एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स क्या है और कैसे करें?

2 minute read

हर ऑर्गनाइज़ेशन और फर्म में शुरुआत से लेकर अंत तक और उसके दौरान भी एक चीज़ जो अत्यंत महत्व रखती है वो है उस कम्पनी का डेटा। वो क्यों? देखिए डेटा एक तरह से उस कम्पनी में मौजूद हर बात, हर एक्टिविटी की इनफार्मेशन है जो काफी महत्वपूर्ण आस्पेक्ट्स है। कई बार यह डेटा स्कैमर्स द्वारा हैक भी किया जाता है जिससे एक कम्पनी की नीव तक हिल सकती है। तो ये तो हुई डेटा के महत्व की बात अब एक और बात जो डेटा से जुड़ी है और बराबर महत्व रखती है वो है डेटा एनालाइज़ करना। जब हम एनालाइज की बात करते हैं तो इसमें डेटा को जांच परख कर उसे इनफार्मेशन की तरह इस्तमाल करने और उसे बारीकी से समझने की बात की जाती है। एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स आपको इस प्रोसेस के बारे में ज्ञान देने में सक्षम है। तो अगर आप इस क्षेत्र में दिलचस्पी रखते हैं तो इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़ें।  

फुल फॉर्म मास्टर्स ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन डेटा एनालिटिक्स 
क्वालिफिकेशन पोस्टग्रेजुएशन 
अवधि दो वर्ष 
जॉब रोल्स डेटा एनालिस्ट, डेटा इंजीनियर, बिज़नेस एनालिस्ट, डेटा साइंटिस्ट, डेटा एनालिटिक्स कंसल्टेंट, रिस्क एनालिस्ट, हैल्थकेयर डेटा एनालिस्ट आदि। 
टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज़ Cognizant Technology Solutions (CTS), Wipro Technologies HCL Technologies,Mahindra Satyam, Deloitte, PayPal Dell, Infosys आदि। 
एवरेज एनुअल सैलरी INR 5-8 लाख

एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स क्या है?

एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स मुख्य रूप से रॉ डेटा को कलेक्ट करने और एनालाइज़ करने के प्रोसेस की स्टडी के बारे में हैं। यह कोर्स में आप डेटा एनालिटिक्स के साथ साथ डेटा एनालिटिक्स की बेसिक नॉलेज के बारे में जानेंगे जो बिज़नेस स्ट्रेटेजीज की ग्रोथ के लिए एक महत्वपूर्ण आस्पेक्ट है।

एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स स्टूडेंट्स को सेमि स्ट्रक्चर्ड, बिग डेटा स्ट्रक्चर्ड और अनस्ट्रक्चर्ड डेटा को इस्तमाल करने लायक इनफार्मेशन में कन्वर्ट करना सिखाते हैं। इस स्ट्रेटेजी की मदद से ही ऑपरेशनल और स्ट्रेटेजिक डिसीज़न के प्रोसेस में मदद मिलती है। यह कोर्स डेटा रिसर्च और एनालिटिक्स को मज़बूत करता है जिससे कैंडिडेट्स ज़्यादा एक्सपीरियंस और महत्वपूर्ण ज्ञान अर्जित कर सकता है। थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों आस्पेक्ट्स को कवर करने वाली इस डिग्री में आप डेटा एनालिटिक्स के साथ बिज़नेस एकाउंट्स की नॉलेज भी गेन करते हैं।  

एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स क्यों करें?

किसी कोर्स में कदम रखने से पूर्व यह ज़रूरी है कि आप उस कोर्स को करने के महत्वा और उस डिग्री को पाने के फायदों के बारे में जान लें। एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स को चुनने के क्या फायदे हो सकते हैं, यह हमने नीचे पॉइंट्स में समझाया है-

  • सबसे बेहतरीन फायदा जो एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स को चुनने वाले कैंडिडेट्स को मिलता है वो है इसका सभी सेक्टर्स में एप्लीकेबल होना। इस डिग्री के बाद आप चाहें तो सेक्टर्स जैसे बैंकिंग, आईटी कंपनीज़, इंश्योरेंस कंपनीज़, डेटा मैनेजमेंट सर्विसेज, MNCs, इंश्योरेंस डिपार्टमेंट, मीडिया हाउसेस आदि में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हो। 
  • यह कोर्स आपको काफी सारे महत्वपूर्ण आस्पेक्ट्स की बेसिक नॉलेज देता है जो मुख्य रूप से डेटा और इंश्योरेंस कॉन्सेप्ट्स से जुड़े होते हैं। इसके साथ यह कैंडिडेट्स को बड़ा एक्सपोज़र प्रदान करने में भी सक्षम है।
  • सिलेबस को मोटे तौर पर देखा जाए तो इसमें आप एनालिटिक्स डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और डिसीज़न मेकिंग सिस्टम्स, पाइथन फॉर डेटा साइंस और मार्केटिंग एनालिटिक्स के बारे में ज्ञान अर्जित करेंगे। 
  • इस डिग्री के बाद आप जॉब रोल्स जैसे डेटा एनालिस्ट, डेटा इंजीनियर, बिज़नेस एनालिस्ट, डेटा साइंटिस्ट, डेटा एनालिटिक्स कंसल्टेंट, रिस्क एनालिस्ट, हैल्थकेयर डेटा एनालिस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इनकी मार्किट में काफी वैल्यू है। 
  • स्टूडेंट्स चाहें तो सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर्स में अपनी पसंद के जॉब प्रोफाइल में अपना सिक्का आज़मान सकते हैं। इसके साथ आप लेक्चररशिप में भी अपना 100 पर्सेंट दे सकते हैं। 
  • भारत कि टॉप मोस्ट एमबीए बैंकिंग और इंश्योरेंस रिक्रूटिंग कंपनीज में Cognizant Technology Solutions (CTS), Wipro Technologies, HCL Technologies, Mahindra Satyam, Deloitte, PayPal, Dell, Infosys आदि शामिल हैं।   

एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स सिलेबस

एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स कोर्स में आने वाले सब्जेक्ट्स आपकी चुनी गई यूनिवर्सिटी के मुताबिक़ बदल भी सकते हैं। यह एक दो साल की पोस्टग्रेजुएशन डिग्री है जिसे 4 सेमेस्टर में डिवाइड किया गया है। एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स में आने वाले कॉमन विषय हमने नीचे टेबल में मेंशन किए हैं-

सेमेस्टर 1 सेमेस्टर 2 
एकाउंटिंग फॉर मैनेजर्स अप्लाइड ऑपरेशन्स रिसर्च 
अप्लाइड स्टेटिस्टिक्स फॉर डिसीज़न मेकिंग डेटा क्लीनिंग, नॉर्मलाईज़ेशन एंड डेटा माइनिंग 
फाइनेंशियल एनालिसिस एंड रिपोर्टिंग इकॉनोमेट्रिक्स 
मैक्रोइकॉनॉमिक्स इन द ग्लोबल इकॉनमी फॉउंडेशन कोर्स इन बिज़नेस एनालिटिक्स 
ऑर्गनाइज़ेशनल बिहेवियर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट 
रिसर्च मेथेडोलॉजी स्प्रेडशीट मॉडलिंग 
सेमेस्टर 3 सेमेस्टर 4 
अप्लाइड बिज़नेस एनालिटिक्स एथिकल एंड लीगल आस्पेक्ट्स ऑफ़ एनालिटिक्स 
फॉउंडेशन कोर्स इन डिस्क्रिप्टिव एनालिसिस हेल्थ केयर एनालिटिक्स 
फाउंडेशन कोर्स इन प्रेडिक्टिव एनालिसिस HR एनालिटिक्स 
SAP FICO प्रोजेक्ट वर्क 
SAP HCM आर प्रोग्रामिंग  
स्टोकेस्टिक मॉडलिंग सोशल एंड वेब एनालिटिक्स 

विदेश में एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स कोर्स के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज

विदेश में एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स का कोर्स करने के लिए विदेश की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटीज के नाम हमने नीचे दिए हैं :-

यूनिवर्सिटीज स्थान  प्रोग्राम के नाम  प्रोग्राम की अवधि  
IU इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ अप्लाइड साइंसेज  जर्मनी MBA in Big Data Management18 – 36 महीनें 
नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी यूके Online Masters of Business Administration with Data Analytics30 महीनें 
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया बर्कली यूएसए Online Master of Information and Data Science (MIDS)12 महीनें 
यूनिवर्सिटी ऑफ़ डेटन यूएसए Master of Business Analytics12 महीनें .
की वेस्ट यूनिवर्सिटी यूएसए Online MBA – Concentration in Data Analytics18 महीनें 
ड्यूचरे ग्लोबल बिज़नेस स्कूल ऑस्ट्रेलिया MBA (Data & Cyber Management)फुल टाइम/पार्ट टाइम 
अर्कांसस टेक यूनिवर्सिटी यूएसए Master of Business Administration in Data Analytics (Online)2 साल 
यूटीका कॉलेज यूएसए MBA – Data Analytics2 साल 
इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस  – पॉलिश अकादमी ऑफ़ साइंसेज  पौलेंड MBA – Innovation and Data Analysisपार्ट टाइम 
यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैरीलैंड बाल्टिमोरयूएसए MBA Data Analytics2 साल 
सॉउथर्न मैथोडिस्ट यूनिवर्सिटी यूएसए Online Master of Science in Data Scienceऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम 
आर्डन यूनिवर्सिटी यूके MBA (Data Analytics)18 – 60 महीनें 

भारत में एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स कोर्स के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज

भारत में एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स का कोर्स प्रोवाइड कराने वाली यूनिवर्सिटीज नीचे दी गई हैं-

  • हिंदुस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज 
  • सिम्बायोसिस सेंटर फॉर इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी 
  • सेशाद्रीपुरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़ 
  • गुरुग्राम यूनिवर्सिटी 
  • टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी 
  • सेंचूरियन यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी 
  • ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी 
  • ILM यूनिवर्सिटी 
  • एमिटी यूनिवर्सिटी 

एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स के लिए योग्यताएं 

यदि आप एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक हैं, तो आपको अपने चुने हुए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा। ये आवश्यकताएं कोर्सेज के स्तर के अनुसार भिन्न होती हैं, जैसे बैचलर, मास्टर या डिप्लोमा। एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स कोर्स के लिए कुछ सामान्य योग्यताएं इस प्रकार हैं:

  • बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 में कम से कम 50 % मार्क्स अर्जित किए हों।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • साथ ही मास्टर्स में एडमिशन के लिए आपकी अंडरग्रेजुएट डिग्री में कम से कम 50 % मार्क्स का होना आवश्यक है। 
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की ज़रूरत होती है।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–

प्रवेश परीक्षाएं

एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स में एडमिशन के लिए आपको निम्नलिखित एंट्रेंस एग्ज़ाम देने होंगे-

  • CAT 2022 
  • MAT 2022 
  • XAT 2022 
  • CMAT 2022 
  • SNAP 2022 

एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स के लिए हेल्पिंग मटेरियल

देखिए जब आप इस कोर्स को किसी यूनिवर्सिटी से करेंगे, तो आपको यूनिवर्सिटी द्वारा किताबें दी जाएंगी। यह किताबें वैसी तो आपके कोर्स की जानकारी के लिए काफी होंगी लेकिन अगर आप कुछ और स्टडी मैटेरियल्स में इंटरस्टेड हैं तो नीचे दी गई किताबें आपके लिए मददगार साबित होंगी :-

किताबों के नाम लेखक 
Big Data MBA: Driving Business Strategies with Data ScienceBill Schmarzo
Data Science for Business: What You Need to Know about Data Mining and Data-Analytic ThinkingFoster Provost
Data Analytics: What Every Business Must Know about Big Data and Data Science James SmithJames Smith
The Signal and the NoiseNate Silver
Business unIntelligence: Insight and Innovation beyond Analytics and Big DataBarry Devlin
Business Research Methods Donald Donald Cooper, Pamela Schindler

करियर स्कोप

कोर्स की कम्पलीशन के बाद आप किन रास्तों को अपना सकते हैं ये हम आपको इस पड़ाव में बताएंगे। जानकारी के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें-

  • स्टूडेंट्स अपनी एमबीए की डिग्री के बाद हायर एजुकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 
  • आप चाहें तो अपनी एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स के बाद एमफिल या डबल मास्टर ऑफ़ फिलॉसोफी प्रोग्राम को चुन सकते हैं। हायर डिग्री आपको आपके चुनें गए कोर्स से जुड़ी बेहतर जानकारी देती है जिसके बाद आप ज़्यादा बेहतर नौकरी पाने के लिए भी योग्य माने जाते हैं। 
  • इसके अलावा आप पीएचडी डेटा एनालिटिक्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पीएचडी आपके अंदर रिसर्च स्किल्स को इम्प्रूव करती है जो आपको बेटर नौकरीओं के लिए तैयार करता है। 
  • सीधे नौकरीओं की बात करने से पहले अगर आप सरकारी नौकरीओं के लिए खुदको काबिल मानते हैं तो आप स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, यूपीएससी जैसे एग्ज़ाम्स दे सकते हैं। 
  • इसके साथ साथ अगर आप टीचर या लेक्चरर बनने का इरादा रखते हैं तो यह डिग्री आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। 

जॉब प्रोफाइल एंड सैलरी

 एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स की डिग्री हासिल करने के बाद आपको इंडस्ट्री में काफी जगह बेहतर ऑप्शंस देखने को मिलेंगे जिनके साथ आप अपने करियर में अच्छा परफॉर्म कर सकते हो। हमने कुछ प्रसिद्ध जॉब प्रोफाइल्स और उसमें मिलने वाली जॉब प्रोफाइल्स को नीचे टेबल में मेंशन किया है-

जॉब प्रोफाइल्स एवरेज सैलरी (INR/सालाना)
डाटा एनालिस्ट 5-7 लाख
डाटा इंजीनियर 6-9 लाख
बिज़नेस एनालिस्ट 4-6 लाख
डाटा साइंटिस्ट8-10 लाख
रिस्क एनालिस्ट 7-10 लाख

FAQs

एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स कितने वर्ष की है?

एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स दो साल का पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है।

एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम कौनसे हैं?

एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स में एडमिशन के लिए आपको निम्नलिखित एंट्रेंस एग्ज़ाम देने होंगे :-
1. CAT 2022 
2. MAT 2022 
3. XAT 2022 
4. CMAT 2022 
5. SNAP 2022

एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौनसे हैं?

भारत में एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स का कोर्स प्रोवाइड कराने वाली यूनिवर्सिटीज नीचे दी गई हैं :-
1. हिंदुस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज 
2. सिम्बायोसिस सेंटर फॉर इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी 
3. सेशाद्रीपुरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़ 
4. गुरुग्राम यूनिवर्सिटी 
5. टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी 
6. सेंचूरियन यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी 
7. ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी 
8. ILM यूनिवर्सिटी 
9. एमिटी यूनिवर्सिटी

हम आशा करते हैं कि अब आप जान गए होंगे कि एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स कैसे करें? अगर आप एमबीए बिग डेटा एनालिटिक्स कोर्स करना चाहते हैं और साथ ही एक उचित मार्गदर्शन चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*