बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन क्या है और कैसे करें?

1 minute read
बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन

बीबीए एक उच्च स्तर का बिज़नेस सम्बंधित कोर्स है। इस कोर्स का उद्देश्य व्यापार जगत से संबंधित काम्प्लेक्स कॉन्सेप्ट्स जैसे अर्थशास्त्र, फाइनेंस, ऑपरेशन, अकाउंट आदि के बारे में ज्ञान प्रदान करना है। इस कोर्स के तहत कई विशेषज्ञताएं उपलब्ध हैं, जिन्हें आप चुन सकते हैं और अपने करियर ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं। उन्हीं स्पेशलाइजेशंस में से एक बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन है। बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस ब्लॉग को पढ़ें।

कोर्सबीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन
अवधि3 साल
एडमिशन-मेरिट आधारित
-प्रवेश परीक्षा
योग्यताकिसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 50% अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में 10 + 2 किया हो
टॉप रिक्रूटिंग कंपनीजBajaj, Capital, Aricent, Dell, Accenture, Aon Hewitt, Geometric Software, HCL Technologies, Infosys, Syntel & Wipro, L&T, IBM, Genpact

बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन क्या है? 

बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन एक 3 साल का फुल टाइम अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स में कंप्यूटर एप्लीकेशन का गहन ज्ञान प्रदान किया जाता है ताकि छात्रों को आईटी क्षेत्र में जाने में सुविधा प्राप्त हो सके। 

बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन क्यों करें? 

बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन क्यों करें जानने के लिए नीचे दिये गए पॉइंट्स को पढ़ें-

  • बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स करने के बाद आप आप सरकारी क्षेत्र और आईटी इंडस्ट्री में जॉब कर सकते हैं।
  • बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स से आपको बहुत सारी टेक्निकल और कॉर्पोरेट एक्टिविटीज सीखने को मिलती हैं।
  • BBA कोर्स करने के बाद आपके पास ऐसी काबिलियत आ जाती है जिससे की आप आने वाले समय में आप आसानी से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
  • अगर आपको बीबीए के बाद एमबीए करना है तो यह आपके लिए फ़ायदेमंद होता है उसके बाद आपको कई बेहतरीन क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलते हैं।

स्किल्स

बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए कुछ स्किल्स नीचे दी गई हैं-

  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • डिसीजन मेकिंग स्किल्स
  • टीम वर्क
  • सॉफ्टवेयर नॉलेज 
  • टेक्निकल स्किल्स
  • मैथमेटिक्स स्किल्स
  • मैनेजमेंट स्किल्स
  • लीडरशिप स्किल्स
  • एनालिटिकल स्किल्स

सिलेबस

बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन में शामिल प्रमुख विषय नीचे दिए गए हैं-

  • बिजनेस कम्युनिकेशन
  • ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर 
  • प्रिंसिपल्स ऑफ़ मैनेजमेंट 
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन इन स्टैटिसटिक्स 
  • प्रोग्रामिंग प्रिंसिपल्स एंड एल्गोरिथम्स
  • ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग यूजिंग Using C 
  • मॉडर्न ऑपरेटिंग इन्वायरमेंट & MS Office
  • डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम 
  • फाइनेंशियल अकाउंटिंग
  • ई-कॉमर्स कांसेप्ट 
  • बिजनेस मैथमेटिक्स 
  • कंप्यूटर नेटवर्किंग 
  • डाटा स्ट्रक्चर यूजिंग C
  • प्रोग्रामिंग इन विजुअल बेसिक 
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग 
  • एंटरप्राइज रिसोर्स प्लैनिंग 
  • ऑपरेटिंग सिस्टम कॉन्सेप्ट्स
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट 
  • रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
  • ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग यूजिंग C++ आदि। 

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

यदि आप विदेश से एमबीए करने की योजना बना रहे हैं , तो यह जानना काफी दिलचस्प है कि कंप्यूटर ऐप्लिकेशन्स के क्षेत्र में करियर के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त संस्थानों की सूची यहां दी गई है-

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए शीर्ष विश्वविद्यालय हैं-

  • केआईआईटी, भुवनेश्वर
  • कोंगुनाडू आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, कोयम्बटूर
  • सीएमएस कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स, कोयंबटूर
  • आरसीएएस, कोयम्बटूर
  • पेरियार विश्वविद्यालय, सलेम
  • मुथायम्मल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस, नमक्कल
  • ब्लिट्ज इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स – बीआईसीए, वाराणसी
  • श्री शक्तिकैलाश विमेन कॉलेज, सलेम

योग्यता 

बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए सामान्य योग्यता नीचे दी गई है-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 50% अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में 10 + 2 किया हो। 
  • उम्मीदवारों को कक्षा 12 में 50%- 60% का न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे।
  • बीबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी स्तर की प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। बीबीए कोर्स के लिए कुछ कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए CAT एग्जाम की आवश्यता होती है, तो कुछ कॉलेजों में मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन लिया जाता है।
  • विदेश में बीबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर अंग्रेज़ी भाषा में कुशलता के रुप में होना आवश्यक है।
  • विदेश में बीबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास एक अच्छा GRE स्कोर होना चाहिए। कुछ यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करती है।

आवेदन प्रक्रिया

विदेश में कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

प्रवेश परीक्षाएं

बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए कुछ प्रवेश परीक्षाएं हैं-

  • IPU CET
  • SITEEE
  • SET
  • AIMA UGAT
  • SAT
  • GRE 

बुक्स

बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए कुछ बुक्स हैं-

करियर स्कोप

इस कोर्स को करने के बाद आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डिजाइनर, सिस्टम प्रोग्रामर, नेटवर्क एनालिस्ट, टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर, टेस्ट इंजीनियर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, क्वालिटी एश्योरेंस ऑफिसर, सेल्स एग्जीक्यूटिव इन पदों पर काम कर सकते हैं। या यदि आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो MBA, MCA, PGDM, PGDCM आदि कोर्स कर सकते हैं। 

एंप्लॉयमेंट एरियाज़

  • बैंकिंग सेक्टर
  • सेंट्रल सर्विसेज
  • डिफेंस सर्विसेज
  • एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन
  • IT इंडस्ट्री

टॉप रिक्रूटर्स

  • Bajaj
  • Capital
  • Aricent
  • Dell
  • Accenture
  • Aon Hewitt
  • Geometric Software
  • HCL Technologies
  • Infosys
  • Syntel & Wipro
  • L&T
  • IBM
  • Genpact

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

Payscale के अनुसार जॉब प्रोफाइल्स और अनुमानित सालाना सैलरी दी गई है-

जॉब प्रोफाइलअनुमानित सालाना सैलरी (INR)
बिजनेस एनालिस्ट, IT3.07-10 लाख
अकाउंट एग्जीक्यूटिव1.15-3.49 लाख
टेस्ट एनालिस्ट7.15-10 लाख
टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर3.67-10 लाख

FAQs

बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन ग्रेजुएट्स को किन क्षेत्रों में काम करने का अवसर प्राप्त होता है?

बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन ग्रेजुएट्स बैंकिंग सेक्टर, सेंट्रल सर्विसेज, डिफेंस सर्विसेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन, IT इंडस्ट्री आदि में काम कर सकते हैं।

बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन क्या है?

बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन एक 3 साल का फुल टाइम अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स में कंप्यूटर एप्लीकेशन का गहन ज्ञान प्रदान किया जाता है ताकि छात्रों को आईटी क्षेत्र में जाने में सुविधा प्राप्त हो सके।

बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स कितने साल का होता है?

बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स 3 साल का होता है।

उम्मीद है आपको बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से बीबीए कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*