UP Board Result 2023 : 10वीं में 95 प्रतिशत रहा जेल में बंद कैदियों का पासिंग प्रतिशत, जानिये कैसे की थी तैयारी

1 minute read
9dc1a3d3-bb3c-453b-a37a-3d987e311446

यूपी बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल को आ चुका है। इससे जेल में बंद कैदियों में उत्साह की लहर है, क्योंकि जेल में बंद 59 कैंदियों ने 10वीं और 45 कैंदियों ने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है। इस साल उत्तर प्रदेश के 25 जिलों की जेलों में बंद 79 कैदियों ने हाईस्कूल 10वीं की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था। जेल में बंद कैदियों के 10वीं में उत्तीर्ण का प्रतिशत रहा 95.16 फीसदी रहा।

12वीं की परीक्षा में स्टूडेंट्स के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 75 था, लेकिन 12वीं के एग्जाम में 25 जिलों की जेलों में बंद 90 कैदियों ने 12वीं की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था। जिनमें से 45 कैदी पास हुए। जेल में बंद कैदियों के इंटरमीडिए का पासिंग प्रतिशत 95.16 प्रतिशत रहा। 

16 फरवरी से लेकर 4 मार्च के बीच हुई थी परीक्षा

यूपी बोर्ड ने इस इस साल बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से लेकर 4 मार्च के बीच आयोजित कराई थी। इसमें 58 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमें 31 लाख ने 10वीं की परीक्षा दी थी और 27 लाख से अधिक 12वीं की परीक्षा दी थी। 

कैदियों को जेल में मिलती है ये सुविधा

उत्तर प्रदेश की जेलों में सजा काट रहे कैंदियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां के कैदियों के लिए पढ़ाई और कंप्यूटर आदि सब्जेक्ट की क्लास भी दी जाती है। इन क्लास से कैदियों को पढ़ाई करने और सब्जेक्ट्स को समझने में मदद मिलती है। इन क्लास का उद्देश्य है कि सजा पूरी होने के बाद वह सही रास्ते पर जाएं और अपने करियर को भी नई दिशा दे सकें। 

इसी प्रकार की और अधिक महत्वपूर्ण न्यूज़ अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*