Latest News in Hindi 20 March 2025: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। छात्रों को सुबह रोजाना देश-दुनिया, स्वास्थ्य, शिक्षण, खेल, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की खबरों के बारे में जरूर जानना चाहिए। इसलिए इस लेख में स्कूल असेंबली के लिए 20 मार्च की समाचार सुर्खियां- Today School Assembly News Headlines in Hindi (20 March) बताई जा रही हैं।
This Blog Includes:
- आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (20 March)
- 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly
- 5 News Headlines for School Assembly in Hindi
- स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly National News Headlines in Hindi)
- स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly International News Headlines in Hindi)
- स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
- आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (20 March)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (20 March) इस प्रकार हैंः-
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार 20 मार्च को राष्ट्रपति भवन में ‘उद्यम उत्सव’ में भाग लेंगी।
- हर साल 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day 2025) मनाया जाता है।
- केंद्र सरकार ने कम मूल्य वाले BHIM UPI लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी।
- केंद्र सरकार ने वर्ष 2035 तक ‘भारत अंतरिक्ष स्टेशन’ नाम से अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की योजना बनाई।
- पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्र तथा राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के बीच अगली बैठक 4 मई को होगी।
- भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय व्यापार लेनदेन का निपटान मौजूदा एशियाई क्लियरिंग यूनियन तंत्र के अलावा भारतीय रुपए और मालदीवियन रूफिया में करने की अनुमति होगी।
10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly
स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं;-
- राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय 21 मार्च से नई दिल्ली में ‘आदि रंग महोत्सव’ का 7वां संस्करण आयोजित करेगा।
- पश्चिम बंगाल में एक सींग वाले गैंडों की संख्या 229 से बढ़कर 392 हुई।
- श्रीलंका की अर्थव्यवस्था में 2024 की चौथी तिमाही में 5.4% की वृद्धि दर्ज की गई।
- तेलंगाना विधानसभा ने अनुसूचित जाति (आरक्षण का युक्तिकरण) विधेयक-2025 पारित किया।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने CRPF दिवस पर जवानों को शुभकामनाएं दीं।
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस पर अस्पतालों को निशाना बनाने का आरोप लगाया।
- श्रीलंका के निलंबित पुलिस महानिरीक्षक देशबंधु तेनाकून ने मटारा मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
- आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने महाराष्ट्र में JNPA पोर्ट (पागोटे) से चौक तक एक छह-लेन हाई-स्पीड ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को मंजूरी दी।
- तमिलनाडु के थूथुकुडी (तूतीकोरिन) के तटीय इलाकों में फ्लेमिंगो का एक बड़ा झुंड पहुंचा।
- रिपोर्ट के अनुसार भारत में मॉल स्पेस की मांग लगातार तीसरे वर्ष आपूर्ति से अधिक रही।
यहाँ भी पढ़ें – School Assembly News Headlines: 20 March 2025
5 News Headlines for School Assembly in Hindi
स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं;-
- कोलकाता पुलिस ने भारतीय पासपोर्ट रखने वाले 69 बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया।
- वित्त मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 7 मार्च 2025 तक कुल 55.02 करोड़ जन-धन खाते खोले गए।
- केंद्र सरकार ने देश में चीन, साउथ कोरिया और वियतनाम से बढ़ते खराब क्वालिटी के स्टील आयात को रोकने के लिए कुछ उत्पादों पर 12 प्रतिशत की अस्थाई (प्रोविजनल) सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव रखा।
- लोकसभा सचिवालय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ‘संसद भाषिणी’ शुरू करने के लिए समझौता किया।
- फ्लैगशिप प्रोग्राम ‘जागो ग्राहक जागो’ के तहत भारतीय ग्राहकों को डिजिटल साक्षरता पहल के जरिए सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार और Meta ने हाथ मिलाया।
यह भी पढ़ें – डेली करेंट अफेयर्स 2025
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly National News Headlines in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारसी नववर्ष नवरोज़ (Navroz 2025) के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी।
- भारत ने पैशन फ्रूट उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सूरीनाम को 1 मिलियन अमरीकी डॉलर मूल्य की मशीनरी भेजी।
- AFMS और निमहंस ने सैन्य कर्मियों और उनके परिवारों के लिए अनुसंधान, प्रशिक्षण और विशेष मानसिक स्वास्थ्य सहायता पर सहयोग करने के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए।
- CISF कोस्टल साइक्लोथॉन 2025 आज 20 मार्च को मुंबई पहुंचेगा। यह तटीय क्षेत्र के साथ इसकी 6,553 किलोमीटर की यात्रा का आधा पड़ाव है।
- वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म भारत में ड्यूशर फुटबॉल-बंड, DFB-पोकल सेमीफाइनल और ग्रैंड फिनाले का सीधा प्रसारण करेगा।
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly International News Headlines in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-
- केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने क्यूबा के उप-प्रधानमंत्री एडुआर्डो मार्टिनेज डियाज से मुलाकात की।
- रूस-यूक्रेन ने अब तक की सबसे बड़ी संख्या में 175 कैदियों की अदला-बदली की।
- पाकिस्तान-अफगानिस्तान तोरखम सीमा (Torkham Border) को करीब एक महीने बाद फिर से खोला गया।
- तुर्कीए अधिकारियों ने भ्रष्टाचार और आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच के अंतर्गत इस्तांबुल के मेयर एक्रेम इमामोग्लू को हिरासत में लिया।
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (Today’s Sports News in Hindi) इस प्रकार हैंः-
- खेलो इंडिया पैरा गेम्स का दूसरा संस्करण 20 मार्च से नई दिल्ली में शुरू हुआ, इसमें एक हजार 300 से अधिक खिलाडी छह स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
- Swiss Open के प्री क्वार्टर फाइनल में आज ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद भारत की ओर से अपनी चुनौती पेश करेंगे।
- 57वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 31 मार्च से 5 अप्रैल तक पुरी के जिला खेल परिसर में आयोजित की जाएगी।
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का सुविचार इस प्रकार है;-
आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जीने में बर्बाद न करें। – स्टीव जॉब्स
संबंधित ब्लाॅग्स
- स्कूल असेंबली के लिए 19 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 18 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 17 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 16 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 15 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 14 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 13 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 12 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 11 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 10 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 9 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 8 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 7 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 6 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 5 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 4 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 3 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 2 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 1 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (20 March) का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।