाकेदार अंदाज में नजर आए एक्टर
  10. RBSE 10वीं उत्तर पुस्तिका पुनः जांच के लिए 4 से 7 जून तक देरी पर लगेगा अतिरिक्त शुल्क

टॉप 5 स्कूल असेंबली समाचार (Top 5 News Headlines for School Assembly in Hindi)

  1. सिक्किम में भूस्खलन और बाढ़ के बीच वायुसेना ने शुरू किया राहत अभियान, चाटेन से पहले बैच को किया रेस्क्यू
  2. नई दिल्ली में राजस्व खुफिया निदेशालय के नए मुख्यालय का उद्घाटन, निर्मला सीतारमण ने कहा आर्थिक सुरक्षा का मजबूत प्रहरी है DRI
  3. जर्मनी की पूर्व विदेश मंत्री अन्नालेना बैरबॉक बनीं संयुक्त राष्ट्र महासभा की नई अध्यक्ष, 193 में से 167 वोट से जीती जीत
  4. भारत से आए बुद्ध के पवित्र अवशेषों के वियतनाम दौरे पर 1.78 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, सांस्कृतिक एकता और शांति का प्रतीक बना कार्यक्रम
  5. इटली के माउंट एटना ज्वालामुखी में भयंकर विस्फोट, राख और धुएं से सिसिली का आसमान ढका, पर्यटकों में मची दहशत; सरकार ने कहा, लावा प्रवाह नियंत्रण क्षेत्र में, जनता के लिए खतरा नहीं

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा और नौकरी की समाचार सुर्खियां (Today’s Education & Job News Headlines in Hindi for School Assembly)

  1. ओडिशा मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, 8 जून को होगी परीक्षा
  2. ABVMU UP CPET 2025 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 4 जून, परीक्षा 18 जून को होगी
  3. UP GNM एंट्रेंस टेस्ट 2025 की परीक्षा 11 जून को होगी
  4. RRB रेलवे जूनियर इंजीनियर (JE) रिक्रूटमेंट 2024 स्टेज II सेकंड शिफ्ट परीक्षा 4 जून 2025 को होगी
  5. SCI जूनियर कोर्ट असिस्टेंट भर्ती 2025 का स्किल टेस्ट 4 जून को होगा
  6. CIPET एडमिशन 2025 के लिए एडमिट कार्ड 4 जून से उपलब्ध, परीक्षा 8 जून को होगी

यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए आज के सुविचार (Thought of the Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly Sports News Headlines in Hindi)

  1. PKL के सुपरस्टार प्रदीप नरवाल ने किया संन्यास का ऐलान, बोले- नीलामी में नहीं बिकने के बाद लिया फैसला
  2. नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को बेंगलुरु में, ऑपरेशन सिंदूर के चलते टली थी पहले तय तारीख
  3. इंडोनेशिया ओपन 2025: पीवी सिंधु ने नोजोमी ओकुहारा को हराकर दूसरे दौर में किया प्रवेश, लक्षण्या पहले राउंड में बाहर
  4. क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2: नीदरलैंड्स vs नेपाल मुकाबला आज 4 जून को डंडी के फोर्टहिल में होगा
  5. 4 जून को ICC वर्ल्ड टेस्ट फाइनल वार्म-अप मैच में दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे की भिड़ंत, दिन 2 में रोमांच जारी

यह भी पढ़ें – 4 जून का इतिहास

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

“पर्यावरण को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हर मानव की होनी चाहिए, क्योंकि इसी पर हमारा जीवन निर्भर है।”

संबंधित आर्टिकल

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi 4 June 2025 का यह लेख पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य स्कूल असेंबली न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*