मलाला दिवस कब मनाया जाता है और क्यों मिला उन्हें नोबल पुरस्कार?

1 minute read
मलाला दिवस कब मनाया जाता है?

मलाला यूसुफजई शिक्षा की पक्षधर हैं और 2014 में 17 साल की उम्र में तालिबान द्वारा हत्या के प्रयास से बचकर नोबल शांति पुरस्कार जीतने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति बन गईं। उनका जन्म 12 जुलाई, 1997 को पाकिस्तान के स्वात घाटी में स्थित मिंगोरा में हुआ था। उनका गृहनगर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल था जो अपने ग्रीष्मकालीन त्योहारों के लिए जाना जाता था। तालिबान द्वारा इस पर नियंत्रण करने की कोशिश के बाद यह क्षेत्र बदलने लगा। वह तब से लड़कियों की शिक्षा की पक्षधर बन गई जब वह खुद एक बच्ची थी जिसके परिणामस्वरूप तालिबान ने उसे मौत की धमकी दी। यहाँ मलाला दिवस कब मनाया जाता है और उन्हें नोबल पुरस्कार क्यों मिला? इस बारे में विस्तार से बताया जा रहा हैI 

मलाला दिवस कब मनाया जाता है? 

विश्व मलाला दिवस हर साल 12 जुलाई को मनाया जाता हैI यह दिवस मलाला यूसुफजई के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता हैI यह दिवस महिलाओं की शिक्षा को प्रोत्साहन प्रदान करने और उनकी प्रगति को समर्थन देने के उद्देश्य से मनाया जाता हैI 

यह भी पढ़ें: जानिए पहली बार कब मनाया गया था मलाला दिवस?

मलाला दिवस को मनाए जाने की शुरुआत कब से हुई? 

मलाला दिवस को मनाए जाने की शुरुआत वर्ष 2013 में हुई थीI इस वर्ष तालिबानियों के खिलाफ महिलाओं की शिक्षा के लिए आवाज़ उठाने के कारण उन्हें गोली मारे जाने के एक साल पूरे हुए थेI लड़कियों की शिक्षा के लिए मलाला के बलिदान और साहस को सम्मान देने और लड़कियों के शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इस दिवस को माने जाने की शुरुआत की गई थीI 

मलाला को क्यों मिला नोबल पुरस्कार

मलाला नोबल पुरस्कार पाने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति हैंI उन्हें मात्र 16 साल की उम्र में नोबल पुरस्कार मिल गया थाI मलाला को निम्नलिखित कारणों से नोबल पुरस्कार मिला था: 

  • मलाल यूसुफजई को लड़कियों की शिक्षा के लिए संघर्ष करने के लिए वर्ष 2014 में शांति पुरस्कार मिला थाI 
  • उन्होंने बहादुरी से तालिबानियों की धमकियों का सामना किया और इस कारण से उन्हें गोली भी मारी गईI उनके साहस को सम्मान देने के लिए उन्हें नोबल पुरस्कार के लिए चुना गयाI 
  • मलाला ने आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ उठाई थीI इस कारण से उन्हें नोबल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के लिए नामित किया गयाI 

                                                     सम्बंधित आर्टिकल्स 

विश्व दुग्ध दिवसवैश्विक माता पिता दिवस
तेलंगाना स्थापना दिवसविश्व साइकिल दिवस
विश्व पर्यावरण दिवसराष्ट्रीय उच्च शिक्षा दिवस
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ मित्र दिवस

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको मलाला दिवस कब मनाया जाता है? से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*