माता-पिता अपनी संतान के बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए जीवनभर संघर्ष करते हैं, ऐसे में संतान का ये दायित्व होना चाहिए कि अपने परिश्रम से उनके संघर्षों को सम्मानित किया जा सके। हर माता-पिता का लक्ष्य केवल यही होता है कि उनकी संतान एक अच्छा जीवन यापन करे और सफलता के शीर्ष पर पहुँच सके, इसलिए वे जीवन भर कड़ा संघर्ष करते हैं। माता-पिता के तप-त्याग और संघर्षों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ही हर साल 1 जून को दुनियाभर में ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स यानी वैश्विक माता पिता दिवस मनाया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप को Quotes on Parents in Hindi पढ़ने का अवसर मिलेगा, जिन्हें आप अपने माता-पिता के साथ साझा कर पाएंगे।
This Blog Includes:
माता-पिता का सम्मानित करते सुविचार – Quotes on Parents in Hindi
वैश्विक माता-पिता दिवस के अवसर पर आपको माता-पिता का सम्मानित करते सुविचार ( Quotes on Parents in Hindi) जिन्हें आप अपने माता-पिता के साथ साझा कर सकते हैं कुछ इस प्रकार हैं-
- “माता-पिता की छत्रछाया तले ही संतान को दुनियाभर का सुख मिलता है।”
- “माता-पिता के मार्गदर्शन से ही मानव सर्वांगीण विकास होता है।”
- “सर्वप्रथम माता-पिता से शिक्षा प्राप्त करने वाला मानव ही एक सभ्य समाज का निर्माण करता है।”
- “माता-पिता से बड़ा मानव का कोई दूसरा दोस्त नहीं हो सकता।”
- “माता-पिता ही मानव के वो पहले गुरु होते हैं, जिनका संकल्प मानव जीवन में ज्ञान का दीप जलाना होता है।”
यह भी पढ़ें : नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरी
माता-पिता पर सुविचार – Status for Parents in Hindi
वैश्विक माता-पिता दिवस के अवसर पर माता-पिता पर सुविचार (Quotes on Parents in Hindi) अवश्य पढ़ने चाहिए, जिन्हें आप अपने माता-पिता के साथ साझा कर सकते हैं। कुछ इस प्रकार हैं-
- “संकट की घड़ी में मानव का माता-पिता से बड़ा कोई दूसरा सच्चा साथी नहीं होता।”
- “माता-पिता के पालन पोषण से ही मानव के भाग्य का उदय होता है।”
- “माता-पिता के संघर्षों के कारण ही मानव सफलता के सिंहासन का अधिकारी बन पाता है।”
- “माता-पिता उस माली की तरह होते हैं जो नन्हें बीज को एक वट वृक्ष बनाने में सक्षम होते हैं।”
- “माता-पिता के अथक प्रयासों से ही सभ्य समाज की नींव रखी जा सकती है।”
यह भी पढ़ें : हर साल 1 जून को क्यों मनाया जाता है यह दिन? जानिए कैसे हुई इसकी शुरुआत
माता-पिता पर आधारित स्टेटस – Status for Parents in Hindi
वैश्विक माता-पिता दिवस के अवसर पर आप Status for Parents in Hindi जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर अपलोड कर सकते हैं इस प्रकार हैं-
- “मैं दुनिया का सबसे धनी व्यक्ति हूँ क्योंकि मेरे साथ मेरे माता-पिता हैं।”
- “जीवन में आए संकट से क्यों मानव परेशान है, माता-पिता ही सही मायनों में हर संकट का समाधान है।”
- “माता-पिता ही मानव में मानवता का संचार करते हैं, जिससे समाज एक सभ्य समाज बनता है।”
- “किसी भी दुःख से मैं क्यों डरूं, जब तक कि मेरे माता-पिता मेरे साथ है।”
- “अब बस मेरे जीवन का एक ही लक्ष्य है, अपने माता-पिता को गर्व की अनुभूति कराना।”
यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!
माता-पिता पर महान हस्तियों के प्रेरक विचार
वैश्विक माता-पिता दिवस के अवसर पर अपने माता-पिता को स्पेशल फील करवाने के लिए माता-पिता के साथ महान हस्तियों के प्रेरक विचार (Quotes on Parents in Hindi) साझा कर सकते हैं –
- “माता-पिता ही पहले गुरु होते हैं और सबसे महत्वपूर्ण भी।” – चाणक्य
- “माता-पिता से प्राप्त शिक्षा ही जीवन की सबसे बड़ी शिक्षा होती है।” – स्वामी विवेकानंद
- “माता-पिता ही वो स्तंभ हैं, जिनके सहारे जीवन का भवन खड़ा होता है।” – महात्मा गाँधी
- “माँ का प्यार ही दुनिया का सबसे पवित्र प्यार है।” – रवीन्द्रनाथ टैगोर
- “माता-पिता ही वो हैं जो हमें सपने देखना सिखाते हैं और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा देते हैं।” – डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
यह भी पढ़ें : पढ़िए बिपिन चंद्र पाल के प्रेरक कथन, जो आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे!
माता-पिता के लिए दो शब्द
माता-पिता के संघर्ष, त्याग और प्रेम को वैसे 2 शब्द में बयां कर पाना मुमकिन नहीं है लेकिन उनके सम्मान में कुछ लाइन नीचे दी गई है जिसे आप उन्हें सुना कर अपना प्रेम उनके प्रति व्यक्त कर सकते हैं –
- “माता-पिता उस दिए के समान होते हैं जो खुद जलकर भी, अपनी संतान के जीवन को प्रकाशित करते हैं।”
- “दुनिया के सारे सुख फीके हैं, मेरे माता-पिता के चरणों की धूल के आगे।”
- “ज़िंदगी में आए हर तूफान से मुझे लड़ना सिखाते हैं, मेरे माता-पिता मुझे निर्भय होकर जीवन जीना सिखाते हैं।”
- “सच यही है कि मेरे अस्तित्व की कल्पना, मेरे माता-पिता के बिना नहीं की जा सकती है।”
- “मेरे ग़मों को खुद पर ले लेते हैं, मेरे माता-पिता मेरे आँगन को खुशियों से भर देते हैं।”
यह भी देखें : धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको इस ब्लॉग में वैश्विक माता-पिता दिवस के अवसर पर Quotes on Parents in Hindi को पढ़ने का अवसर मिला होगा, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों को माता-पिता का सम्मान करना सिखाना है, उपरोक्त विचार स्वलिखित हैं। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।