इंटरनेशनल मार्केटिंग में करियर क्यों बनाएं?

2 minute read

मार्केटिंग लंबे समय से आधुनिक उद्योगों की रीढ़ रहा है और यह लोगों को किसी ऑर्गेनाइजेशन के प्रोडक्ट ऑफरिंग्स और इसके वर्क फिलॉसफी के साथ-साथ मार्केट में प्रतिष्ठा बनाने के बारे में सूचित करने में एक अनिवार्य भूमिका निभाता है। हालाँकि, इंटरनेशनल मार्केटिंग ‘ब्रांड’ की भावना को विकसित करके, अन्य ब्रांडों और सितारों के साथ मार्केटिंग सहयोग और दुनिया भर में एक एवर्लास्टिंग उपस्थिति का निर्माण करके इसे आगे बढ़ाता है। Mercedes Benz, Tata, Amul and Goldman Sachs जैसी कंपनियां पिछले एक दशक में भारतीय बाजार और विदेशों में अपने संबंधित प्रोडक्ट्स के लिए ऐसा करने में कामयाब रही हैं। इसलिए, यदि आप सोच रहे हैं कि इंटरनेशनल मार्केटिंग का क्या अर्थ है तो इसका सीधा सा अर्थ है ई-कॉमर्स मार्केटिंग, डिजिटल और सर्विस मार्केटिंग के और एडवरटाइजमेंट के माध्यम से कई देशों में या दूसरों के बीच में बिजनेस को बढ़ावा देना। इस ब्लॉग में इंटरनेशनल मार्केटिंग के बारे सभी जानकारियां दी गई है। 

इंटरनेशनल मार्केटिंग क्या है? 

इंटरनेशनल मार्केटिंग राष्ट्रीय सीमाओं के पार रहने वाले विभिन्न लोगों की विभिन्न आवश्यकताओं और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मार्केटिंग प्रिंसिपल्स के लिए एप्लीकेशन है। इसे ग्लोबल मार्केटिंग, ग्लोबल स्ट्रैटेजी या वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के रूप में भी जाना जाता है। यह विभिन्न लक्षित ग्राहकों की संस्कृति, परंपराओं, मूल्यों और अपेक्षाओं को समझने और बेहतर बाजार पहुंच और बिक्री के लिए प्रोडक्ट्स/सर्विसेज को उनकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए तैयार करने की प्रक्रिया है। इंटरनेशनल मार्केटिंग उन गतिविधियों को संदर्भित करता है जो विदेशी ऑर्गेनाइजेशन अपने प्रोडक्ट्स, सर्विसेज या ब्रांडों को बढ़ावा देने के लिए अन्य देशों में करते हैं। इंटरनेशनल मार्केट रिसर्च के लिए, व्यापक समय, बजट और ह्यूमन रिसोर्सेज की आवश्यकता होती है।

इंटरनेशनल मार्केटिंग में करियर क्यों बनाएं?

इंटरनेशनल मार्केटिंग में करियर आपको क्यों बनाना चाहिए यही सोच रहे हैं? यदि हाँ तो नीचे दिए पॉइंट्स आपके लिए हैं-

  • इंटरनेशनल मार्केटिंग में रिसर्च करने को बहुत मिलता है क्योंकि एक इंटरनेशनल मार्केटिंग एंटरप्राइज शुरू करने से पहले आपको देश की पॉलीटिकल स्टेबिलिटी, देश की इकोनॉमिक स्टेबिलिटी, देश की सोशल स्टेबिलिटी आदि के बारे में ज़रूरी है। 
  • इंटरनेशनल मार्केटिंग कोर्स में करियर बनाने के लिए मौजूदा लॉ, भाषा बाधा, स्थानीय संस्कृति और परंपराएं, मुकाबला आदि के बारे में जानकारी एकत्र करना सिखाया जाता है जोकि इसके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। 
  • इंटरनेशनल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आप अच्छे सैलरी पैकज के साथ मार्केटिंग रिसर्चर, इंटरनेशनल ब्रांड मैनेजर, नॉनप्रॉफिट मार्केटिंग मैनेजर, रिटेल मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजमेंट एनालिस्ट, इंटरनेशनल प्रोमोशन एंड सेल्स एडवाइजर आदि और भी कई जॉब ऑप्शन्स में से चुनने का मौका पाते हैं। 
  • इसमें आपको ग्लोबली काम करने का मौका भी मिल सकता है। 

स्किल्स

इंटरनेशनल मार्केटिंग के लिए कुछ स्किल्स जरूरी हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • कम्युनिकेशन
  • क्रिएटिविटी
  • मैनेजमेंट
  • एनालिटिक्स
  • क्रॉस कल्चर कम्युनिकेशन
  • रिसर्च
  • कॉमेंटेटर एनालिसिस
  • सॉफ्ट स्किल्स
  • स्ट्रैटेजिक थिंकिंग

टॉप कोर्सेज

इंटरनेशनल मार्केटिंग के कुछ टॉप कोर्सेज इस प्रकार हैं:

  • MSc International Marketing
  • MSc International Fashion Marketing
  • MSc International Fashion Retailing [Multichannel Marketing]
  • MSc in Global Marketing Management
  • Graduate Certificate in Global Marketing Management [Online]
  • MA/MSc in International Business and Management: DDM – Advanced
  • International Business Management and Marketing
  • MSc in International Business [Specialization in Strategic Marketing]
  • Master of International Business and Master of Marketing (2 years)
  • Master of International Relations and Master of Marketing (2 years)
  • Master of Marketing/Master of International Business
  • Master of Marketing/Master of International Tourism and Hospitality Management
  • Master of Science (MSc) in Entrepreneurship and Global Marketing
  • Master of Science (MSc) in Global Marketing Management
  • Master of Business (Global Management and Marketing)
  • Master’s in International Marketing and Brand Management

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और उससे सम्बंधित टॉप यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

इंटरनेशनल मार्केटिंग कोर्स के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

इंटरनेशनल मार्केटिंग कोर्स के लिए भारतीय यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड, दिल्ली
  • धर्मजीवी इंस्टीट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल एजुकेशन
  • श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स
  • व्हिज्डम स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट सहारनपुर
  • गुप्ता कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी
  • इंडियन बिजनेस स्कूल ऑफ़ एडवांस्ड मैनेजमेंट स्टडीज
  • तालीम कॉलेज ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज
  • अभयपुरी कॉलेज
  • उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी

योग्यता

इंटरनेशनल मार्केटिंग कोर्सेज के लिए योग्यता मानदंड इस प्रकार है-

  • बैचलर्स के लिए 10+2 न्यूनतम अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पूरी होना जरूरी है। 
  • यदि आप मास्टर्स करना चाहते हैं तो आवश्यक अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है।
  • किसी भी कोर्स के लिए बिजनेस, मैनेजमेंट, इकॉनॉमिक्स या अन्य रिलेटेड डिसिप्लिन में डिग्री होनी चाहिए। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे : IELTS/TOEFL/PTE के स्कोर
  • किसी यूनिवर्सिटी में बैचलर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है। 
  • मास्टर्स के लिए GRE व मैनेजमेंट कोर्स के लिए GMAT स्कोर की मांग भी की जा सकती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एक्साम्स की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं

मार्केटिंग कोर्सेज के लिए कुछ प्रवेश परीक्षाएं यहाँ दी गई है:

बेस्ट बुक्स

कुछ बुक्स के नाम नीचे दिए गए हैं-

करियर स्कोप

इंटरनेशनल मार्केटिंग में कई मास्टर्स कोर्सेज हैं, जिन्हें आप कर सकते हैं या आप अच्छी कंपनी में जॉब कर सकते हैं कुछ जॉब प्रोफ़ाइल इस प्रकार हैं:

  • मार्केटिंग रिसर्चर
  • इंटरनेशनल ब्रांड मैनेजर
  • नॉनप्रॉफिट मार्केटिंग मैनेजर
  • रिटेल मैनेजर
  • मार्केटिंग मैनेजमेंट एनालिस्ट
  • इंटरनेशनल प्रोमोशन एंड सेल्स एडवाइजर
  • बिजनेस डेवलपमेंट कंसल्टेंट्स
  • पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर
  • इंटरनेशनल सर्विस मार्केटिंग मैनेजर
  • प्रोफेसर/लेक्चरर
  • पब्लिक पॉलिसी एनालिस्ट 

उपरोक्त के अलावा, इंटरनेशनल मार्केटिंग के क्षेत्र में कई अन्य करियर मार्ग हैं जो रोमांचक सीखने, विकास और संभावनाओं की पेशकश करते हैं।

टॉप रिक्रूटर्स

  • FedEx Corporation
  • Cisco Systems
  • American Express
  • Accenture
  • Eli Lilly and Company
  • Marriott International
  • Hitachi Group
  • TEXTRON
  • Bayerische Motoren Werke AG (BMW)
  • Larsen & Toubro आदि।

जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी

इंटरनेशनल मार्केटिंग में कुछ जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी यहाँ दी गई हैं-

जॉब प्रोफ़ाइलअनुमानित सालाना सैलरी (Payscale के अनुसार) 
इंटरनेशनल मार्केटिंग मैनेजर INR 2.93-20 लाख
इंटरनेशनल सेल्स & मार्केटिंग मैनेजरINR 2.92-20 लाख
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिवINR 1.56-5.93 लाख
ब्रांड मैनेजरINR 3.19-20 लाख

FAQs

इंटरनेशनल मार्केटिंग की अच्छी जॉब प्रोफ़ाइल कौनसी हैं?

इंटरनेशनल मार्केटिंग में कुछ जॉब प्रोफ़ाइल इंटरनेशनल मार्केटिंग मैनेजर, इंटरनेशनल सेल्स & मार्केटिंग मैनेजर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, ब्रांड मैनेजर आदि हैं।

इंटरनेशनल मार्केटिंग क्या है?

इंटरनेशनल मार्केटिंग राष्ट्रीय सीमाओं के पार रहने वाले विभिन्न लोगों की विभिन्न आवश्यकताओं और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मार्केटिंग प्रिंसिपल्स का अनुप्रयोग है। इसे ग्लोबल मार्केटिंग, ग्लोबल स्ट्रैटेजी या वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के रूप में भी जाना जाता है।

मैं इंटरनेशनल मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहता हूं, मेरे पास क्या स्किल्स होनी चाहिए?

कम्युनिकेशन, क्रिएटिविटी, मैनेजमेंट, एनालिटिक्स, क्रॉस कल्चर कम्युनिकेशन, रिसर्च, कॉमेंटेटर एनालिसिस, सॉफ्ट स्किल्स, स्ट्रैटेजिक थिंकिंग आदि इंटरनेशनल मार्केटिंग में करियर बनाने के लिए स्किल्स होनी चाहिए।

उम्मीद है, इंटरनेशनल मार्केटिंग क्या है और इसके कोर्स, यूनिवर्सिटीज़ आदि से जुड़ी जानकारियां आपको इस ब्लॉग में मिल गई होंगी। यदि आप इंटरनेशनल मार्केटिंग कोर्स विदेश में करना चाहते हैं तो Leverage Edu एक्सपर्ट्स की मदद 1800572000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करके ले सकते हैं। वे आपको उचित गाइडेंस देंगे और आपकी मदद करेंगे। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*