बीए लोक प्रशासन कैसे करें?

1 minute read
बीए लोक प्रशासन

लोक प्रशासन में बीए एक तीन या चार साल का ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो छात्रों को इस बात से परिचित कराता है। इसका उद्देश्य छात्रों को नौकरशाही, अर्थव्यवस्था, सार्वजनिक कार्यों , ग्रामीण शासन प्रणाली, राजनीतिक सिद्धांत, प्रबंधकीय कानून, नैतिक सार्वजनिक प्रबंधन, संवैधानिक ढांचे, और अधिक जैसी अवधारणाओं के बारे में जानकारी देना है। बीए लोक प्रशासन (BA Public Administration) के बारे में अधिक जानने के लिए ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।

बीए लोक प्रशासन क्या है? 

बीए लोक प्रशासन तीन साल का एक बैचलर डिग्री कोर्स है जिसमें छह सेमेस्टर होते हैं। बीए लोक प्रशासन कोर्स में संविधान और नियमों और बिलों से संबंधित विभिन्न विषयों पर अनुसंधान की संरचना को समझने के लिए समर्पित मुख्य सिलेबस शामिल हैं। बीए लोक प्रशासन का अध्ययन करने वाले छात्र सेक्युलरिज्म, समानता, कानून और व्यवस्था, न्याय जैसे विषयों का अध्ययन करते हैं। यह कोर्स विभिन्न करियर के विकास के अवसर प्रदान करता है और ज्ञान के विकास को बढ़ावा देता है। इस कोर्स को करने के बाद INR 3-5 लाख तक का अच्छा सैलरी पैकेज भी मिल सकता है।

बीए लोक प्रशासन क्यों करें?

बीए लोक प्रशासन क्यों करें इसके कुछ कारण नीचे दिए गए हैं-

  • कोर्स विभिन्न करियर के विकास के अवसर प्रदान करता है और ज्ञान के विकास को बढ़ावा देता है।
  • यह कोर्स उन छात्रों के लिए आवश्यक है जिनके पास अच्छा संचार कौशल (कम्युनिकेशन स्किल्स) हैं, जिनके पास एक्सीलेंट कंप्यूटर कौशल है, जो न्यूनतम विवरणों को देखने में अच्छे हैं और लोक प्रशासन के नियमों और विनियमों से अवगत हैं।
  • कोर्सेज थ्योरेटिकल और साथ ही विषय के व्यावहारिक पहलू दोनों पर केंद्रित है। इसके सिलेबस में विभिन्न असाइनमेंट, प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप शामिल हैं जो छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करते हैं।
  • कोर्स पूरा करने के बाद कैंडिडेट्स तुरंत INR 3-5 लाख तक का वेतन पैकेज प्राप्त कर सकते हैं।
  • कोर्स छात्रों के सामने करियर के विभिन्न अवसरों को खोलता है। छात्र सार्वजनिक क्षेत्र में काम करना चुन सकते हैं। इसके अलावा, छात्रों के लिए एक और विकल्प उच्च शिक्षा हासिल करना है।

बीए लोक प्रशासन के लिए स्किल्स

बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री के साथ कुछ स्किल्स का होना जरूरी है जो इस प्रकार हैं:

  • सोशल मीडिया मैनेजमेंट स्किल
  • बजट मैनेजमेंट स्किल
  • प्लानिंग एंड रिसर्च स्किल्स 
  • जनरल एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल्स
  • ऑर्गेनाइजेशनल स्किल्स
  • टीम वर्किंग
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • टाइम मैनेजमेंट स्किल
  • टेक्नोलॉजी स्किल्स 
  • कम्युनिकेशन स्किल्स 

बीए लोक प्रशासन सिलेबस

लोक प्रशासन में ग्रेजुएट की डिग्री का कोर्स  विश्वविद्यालय से विश्वविद्यालय और विभिन्न स्थानों में भिन्न होता है। एक लोक प्रशासन की डिग्री में निम्नलिखित कोर्स शामिल हैं:

पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, इंस्टीट्यूशंस एंड वैल्यूज लॉ फॉर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
ऑर्गनाइजेशन थ्योरीफेडरल पॉलिसीज एंड इंस्टीट्यूशंस 
पब्लिक सर्विस लीडरशिप गवर्नमेंट एंड नॉनप्रोफिट एकाउंटिंग एंड रिपोर्टिंग 
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एनालिसिस एंड इवेल्यूएशन मैनेजिंग इकनॉमिक डेवलपमेंट
प्रोफेशनल कम्युनिकेशनस्ट्रेटेजिक इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट 

बीए लोक प्रशासन प्रथम वर्ष सिलेबस

सेमेस्टर Iसेमेस्टर II
ओपन एडमिनिस्ट्रेशन: मीनिंग, नेचर, डेवलपमेंट, सिग्नीफिकेन्स बेसिक्स ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
स्कोप ऑफ़ न्यू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन द कांसेप्ट ऑफ़ आर्गेनाइजेशन: क्लासिकल एंड ब्यूरोक्रेटिक
न्यू पब्लिक मैनेजमेंट एंड पब्लिक एंड प्राइवेट एडमिनिस्ट्रेशन वर्कफोर्स एडमिनिस्ट्रेशन: मीनिंग, नेचर एंड इम्पोर्टेंस
यूनियन: मीनिंग एंड बेसिस कंपोनेंट्स ऑफ़ पर्सनल एडमिनिस्ट्रेशन: रिक्रूटमेंट, ट्रेनिंग/कैपेसिटी बिल्डिंग

बीए लोक प्रशासन द्वितीय वर्ष सिलेबस

सेमेस्टर IIIसेमेस्टर IV
ओर्गनइजेशनल स्टैंडर्ड्स: हायरार्की, स्पेन ऑफ़ कण्ट्रोल, कोऑर्डिनेशन, सुपरविजन एंड कण्ट्रोल फाइनेंसियल प्लानिंग: प्रिंसिपल्स, बजट प्रिपरेशन एंड एनक्टमेंट
कम्युनिकेशन, डिसेंट्रलाइजेशन एंड डेलीगेशन ओपन फंड्स: एकाउंटिंग एंड ऑडिटिंग
टाइप्स ऑफ़ आर्गेनाइजेशन: फॉर्मल एंड इनफॉर्मल मैनेजरियल लॉ
डिपार्टमेंट्स, बोर्ड्स, कॉर्पोरेशन एंड कमीशन एसाइन्ड लेग सेशन

बीए लोक प्रशासन तृतीय वर्ष सिलेबस

सेमेस्टर Vसेमेस्टर VI
सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेशन स्टेट एंड डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन
इंग्लिश लेगेसिस ओवर इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन स्टेट्स: रिप्रेजेन्टेटिव, कॉन्स्टिट्यूशन फ्रेमवर्क
एलिमेंट्स ऑफ़ इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन चीफ मिनिस्टर: अपॉइंटमेंट पॉवर एंड फंक्शन
इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन इन सोसिओ इकोनॉमिक्स डेवलपमेंट कमिटी ऑफ़ मिनिस्टर एंड स्टेट लेजिस्लेचर

आप AI Course Finder के माध्यम से अपनी प्रोफाइल के अनुसार यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद के कोर्स का चयन कर सकते हैं।

बीए लोक प्रशासन टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

बीए लोक प्रशासन टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ कुछ इस प्रकार है जो उनकी लिस्ट नीचे दी गई है-

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।

बीए लोक प्रशासन टॉप कॉलेज

BA Public Administration टॉप कॉलेज कुछ इस प्रकार है जो उनकी लिस्ट नीचे दी गई है-

  • मिरांडा हाउस
  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज
  • प्रेसीडेंसी कॉलेज
  • स्कॉट क्रिश्चियन कॉलेज
  • फर्ग्यूसन कॉलेज
  • लोरेटो कॉलेज 
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज
  • देशबंधु कॉलेज
  • रांची वूमेंस कॉलेज
  • ज्योति निवास कॉलेज 

योग्यता

छात्र 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद सीधे लोक प्रशासन में  ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। उसी के लिए आवेदन करने के लिए, छात्रों को निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा:

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 10+2 योग्यता परीक्षा
  • योग्यता परीक्षाओं में कुल मिलाकर कम से कम 55 – 60%
  • यदि आप विदेश में बीए लोक प्रशासन का अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको एक SOP  और LOR  के साथ IELTS  / TOEFL आदि के भाषा प्रोफिशिएंसी स्कोर प्रदान करने होंगे । इसके अलावा, कुछ विश्वविद्यालय आपसे SAT स्कोर भी प्रदान करने के लिए कह सकते हैं। 

आप Leverage Live की मदद से IELTSTOEFLGMAT/GRESATACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।

आवेदन प्रकिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैछ

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

आवश्यक दस्तावेज  

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं

कुछ सबसे लोकप्रिय बीए लोक प्रशासन प्रवेश परीक्षाएं निम्नलिखित हैं:

  • LPUNEST
  • ITM NEST
  • BHU UET
  • JNUEE
  • IPU CET
  • TISS BAT
  • NPAT
  • CUET
  • IELTS, TOEFL, PTE (विदेश के लिए)

करियर स्कोप

बीए लोक प्रशासन ग्रेजुएट्स ब्यूरोक्रेसी, इकोनामिक डेवलपमेंट एजेंसीज, इंडियन सिविल सर्विसेज, एजुकेशन, फायर एंड एमरजैंसी सर्विसेज, पब्लिक वर्क्स, कॉरपोरेट मैनेजमेंट,लैंड रेवेन्यू सिस्टम्स, म्युनिसिपल बॉडीज मैनेजमेंट पोलिस डिपार्टमेंट, पंचायती राज, सेक्रेटेरिएट ट्राइबल एडमिनिस्ट्रेशन आदि क्षेत्र में काम कर सकते हैं। या फिर आप एमए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर आफ बिजनेसेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), पीएचडी इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन आदि जैसे कोर्स करके उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं।

बीए लोक प्रशासन के लिए बेस्ट देश

BA Public Administration कोर्स की पेशकश करने वाले बेस्ट देश नीचे दिए गए हैं :

  • कनाडा
  • भारत
  • चाइना
  • फ्रांस
  • न्यूज़ीलैंड
  • यूनाइटेड स्टेट्स
  • ऑस्ट्रेलिया
  • जापान

जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी

BA Public Administration ग्रेजुएट्स के लिए टॉप जॉब प्रोफाइल्स और Payscale के अनुसार सैलरी नीचे दी गई है:

जॉब प्रोफ़ाइलसालाना सैलरी 
एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट INR 1.75 लाख-6.11 लाख
एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजरINR 3.06 लाख-10लाख
पर्सनल असिस्टेंटINR 2.63 लाख- 10 लाख
प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशनINR 1.96 लाख-7.90 लाख
रिक्रूटिंग मैनेजर INR 2.33 लाख-7.04 लाख

FAQs

BA Public Administration कितने साल का कोर्स होता है?

यह 3 साल का कोर्स है।

BA Public Administration ग्रैजुएट्स के लिए टॉप जॉब प्रोफाइल्स कौन सी हैं?

1. एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट
2. एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर
3. पर्सनल असिस्टेंट
4. प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन
5. रिक्रूटिंग मैनेजर

लोक प्रशासन और निजी प्रशासन क्या हैं?

लोक प्रशासन का उद्देश्य जनता की सेवा करना है। लोक हित’ का उद्देश्य ही लोक प्रशासन का मुख्य उद्देश्य होता है, जबकि निजी प्रशासन में निजी या एक समुदाय विशेष के हित देखे जाते हैं।

नया लोक प्रशासन कब से शुरू माना जाता है?

नए लोक प्रशासन की शुरुआत 1967 के ‘हनी प्रतिवेदन’ (हनी रिपोर्ट) से मानी जाती है।

दुनिया में लोक प्रशासन की शुरुआत किसने की थी?

दुनिया में लोक प्रशासन की शुरुआत पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने की थी।

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको बीए लोक प्रशासन के बारे में सभी जानकारियां मिली होंगी। यदि आप विदेश में लोक प्रशासन कोर्सेज करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*