बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग क्या है और कैसे करें?

1 minute read
बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग कोर्स के सब्जेक्ट्स पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल मशीन, पॉवर प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, स्विच प्रोटेक्शन आदि हैं। पॉवर इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स के लिए एवरेज ट्यूशन फीस INR 2 लाख से INR 5 लाख है। पॉवर इंजीनियरिंग में बीटेक के बाद  में आप पॉवर इंजीनियर, पॉवर ट्रांसफॉर्मर एक्जीक्यूटिव, पॉवर इंजीनियरिंग सुपरवाइजर, टेस्ट इंजीनियर आदि पदों पर कार्य कर सकते हैं। आप आसानी से बड़े न्यूक्लियर पॉवर प्लांट में भी कार्य कर सकते हैं जहां बिजली का उत्पादन किया जाता है। इस ब्लॉग में बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है अतः इस कोर्स के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहिए।

कोर्स का नामबीटेक पॉवर इंजीनियरिंग
कोर्स का लेवलअंडर ग्रेजुएट 
अवधि4 वर्ष
योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 
एग्जामिनेशन टाइप सेमेस्टर सिस्टम
एडमिशन प्रक्रिया एंट्रेंस एग्जाम 
कोर्स की एवरेज फीस INR 2 लाख से 5 लाख
एंट्रेंस एग्जाम JEE Mains, JEE Advance, VIT EEE, BIT SAT आदि। 
विदेशी एंट्रेंस एग्जाम SAT, ACT
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज हार्वर्ड यूनिवर्सिटीयूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्डकैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी आदि। 
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज नेशनल पॉवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट,आईआईटी दिल्ली,गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी आदि।
जॉब प्रोफाइल पॉवर इंजीनियर, पॉवर ट्रांसफॉर्मर एक्जीक्यूटिव, पॉवर इंजीनियरिंग सुपरवाइजर आदि।
टॉप रिक्रूटरTATA Steel, TATA power, Reliance industries, Adani Industries आदि।

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग क्या होती है?

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग या पॉवर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी बैचलर डिग्री का अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए 4 साल की अवधि वाला कोर्स है। इस कोर्स का मुख्य फोकस लोगों को इलेक्ट्रॉनिक्स और पॉवर इंडस्ट्री के कामकाज की ओर जागरूक करने पर है। पॉवर इंजीनियरिंग में बीटेक की योग्यता है के लिए छात्रों को बारहवीं कक्षा में साइंस के स्ट्रीम से 40% से 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होना होगा। 

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग क्यों चुनें?

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग कोर्स में आवश्यक कुछ लाभ नीचे दिए गए हैं:

  • इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अन्य लाभों के साथ छात्रों का पेस्केल काफी अधिक मिलता है। 
  • आपको बड़े क्षेत्रों में कठिन प्रोजेक्ट्स पर भी काम करने का मोका मिलेगा। यदि आप चुनौतियों का सामना करना चाहते हैं तो भी यह फील्ड आपके लिए आवश्यक है।  
  • आप अपने क्रिएटिव विचारों और प्लानिंग के साथ शुरुआत कर सकते हैं। क्योंकि विद्यार्थियों में स्ट्रॉन्ग स्ट्रेंथ के साथ कार्य करने की यूनिक एबिलिटी होती है।
  • लाभ के मामले में इसके कई फायदे हैं।
  • पॉवर इंजीनियर के पास कई अवसर उपलब्ध होते हैं क्योंकि वे हमेशा ऊंची मांग में रहते हैं।

स्किल्स 

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग के लिए कुछ मुख्य स्किल्स नीचे दी गई हैं:

  • मोटिवेशन और एक्टीवनेस
  • टीम वर्क स्पिरिट
  • जोश
  • कम्युनिकेशन स्किल्स 
  • एनालिटिकल स्किल्स
  • अच्छी टेक्निकल एबिलिटीज
  • इनोवेशन

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप गाइड

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है:

  • स्टेप 1: स्कूलिंग कंप्लीट करें: आप अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करें और खासकर इस चीज़ का ध्यान रखें कि आपके मुख्य विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, और मैथ्स जैसे विषयों से होने चाहिए।
  • स्टेप 2: एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें: आप अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण होने के बाद बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग करने के लिए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इंडिया में मुख्य तौर पर JEE, DSAT तथा विदेशों के एंट्रेंस एग्जाम भी हैं जैसे SATACT आदि। इन एग्जाम्स की सहायता से आप बीटेक कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टेप 3: ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप पॉवर इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स सामान्यत: 3 से 4 वर्ष का होता है।
  • स्टेप 4: जॉब प्राप्त करें: बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग के बाद आप अपनी डिग्री और स्किल्स के आधार पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक जॉब प्राप्त के लिए कोशिश करें और जॉब प्राप्त करें जो आपको इस क्षेत्र में काम सीखने में अत्यधिक मदद करेगी क्योंकि जितना आप एक्सपीरियंस से सीखते हैं आप उतने ही उस क्षेत्र में एक्सपर्ट होते जाते हैं। 
  • स्टेप 5: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करें: आप अपनी जॉब में बेहतर अवसरों के लिए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। पॉवर इंजीनियरिंग में मास्टर्स  तथा मैनेजमेंट में MBA जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इन कोर्सेज की अवधि सामान्यत: 2 वर्षों की होती है। 

सिलेबस

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग का सिलेबस नीचे टेबल में दिया गया है:

सब्जेक्ट का नामटॉपिक्स
अप्लाइड मैथेमेटिक्स 1कांप्लेक्स नंबर एंड इन्फिनाइट सीरीज, लीनियर अलजेब्रा मैट्रिक्स, कैल्कूलस ऑफ वन वेरिएबल 
अप्लाइड फिजिक्स 1डिफरेक्शंस, मैकेनिक्स, पोलराइजेशन, इंटरफेरेंस ऑफ लाइट
अप्लाइड केमिस्ट्री 1वॉटर, सॉल्यूशंस, फ्यूल्स, एनवायरमेंटल पॉल्यूशन एंड इट्स कंट्रोल
मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेसमेटल जोइनिंग, शीट मेटल वर्क, कास्टिंग प्रोसेसेज, स्मिथी फॉर्जिंग
कम्युनिकेशन स्किल्स 1वोकाबुलरी एंड यूसेज, टेक्निकल राइटिंग, टेक्स्ट, रिमीडियल ग्रामर
इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर एंड ऑटोकैड वेब टेक्नोलॉजीज, इंट्रोडक्शन टू ओएस एंड ऑफिस ऑटोमेशन, इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर्स
अप्लाइड मैथमेटिक्स 2वेक्टर कैल्कूलस, लैपलेस ट्रांसफॉर्मेशन, कैल्कूलस ऑफ सेवरल वेरिएबल्स, फंक्शंस ऑफ सेवरल वेरिएबल्स
अप्लाइड फिजिक्स 2एक्सरेस, अल्ट्रासोनिक, सॉलिड स्टेट फिजिक्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक थ्योरी, क्वांटम मैकेनिक्स एंड स्टेटिस्टिकल फिजिक्स
अप्लाइड केमिस्ट्री 2गैसेस स्टेट, कैटालिसिस, केमिकल बॉन्डिंग, थर्मो केमिस्ट्री, पॉलीमर्स एंड कंपोजिट्स, द फेज रूल
इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंगप्वाइंटर्स एंड स्ट्रिंग, प्रोग्रामिंग यूजिंग सी, इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग, आइटरेशन एंड सब्प्रोग्राम्स
इंजीनियरिंग मैकेनिक्सडिस्ट्रिब्यूटेड फोर्स, स्ट्रक्चर, फोर्स सिस्टम, काइनेटिक्स ऑफ पार्टिकल्स, किनेमेटिक ऑफ पार्टिकल्स, किनेमेटिक्स ऑफ रिगिड बॉडीज
इलेक्ट्रिकल साइंसएसी सर्किट्स, सर्किट एनालिसिस, ट्रांसफॉर्मर्स, मीजरिंग इंस्ट्रूमेंट्स 
कम्युनिकेशन स्किल्स 2वर्बल, नॉन वर्बल, लिसनिंग स्किल्स, राइटिंग स्किल्स, बेसिक कांसेप्ट ऑफ कम्युनिकेशन, ग्रुप डिस्कशन
मैटेरियल साइंस एंड मेटलर्जीसेमीकंडक्टर, डाई इलेक्ट्रिक मैटेरियल्स, मैग्नेटिक मैटेरियल्स, मेटल्स एंड अलॉय स्ट्रक्चर, कंडक्टर्स एंड रेजिस्टर्स, आयोनिक क्रिस्टल्स, क्रिस्टल स्ट्रक्चर
थर्मोडायनामिक्स वर्क, आइडियल गैस, हीट, इंट्रोपी, फर्स्ट एंड सेकंड लॉ ऑफ थर्मो डायनामिक्स, फंडामेंटल्स ऑफ डेफिनेशंस, सेकंड लॉ एनालिसिस ऑफ इंजीनियरिंग प्रोसेसेज
स्ट्रेंथ ऑफ मटेरियल एंड थ्योरी ऑफ मशीन्स थिन वाल्ड वेसल्स, सिंपल स्ट्रेस एंड स्ट्रेन, थ्योरी ऑफ सिंपल बेंडिंग, टार्जन ऑफ सर्किट शाफ्ट, शीयरिंग फोर्स एंड बैंडिंग मोमेंट इन बीम
सर्किट थ्योरीसिग्नल, नेटवर्क, लैप्लेस ट्रांसफॉर्म, टू पोर्ट पैरामीटर्स, नेटवर्क थियोरम, फोरियर सीरीज एंड सिग्नल स्पेक्ट्रा
पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन एंड यूटिलाइजेशनकॉस्ट इकोनॉमिक्स, डिस्ट्रीब्यूशन एंड सब स्टेशंस, डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम प्लानिंग, डिस्ट्रीब्यूशन लॉसेसेज एंड एफिशिएंट एनर्जी मैनेजमेंट
पॉवर प्लांट मेंटेनेंसइकोनॉमाइजर, वॉटर वॉल ट्यूब अरेंजमेंट, बॉयलर ड्रम एंड ड्रम इंटरनल, बॉयलर स्ट्रक्चर स्टील वर्क

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग के लिए आप किसी विदेशी यूनिवर्सिटी को भी चुन सकते हैं। बहुत सारी विदेशी यूनिवर्सिटीज इस क्षेत्र कोर्स ऑफर करती हैं। नीचे कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज के नाम दिए गए हैं:

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं:

  • नेशनल पॉवर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
  • आईआईटी दिल्ली
  • गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
  • जीएमआर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  • तोलानी मैरिटाइम इंस्टिट्यूट
  • निम्स यूनिवर्सिटी
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • उम्मीदवार की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • आवेदक के बारहवीं कक्षा में विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, और  मैथ्स  होने चाहिए।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेजके लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE और GMAT स्कोर की आवश्यकता होती है।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • CUCET
  • IPU CET 
  • JEE MAINS
  • JEE ADVANCED 
  • BIT SAT
  • NMU UG CET
  • GSAT

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

आवश्यक पुस्तकें 

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग के लिए नीचे कुछ आवश्यक पुस्तकें दी गई हैं:

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें 
पॉवर सिस्टम हार्मोनिक्सएरिलागा जे यहां से खरीदें 
पॉवर सिस्टम एनालिसिसयहां से खरीदें 
पॉवर प्लांट इंजीनियरिंगसुदीप्ता दे यहां से खरीदें 
क्वांटम सीरीजजेनेरिक यहां से खरीदें 
पॉवर सिस्टम इंजीनियरिंगडीपी कोठारी यहां से खरीदे 

करियर विकल्प

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग में डिग्री हांसिल करने के बाद कई टॉप इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं। कुछ टॉप इंडस्ट्रीज और टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

टॉप इंडस्ट्रीज

  • पॉवर इंजीनियरिंग सेक्टर
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सेक्टर
  • स्कूल्स
  • यूनिवर्सिटीज
  • बैंक्स
  • हॉस्पिटल्स
  • पुलिस स्टेशन
  • फायरफाइटिंग 

टॉप रिक्रूटर्स

  • TATA steel 
  • L&T Technology Services
  • Siemens 
  • Electronics industries
  • Indian railways  
  • reliance power 
  • TATA power 
  • Adani Industries 

जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद में जॉब प्रोफाइल तथा अनुमानित सालाना वेतन निम्न प्रकार से हो सकता है:

जॉब प्रोफाइल एवरेज सैलरी पैकेज 
पॉवर टेक्नीशियनINR 3 लाख से 4 लाख
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर INR 4 लाख से 5 लाख
पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरINR 8 लाख से 10 लाख
सेफ्टी ऑफिसरINR 3 लाख से 5 लाख
ट्रांसफार्मर एक्जीक्यूटिवINR 3.5 लाख से 5.5 लाख

FAQs

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग कोर्स की अवधि क्या है?

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग कोर्स की अवधि 4 वर्ष है। 

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग के बाद जॉब देने वाले टॉप रिक्रूटर्स के नाम बताइए?

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग के बाद आप एनटीपीसी, रिलायंस पॉवर, टाटा पॉवर अदानी पॉवर आदि कंपनीज में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। 

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए एडमिशन किस प्रकार ले सकते हैं?

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आप अपनी 12वीं कक्षा पूर्ण होने के बाद में एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आसानी से किसी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। 

बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग के लिए कुछ प्रमुख विदेशी यूनिवर्सिटीज के नाम बताइए। 

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज के नाम निम्न है:
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड
कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी

उम्मीद है आपको बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से बीटेक पॉवर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*