Slogan on Pollution in Hindi: पढ़िए पर्यावरण की पैरवी करने वाले प्रदूषण पर नारे, जो समाज को प्रदूषण के खिलाफ संगठित करेंगे

1 minute read
Slogan on Pollution in Hindi

प्राचीनकाल से ही भारतीय सनातन संस्कृति में प्रकृति को माँ का स्थान प्राप्त है। प्रकृति ने कभी भी किसी भी प्राणी के साथ भेदभाव किये बिना, सभी का समान रूप से लालन-पालन किया है। इसी को आधार मानकर मानव जाति ने पर्यावरण का संरक्षण करते हुए, प्रकृति की उपासना करना आरंभ किया था। इस बात से अनभिज्ञ आज का मानव आधुनिकता के नाम पर पर्यावरण को दूषित करने में लगा हुआ है। भविष्य की रक्षा करने के लिए आज मानव को पर्यावरण का संरक्षण करना ही होगा, Slogan on Pollution in Hindi के माध्यम से आप पर्यावरण की पैरवी करने वाले प्रदूषण पर लिखित उन नारों को पढ़ पाएंगे, जो समाज को प्रदूषण के खिलाफ संगठित करेंगे।

टॉप 10 Slogan on Pollution in Hindi

टॉप 10 Slogan on Pollution in Hindi निम्नवत हैं, जिनके माध्यम से आप पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज को संगठित कर सकते हैं;

  1. धरती को स्वच्छ बनाएं, प्रदूषण के विरुद्ध आवाज़ उठाएं।
  2. पर्यावरण संरक्षण करना है, प्रकृति का भी विशेष ध्यान रखना है।
  3. पर्यावरण बचाओ, धरती को स्वर्ग बनाओ।
  4. स्वच्छता से आगे बढ़ेंगे हम, पर्यावरण की रक्षा करेंगे हम।
  5. प्रदूषण मानवता को निगल जायेगा, इसे यहीं रोक दो वरना सब हाथ से निकल जायेगा।
  6. प्रदूषण विनाशक साबित होगा, प्रदूषण प्रलयकारी साबित होगा।
  7. पर्यावरण को बचाना है, जीवन को सफल बनाना है।
  8. चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक प्रदूषण का अंत तय न हो जाए।
  9. हर समस्या की जड़ प्रदूषण है, जिसका परिणाम भयावह भीषण है।
  10. स्वस्थ रहना है, पर्यावरण को स्वच्छ रखना है।

विद्यार्थियों के लिए प्रदूषण पर नारे

विद्यार्थियों के लिए प्रदूषण पर नारे, विद्यार्थियों को प्रदूषण के विरूद्ध सशक्त करने का काम करेंगे, जो प्रदूषण के खिलाफ लड़ी जाने वाली लड़ाई में समाज को संगठित करेंगे। विद्यार्थियों के लिए Slogan on Pollution in Hindi कुछ इस प्रकार हैं-

  1. प्रदूषण कर रहा है सबका विनाश, इसे रोकने का ही होना चाहिए सबका प्रयास।
  2. प्रदूषण से ही पनपती बिमारी है, प्रदूषण के नाश की अभी बाकी तैयारी है।
  3. प्रदूषण को नज़रअंदाज़ न करें, खुशहाल जीवन में मायूसी के रंग न भरें।
  4. प्रकृति के प्रति सबकी जिम्मेदारी तय हो, इस प्रदूषण का अब केवल क्षय हो।
  5. प्रदूषण के खिलाफ निरंतर लड़ाईयां चलेंगी, अब और ऋतुएं न विरह की आग में जलेंगी।
  6. पर्यावरण को स्वच्छ रखना है, प्रदूषण करने से हम सभी को बचना है।
  7. सौगंध है कि चैन से नहीं बैठेंगे हम तब तक, प्रदूषण की हार तय नहीं हो जाती जब तक।
  8. हम अपनी जीवनशैली बदल डालेंगे, प्रदूषण से प्रकृति को मुक्त करा के ही मानेंगे।
  9. देखा जाएगा जो होगा अब, प्रदूषण के आगे न सर झुकेगा अब।
  10. हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे, प्रकृति के आँगन में अपना जीवन सफल करेंगे।

प्रदूषण पर नारे

Slogan on Pollution in Hindi आपके लिए प्रदूषण पर नारे पढ़ने को मिलेंगे, जो पर्यावरण का संरक्षण करेंगे। प्रदूषण पर नारे निम्नलिखित हैं-

  • जल है, तो कल है।
  • जल ही जीवन है, इस जीवन की रक्षा हम सब करेंगे।
  • जल बचाओ, जीवन बचाओ।
  • युगों-युगों तक पर्यावरण की पवित्र की कहानी है, मानव के पंचतत्व में से एक पानी है।
  • आज जहाँ पानी को अकाल है, क्यों केवल वही उठता पानी पर सवाल है।
  • जल को दूषित होने से बचाएं, आज ही उचित कदम उठाएं।
  • जल प्रदूषण आपके जीवन को संकट में डाल सकता है।
  • प्रदूषण से बचने के लिए पेड़ लगाएं, समाज को स्वच्छ बनाएं।
  • प्रदूषण से लड़ने की अपनी सोच है, पर्यावरण की रक्षा करने में कहो कैसा संकोच है।
  • चलो हाथ मिलाएं आगे आएं, प्रदूषण को जड़ से मिटाएं।
  • पर्यावरण के लिए प्रदूषण समस्या है विशाल, जिससे मानव सही रूप में बन जाता कंकाल।
  • हर रोग की है एक ही दवा, स्वस्थ पर्यावरण और स्वच्छ हवा।

प्रदूषण पर आधारित महान हस्तियों द्वारा दिए गए नारे

Slogan on Pollution in Hindi के इस ब्लॉग में आपको प्रदूषण पर आधारित महान हस्तियों द्वारा दिए गए नारे पढ़ने को मिल जायेंगे, जो कि निम्नलिखित हैं-

  • “प्रदूषण एक ऐसी समस्या है, जिसे हम सभी को मिलकर हल करना होगा।” – अल्बर्ट आइंस्टीन
  • “प्रदूषण एक ऐसा खतरा है, जो हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए गंभीर परिणाम ला सकता है।” – नेल्सन मंडेला
  • “प्रदूषण को रोकने के लिए, हमें अपने जीवनशैली में बदलाव करने होंगे।” – माइकल जैक्सन
  • “प्रदूषण को रोकने के लिए, हमें सरकार और उद्योग से मदद लेनी होगी।” – रोनाल्ड रीगन
  • “प्रदूषण को रोकने के लिए, हमें एकजुट होकर काम करना होगा।” – मार्टिन लूथर किंग जूनियर
  • “प्रदूषण से बचाने के लिए, हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।” – महात्मा गांधी
  • “प्रदूषण से बचाने के लिए, हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य में रहना होगा।” – जॉन मिल्टन
  • “प्रदूषण से बचाने के लिए, हमें अपने भविष्य के लिए सोचना होगा।” – अल्बर्ट श्विट्ज़र

Slogan on Pollution in English

Slogan on Pollution in Hindi के इस ब्लॉग में आपको प्रदूषण नियंत्रण के लिए कुछ इंग्लिश स्लोगन भी पढ़ने को मिल जाएंगे, जो कि निम्नलिखित हैं-

  • A world free from pollution.
  • Save the environment, remove pollution.
  • Don’t increase pollution, decrease it, take care of your health.
  • Pollution is the enemy of health, stop it or there will be dire consequences.
  • There is a danger of pollution in every house, let’s all get together and clean it up.

आशा है कि Slogan on Pollution in Hindi के माध्यम से आपको प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर प्रदूषण की रोकथाम के लिए, समाज को संगठित करने वाले नारों को पढ़ने का अवसर मिला होगा। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*