Today School Assembly News Headlines in Hindi 5 April 2025: स्कूल असेंबली के लिए 5 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi 5 April 2025

Today School Assembly News Headlines in Hindi 5 April 2025: सुबह की असेंबली सिर्फ एक रूटीन नहीं, बल्कि दिन की नई शुरुआत होती है। यह वो समय होता है जब हम दुनिया की ताज़ा खबरों से जुड़ते हैं, नए विचारों से प्रेरित होते हैं और अपने ज्ञान को बढ़ाने का मौका मिलता है। ख़ासकर छात्रों के लिए, रोज़मर्रा की हलचल को समझना और देश-दुनिया में हो रही घटनाओं से अपडेट रहना बेहद ज़रूरी है।

आज 5 अप्रैल 2025 के लिए हम लेकर आए हैं कुछ अहम समाचार सुर्खियाँ, जो राजनीति, खेल, विज्ञान, पर्यावरण और शिक्षा से जुड़ी ताज़ा अपडेट्स देती हैं। तो चलिए, जानते हैं आज की बड़ी खबरें, जो आपके ज्ञान और जागरूकता को और बढ़ाएंगी!

आज की समाचार सुर्खियां (Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly)

  1. 4 अप्रैल शुक्रवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में मजदूरों से भरा ट्रैक्टर कुएं में गिरा, कई मजदूरों के डूबने की आशंका; मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम में जुटा बचाव कार्य
  2. नांदेड़ हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने का ऐलान
  3. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने वाइब्रेंट विलेज्स कार्यक्रम-II को दी मंजूरी, ‘विकसित भारत@2047’ के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों को सुरक्षित, संरक्षित और जीवंत बनाने की दिशा में बड़ा कदम
  4. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने रेल मंत्रालय की 18,658 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं को दी मंजूरी, महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में 1247 किमी रेलवे नेटवर्क विस्तार का रास्ता साफ
  5. सांख्यिकी प्रणालियों के सुदृढ़ीकरण पर राज्यों के मंत्रियों का सम्मेलन आज 5 अप्रैल को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में होगा आयोजित

टॉप 10 स्कूल असेंबली समाचार (Top 10 News Headlines for School Assembly in Hindi)

  1. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की बड़ी उपलब्धि, बीड़ी, सिनेमा और गैर-कोयला खदान श्रमिकों के 92,118 बच्चों को शिक्षा के लिए 32.51 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति वितरित
  2. तटीय सुरक्षा को मजबूत करने में ICG की बड़ी पहल, पिछले 10 वर्षों में 3 लाख से ज्यादा बोर्डिंग ऑपरेशन, 3645 संयुक्त गश्ती उड़ानें और 179 अवैध नावें जब्त कर 1,683 लोग किए गए गिरफ्तार
  3. प्रधानमंत्री मोदी 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन करेंगे तमिलनाडु दौरा, भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल ‘नए पंबन रेल पुल’ का करेंगे उद्घाटन; ट्रेन और जहाज को दिखाएंगे हरी झंडी
  4. प्रधानमंत्री मोदी 6 अप्रैल को करेंगे रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना, रामेश्वरम से 8,300 करोड़ रुपये की रेल और सड़क परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला; जनसभा को भी करेंगे संबोधित
  5. भारत में इस वर्ष बिम्सटेक आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के बीच चौथा संयुक्त अभ्यास आयोजित किया जाएगा।
  6. ‘बोधि’ (मानव संसाधन अवसंरचना के संगठित विकास के लिए बिम्सटेक) पहल के तहत हर साल बिम्सटेक देशों के 300 युवाओं को भारत में मिलेगा प्रशिक्षण।
  7. टाटा मेमोरियल सेंटर बिम्सटेक देशों में कैंसर उपचार के लिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण का करेगा समर्थन, क्षेत्रीय स्वास्थ्य सहयोग को मिलेगा बढ़ावा
  8. इस साल आयोजित होगा बिम्सटेक युवा नेता शिखर सम्मेलन; बिम्सटेक हैकथॉन और युवा पेशेवर आगंतुक कार्यक्रम की भी होगी शुरुआत, क्षेत्रीय युवा सहयोग और नवाचार को मिलेगा नया मंच
  9. इस साल भारत में आयोजित होगी ‘बिम्सटेक एथलेटिक्स मीट’; 2027 में पहले बिम्सटेक खेलों की मेजबानी कर क्षेत्रीय खेल सहयोग को नई दिशा देगा भारत
  10. इस साल भारत में आयोजित होगा बिम्सटेक पारंपरिक संगीत महोत्सव, सांस्कृतिक साझेदारी और क्षेत्रीय एकता को मिलेगा नया आयाम

टॉप 5 स्कूल असेंबली समाचार (Top 5 News Headlines for School Assembly in Hindi)

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को थाईलैंड में आयोजित 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लिया हिस्सा, बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने की दिशा में भारत की सक्रिय भागीदारी
  2. प्रधानमंत्री मोदी ने 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन की शुरुआत म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप में जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए की, क्षेत्रीय एकजुटता और मानवीय संवेदना का दिया संदेश
  3. प्रधानमंत्री मोदी ने 4 अप्रैल को बैंकॉक में 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के इतर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से की मुलाकात
  4. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को थाईलैंड की प्रधानमंत्री सुश्री पैतोंगतार्न शिन्नावात के साथ किया वाट फो मंदिर का दौरा
  5. 4 अप्रैल शुक्रवार को प्रसिद्ध अभिनेता मनोज कुमार का हुआ निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निधन पर व्यक्त किया शोक

यह भी पढ़ें : Waqf Meaning in Hindi 2025: वक्फ क्या है?, जानें वक्फ संशोधन बिल और परिषद की संरचना, महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (Today’s National News Headlines in Hindi for School Assembly)

  1. आज 5 अप्रैल को राष्ट्रीय समुद्री दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने भारत की प्रगति में समुद्री क्षेत्र और बंदरगाहों की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि सरकार इन क्षेत्रों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
  2. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
  3. प्रधानमंत्री मोदी ने बैंकॉक में थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न से की मुलाकात
  4. आज तीन दिवसीय श्रीलंका यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  5. आज मोदी जी को स्वतंत्रता चौक पर मिला ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ और दी गई तोपों की सलामी
  6. 5 अप्रैल को भारत-श्रीलंका रिश्तों को मज़बूती देने की दिशा में बड़ा कदम

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां (Today’s Education News Headlines in Hindi for School Assembly)

  1. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 4 अप्रैल को घोषित किए कक्षा 8वीं के परीक्षा परिणाम, छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
  2. मेघालय बोर्ड 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 5 अप्रैल को सुबह 11 बजे करेगा घोषित, छात्र एमबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे अपना रिजल्ट
  3. बीएसईबी ने 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए 4 अप्रैल से शुरू की पंजीकरण प्रक्रिया; छात्र मैट्रिक परिणाम की स्कूटनी के लिए भी कर सकते हैं आवेदन
  4. एमएचटी सीईटी 2025 की पीसीबी परीक्षा 9 से 17 अप्रैल तक सीबीटी मोड में होगी आयोजित, छात्र ऑनलाइन माध्यम से देंगे प्रवेश परीक्षा

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly Sports News Headlines in Hindi)

  1. 5 अप्रैल शनिवार को आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगी।
  2. आज 5 अप्रैल शनिवार को आईपीएल 2025 का 18वां मैच मोहाली के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 7:30 बजे से खेला जाएगा। पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा।
  3. पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे आज, 5 अप्रैल 2025 को बे ओवल, माउंट माउंगानुई में होगा मुकाबला; पाकिस्तान टूर ऑफ न्यूजीलैंड 2025 का यह अहम मुकाबला दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है
  4. CSA Four-Day Series Division One 2024-25 (5 अप्रैल)
    • 5 अप्रैल को वॉरियर्स और डॉल्फ़िन्स के बीच 25वां मुकाबला तीसरे दिन सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में खेला जाएगा।
    • 5 अप्रैल को नाइट्स और लायंस के बीच 26वां मुकाबला तीसरे दिन मंगाउंग ओवल, ब्लोमफोंटेन में जारी रहेगा।
    • 5 अप्रैल को टाइटन्स और बोलैंड की टीमें 27वें मुकाबले के तीसरे दिन सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में आमने-सामने होंगी।
    • 5 अप्रैल को नॉर्थ वेस्ट और वेस्टर्न प्रोविंस के बीच 28वां मुकाबला तीसरे दिन सेनवेस पार्क, पोटचेफस्ट्रूम में खेला जाएगा।
  5. CSA Four-Day Series Division Two 2024-25 (5 अप्रैल)
    • आज केएनआई और नॉर्दर्न केप के बीच फाइनल मुकाबले का चौथा दिन सिटी ओवल, पीटरमैरिट्जबर्ग में खेला जाएगा।
  6. County Championship Division Two 2025 (5 अप्रैल)
    • आज डर्बीशायर और ग्लूसेस्टरशायर के बीच दूसरा मुकाबला दूसरे दिन काउंटी ग्राउंड, डर्बी में जारी रहेगा।
    • नॉर्थहैम्पटनशायर और केंट के बीच पहला मुकाबला दूसरे दिन काउंटी ग्राउंड 5 अप्रैल को, नॉर्थहैम्पटन में खेला जाएगा।
    • ग्लैमरगन और लीसेस्टरशायर के बीच चौथा मुकाबला दूसरे दिन सोफिया गार्डन 5 अप्रैल को, कार्डिफ में होगा।
    • मिडलसेक्स और लंकाशायर के बीच तीसरा मुकाबला दूसरे दिन लॉर्ड्स 5 अप्रैल को, लंदन में खेला जाएगा।
  7. County Championship Division One 2025 (5 अप्रैल)
    • समरसेट और वॉर्सेस्टरशायर के बीच तीसरा मुकाबला दूसरे दिन द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, आज टॉन्टन में होगा।
    • नॉटिंघमशायर और डरहम के बीच पांचवां मुकाबला दूसरे दिन ट्रेंट ब्रिज, 5 अप्रैल को नॉटिंघम में जारी रहेगा।
    • वॉरविकशायर और ससेक्स के बीच चौथा मुकाबला दूसरे दिन एडबास्टन, 5 अप्रैल को बर्मिंघम में खेला जाएगा।
    • 5 अप्रैल को हैम्पशायर और यॉर्कशायर के बीच दूसरा मुकाबला दूसरे दिन द रोज़ बाउल, साउथैम्प्टन में जारी रहेगा।
    • 5 अप्रैल को एसेक्स और सरे के बीच पहला मुकाबला दूसरे दिन काउंटी ग्राउंड, चेल्म्सफोर्ड में खेला जाएगा।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

सब्र कोई कमजोरी नहीं होती है, ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती।

ज्ञान बढ़ाने के लिए आज की क्विज (Quiz of the Day in Hindi)

5 अप्रैल 2025 की समाचार सुर्ख़ियों (Today School Assembly News Headlines in Hindi 5 April 2025) के अलावा Quiz of the Day in Hindi के जरिए बढ़ाए अपने ज्ञान को –

1. प्रोटॉन की खोज किसने की थी?

A. जॉन डाल्टन
B. रदरफोर्ड
C. नील्स बोर
D. जे जे थॉमसन
✅ सही उत्तर: B. रदरफोर्ड


2. कोशिका की खोज किसने की थी?

A. रॉबर्ट हुक
B. एंटोनी वान ल्यूवेनहॉक
C. चार्ल्स डार्विन
D. लुई पाश्चर
✅ सही उत्तर: A. रॉबर्ट हुक


3. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी?

A. चाडविक
B. रदरफोर्ड
C. जे जे थॉमसन
D. मैडम क्यूरी
✅ सही उत्तर: C. जे जे थॉमसन


4. शून्य (Zero) की खोज किसने की थी?

A. आर्यभट्ट
B. भास्कराचार्य
C. ब्रह्मगुप्त
D. वराहमिहिर
✅ सही उत्तर: C. ब्रह्मगुप्त


5. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी?

A. अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
B. लुई पाश्चर
C. एडवर्ड जेनर
D. जोनास साल्क
✅ सही उत्तर: A. अलेक्जेंडर फ्लेमिंग


6. ऑक्सीजन की खोज किसने की थी?

A. जोसेफ प्रीस्टली
B. डेमोक्रीटस
C. हेनरी कैवेंडिश
D. एंटोनी लैवॉज़िएर
✅ सही उत्तर: A. जोसेफ प्रीस्टली


संबंधित आर्टिकल

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi 5 April 2025 का यह लेख पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य स्कूल असेंबली न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*