Latest News in Hindi 15 March 2025: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। वहीं छात्रों को सुबह रोजाना देश-दुनिया, स्वास्थ्य, शिक्षण, खेल, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की खबरों के बारे में जरूर जानना चाहिए। इसलिए इस लेख में स्कूल असेंबली के लिए 15 मार्च की समाचार सुर्खियां- Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 March) बताई जा रही हैं।
This Blog Includes:
- आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (15 March)
- 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly
- 5 News Headlines for School Assembly in Hindi
- स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly National News Headlines in Hindi)
- स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly International News Headlines in Hindi)
- स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
- आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (15 March)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (15 March) इस प्रकार हैंः-
- दुनियाभर में प्रतिवर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) मनाया जाता है।
- महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट के फाइनल में आज 15 मार्च को मुंबई इंडियंस का सामना डेल्ही कैपिटल्स से होगा। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
- CBSE के अनुसार 15 मार्च को होने वाली कक्षा 12वीं की परीक्षाएं देश के विभिन्न हिस्सों में होली के बावजूद तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी।
- SpaceX और NASA ने अमरीकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापस लाने के लिए मिशन शुरू किया।
- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूस से यूक्रेन में 30 दिन के अंतरिम युद्धविराम के लिए अमरीका की मध्यस्थता वाले प्रस्ताव को स्वीकार करने का आग्रह किया।
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 15 मार्च को असम में कई विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly
स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं;-
- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव आज 15 मार्च को तमिलनाडु के एक दिन के दौरे पर चेन्नई जाएंगे।
- डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन ने ग्रीनलैंड के अमेरिका का हिस्सा बनने की अटकलों को खारिज किया।
- भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में मार्च के पहले समाप्त में हुई 15 अरब 26 करोड़ डॉलर की वृद्धि।
- भारत सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को बढ़ावा देने के लिए 1 अरब डॉलर के फंड की घोषणा की।
- भारत का सॉफ्टवेयर और IT सेवाओं का निर्यात वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 200 बिलियन डॉलर तक पहुंचा, जो कि पिछले वर्ष के 193 बिलियन डॉलर की तुलना में 3.63% की वृद्धि को दर्शाता है।
- मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान छत्तीसगढ, झारखंड, विदर्भ, पश्चिम बंगाल के गंगई क्षेत्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्म हवा चलने अनुमान व्यक्त किया है।
- ISRO ने उपग्रह प्रक्षेपण के माध्यम से लगभग 14 करोड 30 लाख अमरीकी डॉलर के विदेशी राजस्व का सजृन किया।
- NASA के अनुसार साल 2024 में विश्व में समुद्र का स्तर अपेक्षा से अधिक तेजी से बढ़ा है।
- खान मंत्रालय ने देश में खनन क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोवा सरकार के साथ मिलकर अन्वेषण लाइसेंस की पहली नीलामी शुरू की।
- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अमरीका के व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर के साथ द्विपक्षीय व्यापार-समझौते पर एक सार्थक चर्चा की।
5 News Headlines for School Assembly in Hindi
स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं;-
- पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी (Mark Carney) कनाडा के नए प्रधानमंत्री बने।
- चीन और रूस ने ईरान पर अमरीकी प्रतिबंधों को समाप्त करने और परमाणु वार्ता को फिर से शुरू करने का आह्वान किया।
- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष राजदूत स्टीव विटकॉफ से मॉस्को में मुलाकात की।
- तेलंगाना में आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल -SLBC सुरंग में फंसे सात लोगों की खोज के लिए तलाश अभियान तेज गति से जारी है।
- महाराष्ट्र ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें – डेली करेंट अफेयर्स 2025
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly National News Headlines in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-
- दिल्ली विधानसभा में लद्दाख से आए एक छात्र प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली विधानसभा का भ्रमण किया।
- जम्मू-कश्मीर सरकार ने पांच औद्योगिक पार्कों की स्थापना के लिए पांच सौ कनाल भूमि उद्योग और वाणिज्य विभाग को आवंटित की।
- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
- पीएम गतिशक्ति के अंतर्गत नेटवर्क योजना समूह की 89वीं बैठक में प्रमुख बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं का आकलन किया गया।
- केंद्र सरकार पूर्वोत्तर भारत को देश का अगला केसर उत्पादन केंद्र बनाने की योजना पर काम कर रही है।
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly International News Headlines in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-
- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत, अमरीका और ब्राजील का यूक्रेन में शांति बहाली के प्रयासों के लिए धन्यवाद किया।
- UN वूमन की कार्यकारी निदेशक सिमा बहौस ने भारत की डिजिटल क्रांति की प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें – 15 मार्च का इतिहास
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (Today’s Sports News in Hindi) इस प्रकार हैंः-
- दिग्गज ऑलराउंडर अक्षर पटेल IPL 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे।
- भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देखेंगे।
- अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई की ढाई साल की बेटी का निधन हो गया है।
- बर्मिघम में, ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है।
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का सुविचार इस प्रकार है;-
एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो , बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो। – अल्बर्ट आइंस्टीन
संबंधित ब्लाॅग्स
- स्कूल असेंबली के लिए 14 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 13 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 12 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 11 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 10 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 9 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 8 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 7 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 6 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 5 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 4 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 3 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 2 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 1 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 March) का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।