Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 April) : स्कूल असेंबली के लिए 16 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 April)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 April) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (16 April)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (16 April) इस प्रकार हैंः

  • तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में चुनाव अधिकारियों ने राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की जांच की।
  • ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक’ ने ऑनलाइन आधार एटीएम सेवा शुरू की है।
  • वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘अनुराग कुमार’ को  सीबीआई के संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलियां चलाई गईं। 
  • जयशंकर ने ईरान और इज़राइल में अपने समकक्षों को फोन किया और संघर्ष पर चिंता व्यक्त की।
  • दिल्ली में आईएमडी ने इन राज्यों के लिए मध्यम वर्षा का अनुमान लगाया है, हल्की बारिश की संभावना है।
  • दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामला: बीआरएस की कविता को 23 अप्रैल तक अदालत में हिरासत में रखा गया है। 
  • कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को लोकसभा उम्मीदवार के रूप में नामित किया है।
  • केजरीवाल की अपील पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • आईएसबी ने क्रिया-आधारित सीखने (PGP focussing flexibility) की क्षमता पर ध्यान केंद्रित करते हुए पीजीपी के लिए पाठ्यक्रम समीक्षा की शुरुआत की है।
  • MHT CET Admit Card 2024 : स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र द्वारा 13 अप्रैल को एमएचटी सीईटी एडमिट कार्ड 2024 के लिंक को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
  • JEE Main Session 2 Result 2024 : जेईई मेन के दूसरे सेशन का रिजल्ट 25 अप्रैल तक जारी हो सकता है।
  • केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए आपको बता दें कि 15 अप्रैल 2024 को पहली कक्षा में एडमिशन का आवेदन करने के लिए आख़िरी दिन है। 

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • ‘गोपी थोटाकुरा’ अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पर्यटक बनेंगे।
  • भारतीय दूतावास ने ‘नेपाल’ के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले कई संगठनों को 35 एम्बुलेंस और 66 स्कूल बसें उपहार में दी हैं।
  • ‘वंदिता कौल’ ने डाक विभाग के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • ईरान-इज़राइल संघर्ष के कारण एयरलाइंस को मार्ग बदलने और सेवा निलंबित करने के लिए मजबूर किया गया है। 
  • ईरान और रूस ने मध्य पूर्व में और तनाव बढ़ने के खिलाफ चेतावनी जारी की।
  • ईरान का दावा है कि उसने व्हाइट हाउस से कहा है कि वह इजरायली शासन को दंडित करेगा। ब्लिंकन ने दोनों देशों के बीच तनाव के संबंध में सऊदी अरब, मिस्र, जॉर्डन, तुर्की और ईरान के विदेश मंत्रियों को फोन किया। 
  • संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने इजरायल पर ईरान के हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह “यह शांत करने और तनाव कम करने का समय है।” 
  • एडमिरल हरि कुमार एक विदेशी ध्वज वाले जहाज को होर्मुज के जलडमरूमध्य से पार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • ‘पूर्वी क्षेत्र’ ने क्रिकेट की सीनियर महिला इंटर जोनल मल्टी डे ट्रॉफी 2023-24 का खिताब जीता है।
  • ‘रशिम कुमारी’ ने 12वीं बार राष्ट्रीय महिला कैरम का खिताब अपने नाम किया है।
  • कीरोन पोलार्ड हार्दिक पंड्या को भारत के अब तक के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक मानते हैं और खिलाड़ी का बचाव करते हैं।
  • शतरंज के परिणाम और राउंड 9 के बाद उम्मीदवारों के लिए स्थिति: नाकामुरा विदित गुजराती से हैरान हैं; गुकेश और प्राग के बीच मुकाबला ड्रा। 
  • आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप: विराट कोहली सबसे आगे हैं, रोहित शर्मा शतक के साथ दौड़ में शामिल हुए।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

16 अप्रैल के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2008 में आज ही के दिन लंदन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण हुआ था।
  • 2004 में 16 अप्रैल के दिन ही भारत ने रावलपिंडी टेस्ट जीतकर सीरीज में पाकिस्तान को 2-1 से हराया था।
  • 2002 में आज ही के दिन दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटना में 120 यात्रियों की जान चली गई थी।
  • 1992 में 16 अप्रैल के दिन ही अफगानिस्तान के राष्ट्रपति नजीबुल्लाह ने इस्तीफा दिया था।
  • 1980 में आज ही के दिन अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया था।
  • 1970 में 16 अप्रैल के दिन ही यूरोपीय देश फ्रांस में आये बर्फीले तूफान से 70 लोगों की जान चली गई थी।
  • 1945 में आज ही के दिन रेड आर्मी ने बर्लिन की लड़ाई शुरू की थी।
  • 1945 में 16 अप्रैल के दिन ही द्वितीय विश्वयुद्ध में अमेरिकी सेना जर्मनी के नुरेम्बर्ग इलाके में घुस गई थी।

यह भी पढ़ें- Today’s News Headlines in English for School Assembly (April 16)

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

ज्ञान ही शक्ति है। जानकारी स्वतंत्रता है। प्रत्येक परिवार और समाज में शिक्षा, प्रगति का आधार है- कोफी अन्नान।

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (11 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 April)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 April) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*