Today School Assembly News Headlines in Hindi (17 April) : स्कूल असेंबली के लिए 17 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

2 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (17 April)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (17 April) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (17 April)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (17 April) इस प्रकार हैंः

  • लू पर अपडेट: आईएमडी ने गोवा, बेंगलुरु और मुंबई के लिए चेतावनी जारी की। 
  • आप ने विधायक अशोक पाराशर को पंजाब लोकसभा चुनाव के लिए अपने चार उम्मीदवारों में से एक के रूप में मैदान में उतारा है। 
  • पतंजलि मामला: SC में अगली सुनवाई की तारीख 23 अप्रैल है; बाबा रामदेव सार्वजनिक माफी मांगने के लिए तैयार हैं। 
  • पहले मौजूदा प्रधानमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु के रायगंज में एक चुनावी रैली की मेजबानी करेंगे। 
  • हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर 23 अप्रैल को रांची कोर्ट में सुनवाई होगी। 
  • सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने वाले गुजराती शूटरों को हिरासत में ले लिया गया है।
  • अमित शाह ने मणिपुर में शांति का वादा किया है जबकि प्रधानमंत्री ने दक्षिण भारत में भाजपा के बड़े अभियान का नेतृत्व किया है।
  • सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी के बाद दो शूटरों को हिरासत में ले लिया गया। 
  • DRDO और भारतीय सेना ने राजस्थान के ‘पोखरण’ में ‘मानव-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल’ (MPATGM) हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण किया है।
  • मशहूर ब्रिटिश-अमेरिकी लेखक सलमान रुश्दी ने अपना नया संस्मरण ‘नाइफ’ लॉन्च करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • यूपीएससी सिविल सेवा 2023 का अंतिम परिणाम जारी: संघ लोक सेवा आयोग ने 16 अप्रैल, 2024 को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 के लिए अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं।
  • केंद्र सरकार ने ‘आशीष कुमार चौहान’ और ‘श्रीधर वेम्बू’ को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के सदस्य के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की है।
  • JEE Paper 1 Final Answer Key 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains) 2024 सेशन 2 के लिए फाइनल आंसर की जल्द जारी करेगी।
  • बिहार राज्य के सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी 15 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं। शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को एक महीने का समर वेकेशन देने की घोषणा की गई है। 
  • SSC JE Registration 2024 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 15 अप्रैल को जारी नोटिस में कहा कि उम्मीदवारों अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि से बहुत पहले जमा कर देना चाहिए। 
  • NEET PG 2024 के लिए आवेदन आज यानि 16 अप्रैल से शुरू हो गए हैं।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • ‘संजय शुक्ला’ को राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) का प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया गया है।
  • बायजू इंडिया के सीईओ ‘अर्जुन मोहन’ ने एडटेक कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दिया है। 

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • NYC में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी झंडे को आग लगा दी। 
  • हिंदू मंदिरों पर हमलों में वृद्धि के बीच अमेरिकी कांग्रेसी ने कार्रवाई की मांग की। 
  • पाकिस्तान को ‘यूनाइटेड किंगडम’ ने पर्यटकों के लिए ‘बहुत खतरनाक’ देशों की लिस्ट में शामिल किया है।
  • एक रिपोर्ट के अनुसार, इज़राइल ईरान पर स्पष्ट रूप से हमला करने के लिए तैयार हो रहा है।
  • ‘डॉ. गगनदीप कांग’ को प्रतिष्ठित जॉन डर्क गेर्डनर ग्लोबल हेल्थ अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
  • ‘लॉरेंस वोंग’ सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री बनेंगे।
  • चीन की अर्थव्यवस्था पूर्वानुमानों से बेहतर प्रदर्शन करती है, पहली तिमाही में 5.3% की वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • T20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले रोहित शर्मा पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
  • इंडोनेशियाई बैडमिंटन खिलाड़ी ‘जोनाथन क्रिस्टी’ ने एशिया बैटमिंटन का खिताब अपने नाम किया है।
  • टी20 विश्व कप सीढ़ी: युजवेंद्र चहल और शिवम दुबे हमारी रैंकिंग के चौथे सप्ताह में आगे बढ़े, लेकिन हार्दिक पंड्या शीर्ष 15 से बाहर हो गए। 
  • चयनकर्ताओं, द्रविड़ और रोहित के अनुसार, गेंदबाजी टी20 विश्व कप में हार्दिक पंड्या का स्थान तय करेगी। 
  • राउंड 10 के बाद उम्मीदवारों के लिए शतरंज के परिणाम और स्थिति: गुकेश पहले स्थान पर थे, उसके बाद प्रगनानंदा, नाकामुरा और कारूआना तीसरे स्थान पर थे। 

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

17 अप्रैल के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 1815 में आज ही के दिन इंडोनेशिया का तमबोरा ज्वालामुखी विस्फोट होने से 1 लाख लोगों से अधिक की मौत हो गई थी। 
  • 1895 में चीन और जापान के बीच शिमोनोसेकी का समझौता हुआ था।
  • 1899 में कोलकाता को पनबिजली मिली थी।
  • 1941 में सेकेंड वर्ल्ड वाॅर के दौरान यूगोस्लाविया ने जर्मनी के सामने आत्मसमर्पण किया था।
  • 1946 में सीरिया ने फ्रांस से आजादी मिलने की घोषणा की थी।
  • 1971 में मिस्र, लीबिया और सीरिया ने यूनाइटेड अरब स्टेट बनाने के लिए संघ का गठन किया था।
  • 1975 में आज ही के दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन का निधन हुआ था।
  • 1977 में आज ही के दिन स्वतंत्र पार्टी का जनता पार्टी में विलय हुआ था।
  • 1982 में कनाडा ने संविधान अपनाया था।
  • 1983 में आज ही के दिन एसएलवी-3 राकेट ने दूसरे रोहिणी उपग्रह को पृथ्वी की निकट कक्षा में स्थापित किया था।

यह भी पढ़ें- Today’s News Headlines in English for School Assembly (April 17)

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

आप हमेशा एक छात्र हैं, कभी मास्टर नहीं हैं आपको आगे चलते रहना होगा- कोनार्ड हाल।

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (11 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 April)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (17 April) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*