Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 April) : स्कूल असेंबली के लिए 5 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 April)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 April) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (5 April)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (5 April) इस प्रकार हैंः

  • लद्दाख में वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। वायुसेना ने बताया कि हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट सुरक्षित हैं।
  • नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) एक्वा लाइन के सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो कोच के अंदर रेस्टोरेंट में बैठकर खाना मिल सकेगा। 
  • चिराग पासवान के समर्थन में पीएम मोदी ने कहा कि नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगा।
  • राहुल गांधी ने INR 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया। 
  • शहर में जल संकट पर टीवी रामचंद्र : हमें बेंगलुरु में भीड़ कम करने की जरूरत है। 
  • टाटा इंटरनेशनल ने ‘राजीव सिंघल’ को नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। 
  • ‘संतोष कुमार झा’ ने कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नए सीएमडी के रूप में पदभार संभाला हैं।
  • ब्रिटेन के चुनावों में ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का अनुमान था।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • JEE Main 2024 Session 2 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 4 अप्रैल को दूसरे सत्र के लिए परीक्षा का आयोजन किया।
  • NTA द्वारा जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (CUET PG Answer Key 2024) की आंसर की जारी की जाएगी।
  • अब CBSE बोर्ड में 10वीं में अनिवार्य विषय में फेल होने वाले छात्रों को पास होने का नया विकल्प मिल सकेगा। 
  • डीपीएस नासिक के आर्यन शुक्ला ने अपनी विलक्षण बुद्धि का परिचय देकर मेंटल मैथ कैलकुलेशन (mental math calculation) में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाया।
  • Uttarakhand Cooperative Bank Recruitment 2024 : उत्तराखंड सहकारी संस्थागत सेवा बोर्ड (UCB) के द्वारा उत्तराखंड सहकारी बैंक सामान्य भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना जारी की गई है। 
  • नवोदय विद्यालय का रिजल्ट आने के बाद कुछ महीनों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू जाएगी। स्टूडेंट्स फीस और आवेदन प्रक्रिया संबंधित जानकारी नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in से ले सकते हैं।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारत के पूर्व प्रधानमंत्री ‘डॉ. मनमोहन सिंह’ राज्यसभा से सेवानिवृत्त हुए हैं।
  • तमिलनाडु की कोडाइकनाल सौर वेधशाला की 125वीं वर्षगांठ मनाई गई है।
  • वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘रवि कोटा’ ने असम के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है।
  • ‘एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया’ (ASSOCHAM) के नए अध्यक्ष संजय नायर बने हैं।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • जर्मनी ने ‘कैनाबिस’ के उपयोग को वैध किया है।
  • जापान ने भारतीय पर्यटकों के लिए e Visa प्रणाली शुरू की है। 
  • ताइवान में बचावकर्मी उन लोगों की तलाश कर रहे हैं जो शक्तिशाली भूकंप के बाद संपर्क में नहीं है। 
  • कंबोडिया के पूर्व नेता हुन सेन को सीनेट के लिए चुना गया है। 
  • युद्ध के दौरान सैन्य कमी को पूरा करने के लिए यूक्रेन ने भर्ती की उम्र घटाकर 25 कर दी है।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • आंद्रे रसेल क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली के साथ एक्सक्लूसिव सिक्स-हिटर्स क्लब में शामिल हो गए। 
  • डीसी बनाम केकेआर: विजाग रनफेस्ट में कोलकाता के लिए ईशांत शर्मा की शानदार यॉर्कर ने आंद्रे रसेल को आउट किया।
  • केकेआर से डीसी की करारी हार के बारे में कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि हम खेल के अपने पहले भाग से लगभग शर्मिंदा थे।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

5 अप्रैल के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 1961 में आज ही के दिन भारत सरकार की ओर से प्रायोजित पहली ‘इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड कंपनी’ की स्थापना हुई थी।
  • 1964 में 5 अप्रैल के दिन ही नौसेना ने पहली बार राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया था।
  • 1979 में आज ही के दिन देश का पहला नौसेना संग्रहालय मुंबई में खुला था।
  • 1930 में आज ही के दिन महात्मा गांधी अपने अनुयायियों के साथ नमक कानून तोडने के लिए दांडी पहुंचे थे।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

ज्ञान ही शक्ति है। जानकारी स्वतंत्रता है। प्रत्येक परिवार और समाज में शिक्षा, प्रगति का आधार है-कोफी अन्नान।

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 April)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 April) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*