यदि आपको ट्रैवल करना पसंद है और आपके अंदर मैनेजमेंट स्किल्स हैं तो बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट आपके लिए एक बेहतर बैचलर्स कोर्स हो सकता है। टूरिज्म मैनेजमेंट में करियर आपकी रुचि के अनुसार सही करियर विकल्प हो सकता है। तेजी से विस्तार और अत्यधिक गतिशील उद्योग होने के नाते, यात्रा और पर्यटन ने पिछले कुछ वर्षों में महत्वपूर्ण ऊंचाइयों को हासिल किया है। करियर के अपार अवसरों के साथ, आप इस क्षेत्र में कई दिलचस्प करियर के अवसर तलाश सकते हैं। तो आइए जानते हैं बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स के बारे में विस्तार से।
This Blog Includes:
- बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट क्या है?
- बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट क्यों करें?
- बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट के लिए स्किल्स
- बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट सिलेबस
- टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़
- बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़
- योग्यता
- आवेदन प्रकिया
- आवश्यक दस्तावेज़
- प्रवेश परीक्षाएं
- करियर स्कोप
- जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी
- FAQs
बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट क्या है?
बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट एक अंडर-ग्रेजुएट टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स है। बीएससी टूरिज्म कोर्स तीन साल का होता है। टूरिज्म की अधिक समझ और स्थानीय, नेशनल और ग्लोबल, इकॉनॉमिक, सोशल और कल्चरल विकास में इसकी भूमिका प्रदान करना है। टूरिज्म क्षेत्रों के मानव, फिजिक्स और फाइनेंशियल रिसोर्सेस का मैनेजमेंट करने के लिए आवश्यक स्किल्स और ज्ञान छात्रों को प्रदान करता है।
बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट क्यों करें?
बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट क्यों करें उनके कुछ कारण नीचे दिए गए हैं जो इस प्रकार है:
- बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स, छात्रों को दुनिया की यात्रा करने, अलग-अलग संस्कृतियों को जानने के अलावा नए-नए लोगों से मिलने का मौका देता है।
- बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आप इसमें मास्टर्स और पीएचडी कोर्स भी कर सकते हैं।
- यहाँ तक की, बड़ी-बड़ी ट्रेवल एजेंसियां भी ट्रेनिंग खुद देती है। इसके अलावा ट्रेनिंग में सफल स्टूडेंट्स को बेहतर जॉब्स की ऑफर्स की जाती है। इसके अलवा, बहुत सी एजेंसी ऐसी भी है जो फ्रेंश ग्रेजुएट उम्मीदवार को ट्रेनिंग के बेस पर भी रख लेती है।
- बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स के पास करियर के कई अवसर हैं जैसे वे एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट, इवेंट कोऑर्डिनेटर, इवेंट मैनेजर, सेल्स मैनेजर, नेशनल अकाउंट मैनेजर, ऑपरेशंस मैनेजर, मार्केटिंग डायरेक्टर आदि के रूप में भी काम कर सकते हैं।
बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट के लिए स्किल्स
बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट के लिए जरूरी स्किल्स इस प्रकार हैं:
- बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट के लिए आपके पास अच्छी सोच, समझ होनी चाहिए।
- अच्छी पर्सनालिटी होना बहुत जरुरी है।
- इसके अलावा इंग्लिश भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए साथ ही यदि आपको अन्य भाषाओं का भी ज्ञान है तो यह आपके लिए और अच्छा हो सकता है क्योंकि यदि आप टूरिस्ट से उनकी भाषा में बात कर पाते हैं तो आपको उनकी बातों को समझ सकते हैं।
- साथ ही आपको दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाले देशों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
- इसके अलावा ज्योग्राफी, हिस्ट्री, कल्चर आर्किटेक्चर आदि ज्ञान होना आपके लिए बहुत ही जरुरी है।
बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट सिलेबस
बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट का सामान्य सिलेबस नीचे दिया गया है:
सेमेस्टर-I | सेमेस्टर-2 |
कंप्यूटर यूटिलाइजेशन & एप्लीकेशंस | अकाउंट्स |
हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट | बार मैनेजमेंट |
ऑफिस मैनेजमेंट & फंक्शंस | टूरिज्म मार्केटिंग |
सेमेस्टर-3 | सेमेस्टर-4 |
फूड प्रोडक्शन | फंडामेंटल्स ऑफ टूरिज्म |
फ्रंट ऑफिस मैनेजमेंट | टूरिज्म पॉलिसी & लॉ |
पब्लिक रिलेशंस | टूर गाइडिंग स्किल्स एंड ट्रेनिंग |
सेमेस्टर-5 | सेमेस्टर-6 |
फूड एंड बेवरेज सर्विस | एचआर मैनेजमेंट |
हाउसकीपिंग | टूर ऑपरेशंस |
होटल मार्केटिंग | ट्रैवल एजेंसी ट्रेनिंग |
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़
बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट यहाँ दी गई है:
- ऑक्सफोर्ड ब्रुक्स यूनिवर्सिटी
- बर्नमाउथ यूनिवर्सिटी
- कर्नल यूनिवर्सिटी
- द हॉन्ग कॉन्ग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ लिंकन
- ऑक्सफोर्ड ब्रूक्स यूनिवर्सिटी
- मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी
- स्वानसी यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ नॉटिंघम
- लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी
- वर्जिनिया टेक
- एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ सरेय
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ नॉर्थ कैरोलिना विलमिंगटन
बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़
बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट यहाँ दी गई है:
- साईं नाथ यूनिवर्सिटी, रांची
- PCTE ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स, लुधियाना
- देश भगत यूनिवर्सिटी, पुणे
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
- जगन नाथ इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट साइंसेज, दिल्ली NCR
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
- महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, मेघालय
- NIMS यूनिवर्सिटी, जयपुर
- जय यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू
- GNA यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा
- कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर
योग्यता
बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट के लिए योग्यताएँ नीचे दी गई है:
- बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट के लिए इच्छुक छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम अंकों के साथ 10+2 या समकक्ष क्षेत्र में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- छात्रों को अपनी 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60% कुल अंक प्राप्त होने चाहिए।
- कुछ बहुत ही प्रतिष्ठित संस्थान प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। उन्हें देना ज़रुरी हो सकता है।
- यदि आप विदेश में इस कोर्स को करना चाहते हैं तो IELTS, TOEFL, PTE अंक आवश्यक हैं।
आवेदन प्रकिया
विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज़
कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा
- बैंक विवरण
प्रवेश परीक्षाएं
वैसे तो प्रवेश परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और जगह के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं। उनमें से कुछ कुछ यहाँ दी गई हैं:
- IELTS, TOEFL (विदेश के लिए)
- SAT, ACT (विदेश के लिए)
- GMAT या GRE (विदेश के लिए)
- ITM Entrance Test
- MCC Entrance Test
- GATA
- CUCET
- NCHMCT JEE
- IIHM CHAT
- BHU UET
- TISS BAT
- NPAT
- IPU CET
- JNUEE
करियर स्कोप
बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट के बाद उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर टॉप कंपनीज़ में नौकरी भी कर सकते हैं। नीचे कुछ क्षेत्र दिए गए हैं जहां आप काम कर सकते हैं:
- एयरलाइंस
- कॉलेजेस & इंस्टीट्यूशंस
- होल्टेल्स
- रिसोर्ट्स
- टूर ऑपरेटर ऑफिसेज
- ट्रेवल एजेंसीज/ट्रेवल कंसल्टेंसी
- ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज
- टूरिस्ट इनफॉरमेशन ऑफिसेज
- ट्रेवल & टिकटिंग वेबसाइट्स
- वीज़ा & ट्रेवल डॉक्यूमेंट सर्विस फर्म्स
जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी
बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट के लिए जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी नीचे दी गई है:
जॉब प्रोफ़ाइल | अनुमानित सालाना सैलरी |
एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट | INR 43.04 लाख-78.12 लाख |
इवेंट कोऑर्डिनेटर | INR 23.91 लाख- 44.64 लाख |
इवेंट मैनेजर | INR 27.10 लाख-52.61 लाख |
सेल्स मैनेजर | INR 23.11 लाख -73.34 लाख |
ऑपरेशंस मैनेजर | INR 27.92 लाख-70.21 लाख |
FAQs
बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट एक अंडर-ग्रेजुएट टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स है। बीएससी टूरिज्म कोर्स तीन साल का होता है। टूरिज्म की अधिक समझ और स्थानीय, नेशनल और ग्लोबल, इकॉनॉमिक, सोशल और कल्चरल विकास में इसकी भूमिका प्रदान करना है। टूरिज्म क्षेत्रों के मानव, फिजिक्स और फाइनेंशियल रिसोर्सेस का मैनेजमेंट करने के लिए आवश्यक स्किल्स और ज्ञान छात्रों को प्रदान करता है।
बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट के लिए जरूरी स्किल्स इस प्रकार हैं:
1. बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट के लिए आपके पास अच्छी सोच, समझ होनी चाहिए।
2. अच्छी पर्सनालिटी होना बहुत जरुरी है।
3. इसके अलावा इंग्लिश भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए साथ ही यदि आपको अन्य भाषाओं का भी ज्ञान है तो यह आपके लिए और अच्छा हो सकता है क्योंकि यदि आप टूरिस्ट से उनकी भाषा में बात कर पाते हैं तो आपको उनकी बातों को समझ सकते हैं।
5. साथ ही आपको दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाले देशों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
6. इसके अलावा ज्योग्राफी, हिस्ट्री, कल्चर आर्किटेक्चर आदि ज्ञान होना आपके लिए बहुत ही जरुरी है।
बीएससी टूरिज्म के बाद उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर टॉप कंपनीज़ में नौकरी भी कर सकते हैं। नीचे कुछ क्षेत्र दिए गए हैं जहां आप काम कर सकते हैं:
एयरलाइंस
कॉलेजेस & इंस्टीट्यूशंस
होल्टेल्स
रिसोर्ट्स
टूर ऑपरेटर ऑफिसेज
ट्रेवल एजेंसीज/ट्रेवल कंसल्टेंसी
ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज
टूरिस्ट इनफॉरमेशन ऑफिसेज
ट्रेवल & टिकटिंग वेबसाइट्स
वीज़ा & ट्रेवल डॉक्यूमेंट सर्विस फर्म्स
उम्मीद है कि बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट के बारे में आपको सभी जानकारियां मिल गई होंगी। यदि आप बीएससी टूरिज्म मैनेजमेंट करना चाहते हैं तो Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल करके बुक करें और बेहतर गाइडेंस पाएं।