35+ Chhath Puja Quotes in Hindi : आस्था और श्रद्धा से भरे छठ पूजा पर अनमोल विचार

1 minute read
Chhath Puja Quotes in Hindi

Chhath Puja Quotes in Hindi : छठ पूजा पर अनमोल विचार पढ़कर आप इस पर्व के महत्व को जान पाएंगे। छठ पूजा उन भारतीय लोकपर्वों में से एक है, जो पंचांगों के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को पड़ता है। छठ पूजा के पर्व पर मुख्य रूप से सूर्य देव और छठी मैया की उपासना की जाती है, जिसमें उपासक कठिन व्रत रखकर उगते और ढलते सूर्य को अर्घ्य देते हैं। इस अवसर पर आपको इस ब्लॉग में आस्था और श्रद्धा से भरे हुए छठ पूजा पर अनमोल विचार (Chhath Puja Quotes in Hindi) दिए गए हैं, जो प्रकृति के प्रति प्रेम को परिभाषित करते हैं। ये विचार पढ़कर आप इस पर्व का महत्व जान सकेंगे, साथ ही इस पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मना पाएंगे। 

छठ पूजा पर अनमोल विचार

छठ पूजा पर अनमोल विचार (Chhath Puja Quotes in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं –

  • छठ पूजा के अवसर पर समाज में प्रकृति के प्रति जागरूकता आनी चाहिए।
  • छठ पूजा के अवसर पर समाज में सौहार्द की स्थापना होती है और रिश्तों में मिठास आती है।
  • छठ पूजा का पर्व हमें बताता है कि प्रकृति के प्रति हर मानव का उत्तरदायित्व होता है।
  • छठ पूजा के पर्व में समाज के हर वर्ग, हर तबके का कल्याण होना चाहिए।
  • छठ पूजा के पावन पर्व पर सकारात्मकता का संचार होता है, जिससे जग का कल्याण होता है।
  • छठ पूजा एक ऐसा पर्व है जो सामाजिक सद्भावना को बढ़ाकर खुशियों की सौगात लाता है।
  • छठ पूजा पर आशावाद की सुनहरी किरणों से सृष्टि का कोना-कोना जगमग रहता है।
  • छठ पूजा पर सूर्य देव की कृपा से हर प्राणी का समान रूप से कल्याण करती है।
  • छठ पूजा का पर्व मानव को उन्नति और समृद्धि का मार्ग दिखाता है।
  • छठ पूजा का पर्व हमें प्रकृति संरक्षण का महत्व समझाता है।

यह भी पढ़ें : छात्रों के लिए छठ पूजा पर सरल शब्दों में निबंध

छठ पूजा पर विशेष विचार – Chhath Puja Thought in Hindi

छठ पूजा पर विशेष विचार (Chhath Puja Thought in Hindi) पढ़कर आप इन्हें अपने शुभचिंतकों के साथ साझा कर सकेंगे, ये विचार कुछ इस प्रकार हैं –

  • “छठ पूजा का उद्देश्य समाज के कल्याण की कामना करना होता है।
  • “छठ पूजा का पावन पर्व हमें आस्था, विश्वास और समर्पण का संदेश देता है।”
  • “छठ पूजा का पर्व समाज को सशक्त करके विश्वास और अटूट प्रेम की भावना को बढ़ाता है।”
  • “छठ पूजा की प्राथनाओं में समाज के कल्याण और राष्ट्र निर्माण की भावनाएं निहित होती हैं।”
  • “छठ पूजा पर रिश्तों में मिठास आती है और सपनों को नया आयाम मिलता है।”
  • “छठ पूजा का पर्व समाज के हर वर्ग के व्यक्ति के जीवन में खुशियों की बहार लाता है।”
  • “छठ पूजा के अवसर पर छठी मैया का आशीर्वाद पाकर मानव सफलता का अर्थ समझ पाता है।”
  • “छठ पूजा पर हमें आपसी मतभेदों को मिटाना चाहिए क्योंकि ये किसी के लिए हितकारी नहीं हैं।”
  • “छठ पूजा पर मानव जीवन में प्रेम और स्नेह का संचार होता है।”
  • “छठ पूजा पर दसो दिशाओं में खुशियों का विस्तार होता है।”

यह भी पढ़ें : जानिए 2023 में छठ पूजा कब है?

हैप्पी छठ पूजा कोट्स – Happy Chhath Puja Quotes in Hindi

हैप्पी छठ पूजा कोट्स (Happy Chhath Puja Quotes in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं, जो आपको इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए प्रेरित करेंगे –

  • छठ पूजा के पावन पर्व पर मैं तुम्हारी दीर्घायु की कामना करती हूँ। हैप्पी छठ पूजा
  • छठ पूजा का पर्व आपके जीवन में खुशहाली लाए। हैप्पी छठ पूजा
  • छठ पूजा पर समाज का हर वर्ग अपने जीवन को सार्थक करने में निरंतर प्रयासरत रहे। हैप्पी छठ पूजा
  • छठ पूजा के पर्व को उत्साह और उमंग के साथ धार्मिक सद्भावना के साथ मनाएं। हैप्पी छठ पूजा
  • छठ पूजा पर आपके जीवन में केवल समृद्धि का वास हो। हैप्पी छठ पूजा
  • छठ पूजा पर आप स्वस्थ और सुरक्षित रहे। हैप्पी छठ पूजा
  • छठ पूजा पर आप अपने व्यवहार में सकारात्मक्ता को अपनाएं। हैप्पी छठ पूजा
  • छठ पूजा पर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां हों। हैप्पी छठ पूजा
  • छठ पूजा का पर्व आपको प्रकृति का महत्व समझाए और आपका मार्गदर्शन करे। हैप्पी छठ पूजा
  • छठ पूजा का पवित्र पर्व आपके सपनों को नए पंख दे और आपके यश का विस्तार हो। हैप्पी छठ पूजा

यह भी पढ़ें : छठ पूजा का इतिहास क्या है और कब से हुई इसकी शुरुआत?

छठ पूजा पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार – Lines on Chhath Puja in Hindi

छठ पूजा पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार (Lines on Chhath Puja in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं :-

“छठ पूजा भारतीय संस्कृति और प्रकृति के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। यह पर्व हमें पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक मूल्यों की याद दिलाता है। मेरी शुभकामनाएँ हैं कि छठी मैया सभी की मनोकामनाएँ पूरी करें।”

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

“छठ पूजा न केवल आस्था का पर्व है, बल्कि यह सामाजिक एकता और पर्यावरण के संरक्षण का भी संदेश देता है। मेरी कामना है कि सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए।”

– नीतीश कुमार

“छठ पर्व की महिमा निराली है। इस पर्व में सूर्य की उपासना से हमें ऊर्जा और आशा मिलती है। मेरी शुभकामनाएँ इस पावन अवसर पर सभी के जीवन में खुशियाँ लाएँ।”

– लता मंगेशकर

“छठ पूजा एक अद्भुत पर्व है जो निष्ठा और संयम का प्रतीक है। पूरे देश में इसे मनाने का उत्साह देखने लायक होता है। यह पर्व हमारी संस्कृति की महानता को दर्शाता है।”

– अमिताभ बच्चन

“छठ पूजा में जो शुद्धता और भक्ति है, वह मुझे हमेशा प्रेरित करती है। यह पर्व हमारे जीवन में सकारात्मकता और आत्मसंयम को बढ़ावा देता है।”

– पंकजा त्रिपाठी

“छठ पर्व की भक्ति में जो संगीत है, वह आत्मा को शांति देता है। यह पर्व हमें सिखाता है कि कठिन साधना से जीवन में हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। मेरी शुभकामनाएँ इस अवसर पर सबके जीवन में प्रकाश और आनंद भरें।”

– कैलाश खेर

यह भी पढ़ें : छठ पूजा तिथि और समय, महत्त्व, पूजा विधि और छठ पूजा से जुड़े रोचक तथ्य 

संबंधित आर्टिकल

हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचाररवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
स्वामी रामकृष्ण परमहंस के प्रेरक विचारछत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारमहापुरूषों के अनमोल विचार
सफलता पर आधारित प्रेरक विचारखेलों के लिए प्रेरित करने वाले कथन
स्वामी दयानंद सरस्वती के अनमोल विचारवाल्मीकि जयंती पर सुविचार
‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर अनमोल विचारदीपावली पर दिल को छू जाने वाले अनमोल विचार
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सुविचारविश्व दृष्टि दिवस पर अनमोल विचार

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में छठ पूजा पर अनमोल विचार (Chhath Puja Quotes in Hindi) पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ होगा। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*