Today School Assembly News Headlines in Hindi (20 March) : स्कूल असेंबली के लिए 20 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (20 March)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (20 March) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (20 March)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (20 March) इस प्रकार हैंः

  • लोकसभा चुनाव : पीएम मोदी ने पलक्कड़ में रोड शो का नेतृत्व किया। प्रधानमंत्री तमिलनाडु के कोयंबटूर से हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे।
  • अवमानना नोटिस का जवाब देने में विफल रहने पर सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और बालकृष्ण को पेश होने के लिए बुलाया है। 
  • केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने इस्तीफा दिया है। 
  • प्रसिद्ध कन्नड़ संगीतकार ‘टी एम कृष्णा’ को प्रतिष्ठित ‘संगीत कलानिधि पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
  • ‘तमिलिसाई सुंदरराजन’ ने तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया है।
  • ‘व्लादिमीर पुतिन’ 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति बने हैं।
  • प्रतिष्ठित आदिवासी नेता और बौद्ध भिक्षु ‘लामा लोबजैंग’ का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं।
  • ‘जयदीप हंसराज’ को ‘वन कोटक’ के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां क्या हैं?

करियर, नौकरियों और शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार बिहार बोर्ड के 12वीं इंटरमीडिएट के परिणाम 20 मार्च से 24 मार्च के बीच घोषित किए जा सकते हैं।
  • तमिलनाडु सरकार पीएम श्री स्कूल योजना के कार्यान्वयन के लिए केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी।
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2024) का परिणाम घोषित कर दिया है। 
  • राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) – एनईईटी-यूजी 2024 के लिए आवेदन विंडो में त्रुटियों/विवरणों को संशोधित करने के लिए सुधार विंडो खोल दी है। 

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • अरुणाचल प्रदेश में भारत का ‘पहला ऑयल पाम प्रोसेसिंग संयंत्र’ शुरू हुआ है।
  • डीएचएल कनेक्टेडनेस इंडेक्स में भारत को ‘62वीं रैंक’ मिली है।
  • पहली बार श्रीनगर में ‘फॉर्मूला-4′ कार रेस इवेंट शुरू हुआ है।
  • केंद्रीय मंत्री ‘अनुराग सिंह ठाकुर’ ने पीबी-एसएचएबीडी और एक अपडेटेड न्यूज ऑन एयर मोबाइल ऐप लॉन्च की है।
  • वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘लाडा मार्टिन मारबानियांग’ को कर्नाटक के बेलगावी जिले का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • वित्तीय संकट के बीच ईरान नौरोज़ उत्सव के लिए तैयार हो रहा है। 
  • पाकिस्तान में बलूचिस्तान के क्षेत्र में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। 
  • इजरायल का आरोप है कि हमास गाजा के प्रमुख अस्पताल में फिर से इकट्ठा हो गया है और वहां एक और हमला शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023 

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनके आईपीएल मैच से पहले विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ करार किया है।
  • बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के कप्तान को फिटनेस प्रमाणपत्र दिया; वह अगले दो दिनों में टीम को रिपोर्ट करेंगे। 
  • बृज भूषण के करीबी सहायक संजय सिंह ने भारतीय कुश्ती महासंघ की कमान संभाली है। 

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

आज पढ़ने वाला कल का लीडर होगा- मार्गरेट फुलर (Margaret Fuller).

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (11 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 March
Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (17 March) Today School Assembly News Headlines in Hindi (18 March)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (20 March) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*