Slogan on Road Safety in Hindi: पढ़िए सड़क सुरक्षा की पैरवी करने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह स्लोगन, जो सड़क दुर्घटना को रोकने में मदद करेगी

1 minute read
Slogan on Road Safety in Hindi

आधुनिकता के दौर में मानव जैसे-जैसे प्रवेश कर रहा है, वह जाने-अनजाने में अनेक गलतियां भी कर रहा है, जिससे मानव और मानवता का भी बहुत नुक्सान होता है। इस बात का अर्थ यह नहीं कि आधुनिकता गलत है, बल्कि इस बात का अर्थ यह है कि हमें आधुनिकता के साथ-साथ मानव जीवन की समस्याओं के प्रति जागरूक रहना चाहिए। आधुनिक युग की अनेक समस्याओं में से एक सड़क दुर्घटना भी है, जिसके लिए समाज को जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। Slogan on Road Safety in Hindi के माध्यम से आप सड़क सुरक्षा सप्ताह स्लोगन पढ़ पाएंगे, जो समाज को सड़क दुर्घना के विषय के प्रति जागरूक करेंगे।

टॉप 10 Slogan on Road Safety in Hindi

टॉप 10 Slogan on Road Safety in Hindi निम्नवत हैं, जिनके माध्यम से आप सड़क दुर्घटना के विषय पर समाज को संगठित कर सकते हैं-

  1. सड़क दुर्घटना से प्राण बचाओं, इस समस्या के विरुद्ध आवाज़ उठाएं।
  2. हमें सड़क को सुरक्षित करना है, तेज गति में वाहन चलाने से डरना है।
  3. समाज को जगाओ, सड़क को सुरक्षित बनाओ।
  4. सड़क नियमों का पालन करेंगे हम, ज़िंदगी में खुशियों के रंग भरेंगे हम।
  5. तेज गति का शौक एक दिन काल बन जायेगा, खुशियों का माहौल ग़मों में बदल जायेगा।
  6. सड़क सुविधा के लिए है, ज़िंदगी से तलाक करवाने के लिए नहीं।
  7. प्राणों को बचाना है, सड़क नियमों का पालन करना और सबसे करवाना है।
  8. सड़क हमारी ज़िम्मेदारी है, इसकी सुरक्षा में तय करनी अपनी हिस्सेदारी है।
  9. सड़क दुर्घटनाओं का विरोध करें, वाहन की गति पर नियंत्रण का सबसे अनुरोध करें।
  10. सड़क पर सुरक्षित रहना है, दुर्घटनाओं को ना-ना कहना है।

विद्यार्थियों के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह स्लोगन

विद्यार्थियों के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह स्लोगन, विद्यार्थियों को सड़क दुर्घटनाओं के विरूद्ध सशक्त करने का काम करेंगे। विद्यार्थियों के लिए Slogan on Road Safety in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

  1. सड़क पर होता देख मानवता का विनाश, इसे रोकने का ही होना चाहिए हम सबका प्रयास।
  2. सड़क दुर्घटना एक महामारी है, जिससे लड़ने की हम सबको करनी बड़ी तैयारी है।
  3. सड़क दुर्घटना को नज़रअंदाज़ न करें, खुशहाल जीवन में मायूसी के रंग न भरें।
  4. सड़क पर सबकी जिम्मेदारी तय हो, सड़क दुर्घटना को रोकना ही सबका लक्ष्य हो।
  5. सड़क दुर्घटना के विरुद्ध युद्ध का आगाज़ हो, एक सुर में बुलंद आज सबकी आवाज़ हो।
  6. सड़क को सुरक्षित रखना है, सड़क दुर्घटना का हिस्सा बनने से बचना है।
  7. सड़क को सुरक्षित रखना अब बेहद जरूरी है, सड़क दुर्घटना को सहना आखिर कैसी मजबूरी है।
  8. हम अपनी जीवनशैली को बदलेंगे, सड़क दुर्घटना के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।
  9. देखा जाएगा जो होगा अब, सड़क दुर्घटना के आगे न सर झुकेगा अब।
  10. हम सड़कों की रक्षा करेंगे, दुर्घटनाओं के खिलाफ आगे बढ़ेंगे।

सड़क सुरक्षा सप्ताह स्लोगन

Slogan on Road Safety in Hindi आपके लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह स्लोगन पढ़ने को मिलेंगे, जो सड़क नियमों का संरक्षण करने का प्रयास और समाज को जागरूक करेंगे। सड़क सुरक्षा सप्ताह स्लोगन निम्नलिखित हैं-

  • सड़क सुरक्षा के लिए सबकी भागदीरी हो, मानवता को बचाने की हम सबकी जिम्मेदारी हो।
  • सड़क सुविधा के लिए है, इन्हें सर्वनाश का मार्ग न बनाएं।
  • ज़िंदगी से मोहब्बत कर, तेज गति को तलाक दें।
  • सड़क हादसों का हिस्सा नहीं, युग परिवर्तन का किस्सा बनें।
  • सड़क पर सभी का समान अधिकार है, तेज गति ज़िंदगी के लिए बेकार है।
  • सड़क पर सपनों को मरने से बचाएं, सड़क दुर्घटनाओं के खिलाफ उचित कदम उठाएं।
  • सड़क दुर्घटना आपके जीवन, आपके सपनों को संकट में डाल सकती है।
  • सड़क दुर्घटना से बचें, सड़क संबंधी नियमों का ईमानदारी से पालन करें।
  • सड़क दुर्घटना के खिलाफ अपनी सोच है, प्राणों को बचाने में कहो कैसा संकोच है।
  • चलो हाथ मिलाएं आगे आएं, सड़क दुर्घटना की समस्या को जड़ से मिटाएं।
  • सड़क दुर्घटना है समस्या बड़ी विशाल, जिससे मानव वास्तव में बन जाता है कंकाल।
  • ज़िंदगी हो सुरक्षित और खुशहाल, सड़क नियम हो सख्त और बहाल।

सड़क दुर्घटना पर आधारित महान हस्तियों द्वारा दिए गए नारे

Slogan on Road Safety in Hindi के इस ब्लॉग में आपको सड़क दुर्घटना पर आधारित महान हस्तियों द्वारा दिए गए नारे पढ़ने को मिल जायेंगे, जो कि निम्नलिखित हैं-

  • “सड़क पर सुरक्षित रहें, जीवन का आनंद लें।” – महात्मा गांधी
  • “सीट बेल्ट पहनें, जीवन बचाएं।” – भारत सरकार
  • “हेलमेट पहनें, सड़क पर सुरक्षित रहें।” – राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
  • “मोबाइल फोन से दूर रहें, सड़क पर सुरक्षित रहें।” – सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
  • “सड़क सुरक्षा, हमारी जिम्मेदारी है।” – सड़क सुरक्षा संगठन

सड़क सुरक्षा पर स्लोगन in English

Slogan on Road Safety in Hindi के इस ब्लॉग में आपको सड़क दुर्घटना नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा पर स्लोगन in English भी पढ़ने को मिल जाएंगे, जो कि निम्नलिखित हैं-

  • Drive sober, arrive alive.
  • Slow down, save lives.
  • Look before you cross, it’s the law.
  • Wearing a helmet could save your life.
  • Don’t drink and drive, it’s not worth it.
  • The road is not a race track, so slow down and relax.
  • Your life is precious, so don’t waste it on reckless driving.
  • Road safety is not a luxury, it’s a necessity.
  • Friends don’t let friends drive drunk.
  • Don’t text and drive.
  • Slow down, save lives.
  • No belt, no excuse.
  • Drive sober or get pulled over.
  • Stop accidents before they stop you.
  • Think and Drive, Stay Alive.
  • Drive for safety.
  • Normal speed meets every need.
  • Follow traffic rules, save your future.
  • Better late than never!
  • Driving tip of the day – yield the right of way.
  • Avoid death – use your seatbelt!

संबंधित आर्टिकल 

Slogan on Pollution in HindiWorld Literacy Day Slogan in Hindi
Independence Day Slogan in HindiNew Year Poems in Hindi

आशा है कि Slogan on Road Safety in Hindi के माध्यम से आपको सड़क सुरक्षा सप्ताह स्लोगन पढ़ने का अवसर मिलेगा। इन नारों के माध्यम से सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए समाज को संगठित किया जा सकता है। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*