गणतंत्र दिवस पर भाषण कैसे दें, जानें यहां

1 minute read

हर साल गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाता है। स्कूल, काॅलेजों और अन्य संगठनों की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर स्टूडेंट्स के लिए भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है, लेकिन कहीं भी भाषण देने से पहले हमें उसे अच्छे से तैयार करना जरूरी है। इसलिए इस ब्लाॅग में हम गणतंत्र दिवस पर भाषण कैसे दें और उसे तैयार करने के बारे में जानेंगे।

गणतंत्र दिवस पर भाषण कैसे दें? 

गणतंत्र दिवस पर भाषण देते समय इन बातों का ध्यान रखना जरूरी हैः

  • भाषण शुरू करने से पहले अपने श्रोताओं का संबोधन करें। 
  • अपने भाषण को ज्यादा बड़ा न रखें। 
  • सरल और सहज भाषा का प्रयोग करें। 
  • भाषण बोलने से पहले उसे अच्छी तरह तैयार कर लें। 
  • सही शब्दों का चयन करें। 
  • अपने भाषण में गणतंत्र दिवस के महत्व को बताएं। 
  • भाषण की शुरुआत देशभक्ति के गीतों और शायरी से भी कर सकते है। 
  • भाषण देने से पहले उसे एक दो बार उसे बोल कर देख लें। 
  • अपने भाषण को ऑडियंस और देश से जोड़े। 
  • समय का ध्यान रखें, भाषण ज़्यादा बड़ा न हो। 
  • अपने भाषण में टॉपिक से रिलेटेड चीजें रखें। 
  • भाषण देने से पहले उसे अच्छी तरीके से पढ़ लें। 
  • समय का ध्यान दें। 
  • भाषण देते समय अपनी आवाज को सही रखें। 
  • भाषण देते समय शार्ट नॉट तैयार कर सकते हैं जो आपको भाषण भूलने से बचाएगा। 
  • गलतिओं का ध्यान रखें 
  • भाषण में आप भारत के महान सैनिकों और भारत के संगर्ष के बारें में बता सकते है। 
  • भाषण के अंत में श्रोताओं का शुक्रिया अदा करें। 

                                                    सम्बंधित ब्लाॅग्स

26 जनवरी 2024 को कौन सा गणतंत्र दिवस है?Bharat Gantantra Kab Bana – भारत गणतंत्र कब बना?
गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कौन सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है? जानिए पूरी लिस्टभारतीय गणतंत्र दिवस की परेड की दूरी कितनी होती है?
गणतंत्र दिवस पर सुविचार लिखकर दें बधाई जिनसे जगती है देशभक्ति की अलखइस साल कौन सा गणतंत्र दिवस है, जानें यहां
गणतंत्र दिवस 2024 के मुख्य अतिथि होंगे येगणतंत्र दिवस का महत्व क्या है और साथ ही जानिए इस दिन क्या है खास
गणतंत्र दिवस पर छोटी सी कविता जिसमें मिलेगा देशप्रेम का भाव72वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि की पूरी लिस्ट, जानें यहां
इस साल कौन सा गणतंत्र दिवस है, जानें यहां26 जनवरी 1950 को पहला गणतंत्र दिवस समारोह कहां आयोजित किया गया था?
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति को कितने तोपों की सलामी दी जाती हैं?

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको गणतंत्र दिवस पर भाषण कैसे दें के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*