Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 April) : स्कूल असेंबली के लिए 10 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 April)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 April) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (10 April)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (10 April) इस प्रकार हैंः

  • एक बड़े कदम में बंगाल में चुनाव आयोग ने 25,000 से अधिक केंद्रीय सैनिकों को तैनात किया।
  • टीम ठाकरे महाराष्ट्र में विपक्षी सीट समझौते में 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 
  • अनुभवी कांग्रेसी एके एंटनी को उम्मीद है कि उनका बेटा, जो भाजपा में शामिल हो गया है, चुनाव नहीं हारेगा। 
  • रिपोर्ट: मुख्य चुनाव आयुक्त को प्राप्त हुई धमकियों के जवाब में जेड-टियर सुरक्षा। 
  • पीएम मोदी ने पीलीभीत में दावा किया कि कांग्रेस ने “प्राण प्रतिष्ठा” का निमंत्रण ठुकराकर भगवान राम को नाराज कर दिया। 
  • भारत और ‘पेरू’ के बीच व्यापार समझौते के लिए सातवें दौर की बातचीत शुरू हुई है।
  • प्रसिद्ध लेखक सैम पित्रोदा द्वारा लिखित पुस्तक ‘द आइडिया ऑफ डेमोक्रेसी’ का विमोचन किया गया है।
  • भारतीय मूल की न्यूरोलॉजिस्ट ‘डॉ. अश्विनी केशवन’ को ब्रिटेन के विश्व स्तरीय शोध दल में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • जिन उम्मीदवारों ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए इंफाल को चुना, वे अन्य स्थान चुन सकते हैं: यूपीएससी
  • JEE Main Analysis 2024 (April 9) : जेईई मेन सेशन 2 में 9 अप्रैल की पहली शिफ्ट का एग्जाम कंप्लीट हो गया है। कैंडिडेट्स एग्जाम एनालिसिस देख सकते हैं।
  • SSC Revised Calendar 2024 : एसएससी ने इन प्रमुख एग्जाम की तारीखों में किया बदलाव, अपडेटेड कैलेंडर देख सकते हैं।
  • पूरे भारत में कुल स्वीकृत जवाहर नवोदय विद्यालयों की संख्या 661 है। इन स्कूलों का मैनेजमेंट आठ अलग-अलग रीजन द्वारा किया जाता है। राजस्थान में नवोदय विद्यालय की संख्या लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
  • SSC CHSL 2024 : एसएससी सीएचएसएल 2024 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 3000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • बॉलीवुड के दिग्गज सिनेमैटोग्राफर ‘गंगू रामसे’ का 83 वर्ष की आयु में निधन हुआ है। 
  • तमिलनाडु में भारतीय तटरक्षक बल के ‘जलीय केंद्र’ का उद्घाटन किया गया है।
  • जापान, अमरीका, फ़िलीपींस और ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण चीन सागर में अपना पहला ‘संयुक्त समुद्री अभ्यास’ किया है।
  • भारत ने ‘रवांडा नरसंहार’ (Rwanda Genocide) की 30वीं बरसी पर कुतुब मीनार को 
  • ‘रवांडा’ देश के झंडे से रोशन किया है। 
  • महाराष्ट्र के छोटे से कस्बे मिरज में बनाए जाने वाले ‘सितार’ और ‘तानपुरा’ को GI टैग दिया गया है।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • रूस के दक्षिणी क्षेत्रों में बाढ़ ने हजारों लोगों को खतरे में डाल दिया है। 
  • इज़राइल ने सी-डोम रक्षा प्रणाली का पहला उपयोग किया है। 
  • उत्तरी अमेरिका में सूर्य ग्रहण की गति के कारण बादल समग्रता के पथ पर विभाजित हो गए।
  • मलेशिया में एक राज्य द्वारा रमजान से प्राप्त खाद्य अपशिष्ट को उर्वरक में बदल दिया जाता है। 
  • अमेरिका फिलीपींस और जापान के नेताओं के साथ चर्चा में चीन के खिलाफ अपना रुख मजबूत करना चाहता है। 
  • दक्षिणी गाजा से आईडीएफ की वापसी के बाद, काहिरा में युद्धविराम वार्ता फिर से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • आईपीएल 2024 अंक तालिका: सीएसके बनाम केकेआर के बाद, चेन्नई चौथे स्थान पर है जबकि कोलकाता दूसरे स्थान पर है। 
  • एमएस धोनी मानिया : आंद्रे रसेल अपने कानों की रक्षा करते हैं क्योंकि सीएसके की भीड़ अपने स्टार के आगमन के बाद 125 डीबीए की ध्वनि के साथ शोर मचाती है। 
  • आईपीएल 2024 पर्पल कैप: सीएसके बनाम केकेआर के बाद, मुस्तफिजुर रहमान लीडरबोर्ड में सबसे आगे हैं।
  • सुमित नागल ने वर्ल्ड नंबर 38 को हराकर मोंटे कार्लो मास्टर्स के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
  • लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

10 अप्रैल के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2003 में आज ही के दिन अमेरिका ने इराक पर कब्जा कर लिया था।
  • 2001 में 10 अप्रैल के दिन ही भारत व ईरान के बीच तेहरान घोषणा-पत्र पर साइन किए थे।
  • 1998 में आज ही के दिन उत्तरी आयरलैंड में कैथोलिक एवं प्रोटेस्टेंटों के बीच समझौता संपन्न हुआ था।
  • 1982 में 10 अप्रैल के दिन ही भारत का बहुउद्देशीय उपग्रह इनसेट-1ए का सफल प्रक्षेपण हुआ था।
  • 1972 में आज ही के दिन ईरान में आए भूकंप से लगभग 5 हजार लोगों की मौत हो गई थी।
  • 1938 में 10 अप्रैल के दिन ही ऑस्ट्रिया जर्मनी का एक राज्य बन गया था।
  • 1930 में आज ही के दिन पहली बार सिंथेटिक रबक का उत्पादन हुआ था।
  • 1922 में 10 अप्रैल के दिन ही ऐतिहासिक जेनेवा सम्मेलन शुरू हुआ था।

यह भी पढ़ें- Today’s News Headlines in English for School Assembly: Check the latest News for April 10, 2024

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

तुम कभी नहीं जीत सकते जब तक तुम शुरू नहीं करते– हेलेन रोलैंड।

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 April)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 April) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*