UPSC IFS Exam Results 2023: भारतीय वन सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऋत्विक पांडेय ने किया टॉप

1 minute read
UPSC IFS Exam Results 2023

UPSC IFS Exam Results 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFS Exam) का रिजल्ट जारी कर दिया है। वे छात्र जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं। 

 भारतीय वन सेवा परीक्षा 2023 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर से 3 दिसंबर 2023 तक आयोजन किया गया था। वहीं इस परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स को अगले चरण के लिए बुलाया गया था। कैंडिडेट के लिए इंटरव्यू का आयोजन 22 अप्रैल से 1 मई 2024 तक किया गया था। इंटरव्यू के बाद कुल 147 कैंडिडेट को अप्वाइंटे के लिए रिकमेंड किया गया है। 

यह भी पढ़ें : CBSE Toppers : टॉपर्स बनने की बड़ी कठिन है डगर, पिछले पांच साल के रिकॉर्ड हैं यहां

UPSC IFS Exam Results 2023: इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट

स्टेप 1: कैंडिडेट सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये लिंक Indian Forest Service (Main) Examination, 2023 >> Final Result पर जाएं।
स्टेप 3: कैंडिडेट के सामने एक नया पेज खुलेगा। वहां एक पीडिएफ लिंक होगा।
स्टेप 4: कैंडिडेट पीडिएफ लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 5: कैंडिडेट के सामने अब रिजल्ट का लिंक होगा।
स्टेप 6: कैंडिडेट पीडिएफ में दिए गये नाम को चेक कर सकते हैं।  

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 10 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

UPSC IFS Exam Results 2023: टॉप 10 छात्रों का नाम

रैंकरोल नंबरनाम
10854468ऋत्विका पांडे
23903335काले प्रतीक्षा नानासाहब
30853188स्वस्तिक यदुवंशी
46630295पंडित शिरीन संजय
50846696विद्यांशु शेखर झा
60212019रोहन तिवारी
70301789काव्या वाई एस
81907277आदर्श जी
94100422पंकज चौधरी
101518913शशांक भारद्वाज

रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

जारी किए गये रिजल्ट में सफल उम्मीदवारों में विभिन्न श्रेणियों के छात्र शामिल हैं, जिनमें सामान्य वर्ग से 43, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से 20, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से 51, अनुसूचित जाति (एससी) से 22 और अनुसूचित जनजाति से 11 छात्र शामिल हैं। 
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*