कक्षा 6 के लिए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम

1 minute read
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) हर साल कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (जेएनवीएसटी) का आयोजन करती है। इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए हमें उसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जानना जरूरी है। जेएनवीएसटी का प्रश्न पत्र तीन भागों में विभाजित है – मानसिक योग्यता परीक्षण, अंकगणित परीक्षण और भाषा परीक्षण। तीनों भागों को सही से समझने के लिए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम के ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

परीक्षा का नाम (Name of the examination)जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test)
परीक्षा का प्रकार (Exam Type)एनवीएस प्रवेश परीक्षा (NVS Entrance Exam)
संचालन प्राधिकारी (Conducting Authority)नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti)
कक्षा में प्रवेश (Admission to Class)छठी और नौवीं (VI and IX)
परीक्षा का तरीका (Mode of examination)ऑफ़लाइन (ओएमआर-आधारित) – Offline (OMR-based)
परीक्षा केंद्र (Examination Centre)पैन इंडिया (Pan India)
परीक्षा का माध्यम (Medium of examination)21 भाषाओं में से कोई भी (Any out of 21 languages)
ऑफिसियल वेबसाइट JNVST Official Portal

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम

कक्षा 6 के लिए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम यहाँ बताया जा रहा है : 

विषयों का नामप्रश्नों की संख्याअंकसमय
मानसिक योग्यता परीक्षण (Mental Ability Test)405060 मिनट
अंकगणित (Arithmetic)202530 मिनट
भाषा परीक्षण (Language Test)202530 मिनट
कुल (Total)80100120 मिनट

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश कक्षा 6 का मानसिक योग्यता पाठ्यक्रम (Mental Ability Course)

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश कक्षा 6 का मानसिक योग्यता पाठ्यक्रम यहाँ बताया जा रहा है : 

  • यह एक गैर-मौखिक मूल्यांकन है। प्रवेश परीक्षा के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय पाठ्यक्रम में प्रश्नों के उत्तर देने के लिए केवल आंकड़ों और आरेखों का उपयोग किया जाता है।
  • प्रवेश परीक्षा के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय पाठ्यक्रम में प्रश्नों का उद्देश्य उम्मीदवारों की सामान्य मानसिक क्षमताओं की जांच करना है। यह भाग दस खंडों में विभाजित है, प्रत्येक खंड में चार प्रश्न हैं।
  • प्रवेश परीक्षा के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय पाठ्यक्रम में फिगर मैचिंग, फिगर सीरीज कम्पलीशन, ट्रायंगल, जोमेट्रिकल फिगर कम्पलीशन, स्क्वायर, ऐनोलॉजी, ऑड- मैन आउट, सर्किल, पंच्चड होल्ड पैटर्न, फोल्डिंग/ अनफोल्डिंग, मिरर इमेजिंग, स्पेश विज़ुअलाइज़ेश, एम्बेडेड फिगर और पैटर्न कम्पलीशन है। 

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश कक्षा 6 का अंकगणित परीक्षण पाठ्यक्रम (arithmetic test course)

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश कक्षा 6 का अंकगणित परीक्षण पाठ्यक्रम यहाँ बताया जा रहा है : 

  • संख्याओं का एलसीएम और एचसीएफ (LCM and HCF of numbers)
  • संख्या एवं संख्यात्मक प्रणाली (Number & Numeric System)
  • भावों का सन्निकटन (Approximation of Expressions)
  • प्रतिशत और उसके अनुप्रयोग (Percentage and its applications)
  • दशमलव और उन पर मौलिक संक्रियाएँ (Decimals and fundamental operations on them)
  • संपूर्ण संख्या पर चार मौलिक संचालन (Four Fundamental Operations on the Whole Number)
  • संख्यात्मक अभिव्यक्तियों का सरलीकरण (Simplification of Numerical Expressions)
  • भिन्नों को दशमलव में बदलना और इसके विपरीत (Conversion of fractions to decimals and vice-versa)
  • दूरी, समय और गति (Distance, Time and Speed)
  • भिन्नात्मक संख्या और उन पर चार मूलभूत संक्रियाएँ (Fractional Number and four fundamental operations on them)
  • द्रव्यमान, लंबाई, समय, धन, क्षमता आदि को मापने में संख्या का अनुप्रयोग (Applications of the number in measure mass, length, time, money, capacity, etc.)
  • गुणनखंड और गुणज उनके गुणों सहित (Factors and Multiples Including their properties)
  • लाभ और हानि (Profit and loss)
  • साधारण ब्याज (Simple interest)
  • परिधि, क्षेत्रफल और आयतन (Perimeter, area and volume )

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश कक्षा 6 का भाषा परीक्षण पाठ्यक्रम (language test course)

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश कक्षा 6 का भाषा परीक्षण पाठ्यक्रम यहाँ बताया जा रहा है : 

कक्षा 6 एनवीएस पाठ्यक्रम का तीसरा भाग भाषा परीक्षण है, जिसमें 20 प्रश्नों का उत्तर देना है। भाषा परीक्षण में पढ़ने की समझ होगी और इन समझ से प्रश्न पूछे जाएंगे। इस अनुभाग में 20 अंक हैं और इन प्रश्नों को हल करने की अवधि 30 मिनट है। छात्रों का मूल्यांकन उनकी पढ़ने की क्षमता के आधार पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के नियमस्कूल असेंबली के लिए 6 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां
नवोदय विद्यालय फीसनवोदय विद्यालय फॉर्म 
नवोदय विद्यालय कहां पर है?नवोदय विद्यालय राजस्थान में कहाँ- कहाँ पर हैं?
नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेजनवोदय विद्यालय कक्षा 6 का रिजल्ट कैसे देखें?
नवोदय विद्यालय में दाखिला किस कक्षा में होता है?जानिए क्या है नवोदय विद्यालय में पढ़ने के फायदे
भारत का पहला नवोदय विद्यालय कहाँ पर है?

उम्मीद है की आप सभी को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम  के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह की अन्य जानकारी के लिए Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*