Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 April) : स्कूल असेंबली के लिए 8 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 April)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 April) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (8 April)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (8 April) इस प्रकार हैंः

  • 8 अप्रैल को वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है।
  • 8 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक की बढ़त दिखी। निफ्टी भी 25,550 के स्तर पर को पार कर गया। 
  • बेंगलुरु में दिन के समय तापमान अब तक का सर्वाधिक 38 डिग्री दर्ज किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय तापमान अप्रैल से तीन डिग्री ज्यादा है। 
  • भारतीय वायु सेना (IAF) लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों के साथ गगन शक्ति ड्रिल आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह कार्यक्रम 7 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा और इसलिए राजमार्ग का ईएलएफ खंड 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक बंद रहेगा। 
  • मद्दुरम्मा देवी जात्रे उत्सव के दौरान कर्नाटक में 120 फीट ऊंचा मंदिर का रथ ढह गया। घटना कर्नाटक के बेंगलुरु शहर की है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • दिल्ली सरकार के स्कूल में कक्षा 6 से 9 तक के लिए प्रवेश Edudel.Nic.In पर शुरू हो गए हैं।
  • IET ने इंजीनियरिंग छात्रों के लिए भारत छात्रवृत्ति पुरस्कार की घोषणा की।
  • अदाणी ग्रीन 10,000 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी को पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी है।
  • बिजनेस एनवायरमेंट रैंकिंग 2024 में ‘भारत’ को 51वीं रैंक मिली है।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • ‘एस्ट्रिड शोमेकर’ को जैव विविधता पर कन्वेंशन के कार्यकारी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • आरपीएसजी समूह के उपाध्यक्ष ‘शाश्वत गोयनका’ को WEF यंग ग्लोबल लीडर्स 2024 में नामित किया गया है।
  • भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक ‘यूरिया’ आयात समाप्त करने की योजना बनाई है।
  • ‘कपिल भाटिया’ को होटल इन्वेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस-साउथ एशिया (HICSA) 2024 में प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने पिछले दो दिनों में 6 सुरक्षाकर्मियों और 12 आतंकवादियों की मौत की सूचना दी है।
  • रूसी सरकार ने ऑरेनबर्ग क्षेत्र की यूराल नदी में बाढ़ के बाद संघीय आपातकाल की घोषणा की। 
  • रिपोर्टों में कहा गया है कि रूस को चीन का समर्थन यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में मास्को की सहायता करना है।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने आईपीएल 2024 मैच में गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया। 
  • मुंबई इंडियंस ने मुंबई में आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स पर 29 रनों की जीत के साथ हार का सिलसिला खत्म किया। 
  • अपनी तरह का पहला मैच उत्तरी कोलकाता में बिलियर्ड्स और स्नूकर अकादमी, पूर्व विश्व चैंपियन मनोज कोठारी उभरते युवाओं को मार्गदर्शन देंगे। 
  • मेस्सी ने अपनी वापसी में स्कोर किया और इंटर मियामी को कोलोराडो के खिलाफ 2-2 से बराबरी दिलाने में मदद की।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

8 अप्रैल के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 1959 में आज ही के दिन कंप्यूटर इंजीनियरों ने एक नई प्रोग्रामिंग भाषा ‘कोबोल’ तैयार करने के लिए बैठक की थी।
  • 1946 में 8 अप्रैल के दिन ही संयुक्त राष्ट्र के पूर्ववर्ती संगठन लीग ऑफ नेशंस की आखिरी बैठक हुई थी।
  • 1929 में आज ही के दिन क्रांतिकारी भगत सिंह और बटुकेश्‍वर दत्त ने दिल्ली असेंबली बम फेंका था।
  • 1912 में 8 अप्रैल के दिन ही नील नदी में जहाजों के आपसी भिड़ंत के बाद इसमें सवार 200 से अधिक लोगों की डूबकर मृत्यु हो गई थी।
  • 1831 में आज ही के दिन प्रसिद्ध समाज सुधारक राजा राम मोहन राय इंग्लैंड पहुंचे थे।
  • 2015 में आज ही के दिन भारतीय पत्रकार और मशहूर लेखक जयकांतन का निधन हुआ था।
  • 2008 में 8 अप्रैल के दिन ही हिंदुस्तानी संगीतज्ञ और सरोद वादिका शरण रानी का निधन हुआ था।
  • 1973 में आज ही के दिन स्पेन के चित्रकार पाब्लो पिकासो का निधन हुआ था।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

भगवान सिर्फ उन्ही की सहायता करता है जो लोग खुद अपनी सहायता स्वयं करते हैं- स्वामी विवेकानन्द।

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 April)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 April) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*