Today’s Current Affairs in Hindi | 4 June 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 4 June 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 4 जून 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज आक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस है 

IPL 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नाम किया 

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 का खिताब जीत लिया है। RCB ने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में छह रन से हरा दिया। बता दें कि RCB की टीम IPL की आठवीं चैंपियन टीम है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह आज 13वीं पेंशन अदालत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे

  • पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग, कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार 4 जून को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में “पारिवारिक पेंशन” विषय पर 13वीं पेंशन अदालत का आयोजन करेगा। 
  • बता दें कि 19 विभागों तथा मंत्रालयों के पारिवारिक पेंशन मामलों से संबंधित 415 शिकायतों को निवारण के लिए अदालत में सुनवाई की जानी प्रस्तावित है। इसका उद्देश्य पुरानी और लंबे समय से लंबित शिकायतों का समाधान करना है। 

भारत आज अंतरराष्ट्रीय मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच में एशियाई प्रतिद्वंद्वी थाईलैंड का सामना करेगा

  • फुटबॉल में फीफा के अंतरराष्ट्रीय मैत्रीपूर्ण मुकाबले में बुधवार 4 जून को भारत का सामना थाईलैंड से होगा। यह मुकाबला आज शाम थाईलैंड में पाथुम थानी के थम्मासात स्टेडियम में होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे से खेला जाएगा।

नीरज चोपड़ा क्लासिक प्रतियोगिता अब 5 जुलाई को बेंगलुरु में होगी आयोजित

  • नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन 5 जुलाई को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में होगा। पूर्व में इसे 24 मई को आयोजित किया जाना था। 
  • यह भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय भाला फेंक प्रतियोगिता है और इसकी अगुवाई भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा कर रहे हैं।

अयोध्या में अब राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा का पवित्र-अनुष्ठान शुरू हुआ 

  • अयोध्या में श्री राम मंदिर की पहली मंजिल पर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का पवित्र अनुष्ठान मंगलवार 3 जून से शुरू हो गया है। तीन दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन 5 जून को प्राण प्रतिष्ठा के साथ होगा।

मंगोलिया के पीएम लुवसन्नामस्रेन ओयुन-एर्डीन ने इस्तीफा दिया

  • मंगोलिया के प्रधानमंत्री लुवसन्नामस्रेन ओयुन-एर्डीन (Luvsannamsrain Oyun-Erdene) ने मंगलवार 3 जून को संसद में विश्वास मत हारने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 
  • यह फैसला राष्ट्रव्यापी भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के कई हफ्तों बाद लिया गया है। ओयुन-एर्डीन चार वर्ष से अधिक समय से प्रधानमंत्री पद पर थे।

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की अध्यक्ष चुनी गईं जर्मनी की पूर्व विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक

  • जर्मनी की पूर्व विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक (Annalena Baerbock) संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की अगली अध्‍यक्ष निर्वाचित हुई हैं। 
  • वे इस पद पर आसीन होने वाली पश्चिमी यूरोपीय समूह की पहली और महासभा का नेतृत्‍व करने वाली पांचवी महिला होंगी। बताना चाहेंगे महासभा में अध्‍यक्ष के पद पर विश्व निकाय के पांच क्षेत्रीय समूहों के नेता ही निर्वाचित होते हैं।

पीएम मोदी 6 जून को कटरा से बहुप्रतीक्षित कटरा-श्रीनगर रेल लिंक का उद्घाटन करेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को कटरा से बहुप्रतीक्षित कटरा-श्रीनगर रेल लिंक का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल-चिनाब रेल पुल का लोकार्पण भी करेंगे।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री रियासी जिले में पहले केबल स्टे रेलवे ब्रिज-अंजी खाद ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे

राष्ट्रपति ने लद्दाख सिविल सेवा विकेंद्रीकरण और भर्ती-संशोधन विनियमन 2025 को मंजूरी दी

  • राष्ट्रपति ने लद्दाख सिविल सेवा विकेंद्रीकरण और भर्ती-संशोधन विनियमन 2025 को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पद पर नियुक्ति के उद्देश्य से मूल निवास प्रमाण पत्र प्रदान करने के नियम बनाए गए हैं।

अमेरिका ने सीरिया से अपने क़रीब 500 सैनिकों को वापस बुलाया, मीडिया रिपोर्ट्स 

  • अमेरिका ने असद शासन के पतन के साथ ही पश्चिम एशिया की अपनी नीति में बदलाव करते हुए सीरिया से अपने करीब पांच सौ सैनिक वापस बुला लिए हैं। अमरीकी सैनिकों ने सीरिया में अपने तीन अड्डे पूरी तरह से खाली कर दिए हैं।

4 जून 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. तीन दिवसीय शहरी अड्डा 2025 सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है?

(A) धर्मेंद्र प्रधान 
(B) पीयूष गोयल 
(C) डॉ. जितेंद्र सिंह 
(D) डॉ. मनसुख मांडविया
उत्तर- डॉ. मनसुख मांडविया

2. कॉर्पोरेट प्रबंधन और विकास को बढ़ावा देते हुए IICA पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में पहला क्षेत्रीय परिसर खोलेगा?

(A) मणिपुर 
(B) असम 
(C) मेघालय 
(D) नागालैंड 
उत्तर- मेघालय 

3. नॉर्वे के महामहिम क्राउन प्रिंस हाकोन ने केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ कहां नॉर-शिपिंग में ‘भारत मंडप’ का उद्घाटन किया है?

(A) मनीला 
(B) दोदोमा 
(C) ओस्लो
(D) मैड्रिड 
उत्तर- ओस्लो

4. भारत का पहला ध्रुवीय अनुसंधान पोत (PRV) बनाने के लिए GRSE ने किस विदेशी कंपनी के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) बोइंग 
(B) कोंग्सबर्ग
(C) डसॉल्ट एविएशन
(D) लॉकहीड मार्टिन कॉर्पोरेशन
उत्तर- कोंग्सबर्ग

5. नीति आयोग ने सेतु आयोग के सहयोग से कहां एक दिवसीय “राज्य सहायता मिशन” क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया?

(A) मुंबई 
(B) नई दिल्ली  
(C) चंडीगढ़ 
(D) देहरादून 
उत्तर- देहरादून 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*