श्रीलंका में कितने क्रिकेट स्टेडियम हैं?

1 minute read
श्रीलंका में कितने स्टेडियम है

श्रीलंका क्रिकेट की दुनिया में सबसे मजबूत टीमों में से एक है। यह टीम 1996 वर्ल्ड कप की विजेता भी रह चुकी है। वहीं यह टीम 2 फाइनल भी खेल चुकी है। श्रीलंका से कई खिलाड़ी अपने देश के लिए खेल चुके हैं। यह खिलाड़ी अपने देश के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल स्टेडियम में अपना नाम बनाने में कामयाब रहे हैं। श्रीलंका में 10 इंटरनेशनल स्टेडियम हैं जहां टेस्ट, वनडे और T20 मैचों के आयोजन हुए हैं। क्या आपको पता है कि श्रीलंका में कितने स्टेडियम है? चलिए, इस ब्लॉग में आपको बताते हैं कि श्रीलंका में कितने स्टेडियम है।

जानिए श्रीलंका में कितने स्टेडियम है?

श्रीलंका में 10 इंटरनेशनल स्टेडियम हैं जहां कई सारे टेस्ट, वनडे और T20 मैचों के आयोजन हुए हैं, नीचे इनकी लिस्ट दी गई है-

असगिरिया स्टेडियम

श्रीलंका में कितने स्टेडियम है

इस स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच वर्ष 1982-1983 में खेला गया था। इस स्टेडियम में वर्ष 2023 के डेटा के मुताबिक 21 टेस्ट, 6 वनडे मैच खेले गए हैं। इस स्टेडियम में वर्ष 1996 का वर्ल्ड कप मुकाबला भी खेले गया था। इस स्टेडियम 10,000 से ऊपर दर्शकों के बैठने की क्षमता है। नीचे इस स्टेडियम में खेले गए पहले और आखिरी मैच का रिकॉर्ड दिया गया है-

तिथि/वर्षफॉर्मेटटीम
-22 से 26 अप्रैल 1983
-1 से 5 दिसंबर 2007
-टेस्ट
-टेस्ट
-श्रीलंका वर्सेज ऑस्ट्रेलिया
-श्रीलंका वर्सेज इंग्लैंड
-2 मार्च 1986
-16 दिसंबर 2001
-वनडे
-वनडे
-श्रीलंका वर्सेज पाकिस्तान
-वेस्ट इंडीज वर्सेज ज़िम्बावे

कोलोंबो क्रिकेट क्लब ग्राउंड

श्रीलंका में कितने स्टेडियम है

इस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच वर्ष 1984 में खेला गया था। यहां अब तक मात्र 3 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस स्टेडियम में सीटिंग कैपेसिटी 6,000 दर्शकों की है। यहां अब पिछले कई वर्षो से श्रीलंका के डोमेस्टिक मैच होस्ट किए जाते हैं। नीचे यहां अब तक खेले गए पहले और आखिरी टेस्ट मैच के रिकॉर्ड दिए गए हैं-

तिथि/वर्षफॉर्मेटटीम
-14 मार्च 1986
-16 अप्रैल 1987
-टेस्ट
-टेस्ट
-श्रीलंका वर्सेज न्यूज़ीलैंड
-श्रीलंका वर्सेज न्यूज़ीलैंड

गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम

श्रीलंका में कितने स्टेडियम है

इस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच वर्ष 1998 में खेला गया था। वहीं यहां पहला आधिकारिक वनडे मुकाबले यहां 25 जून 1998 में भारत वर्सेज श्रीलंका के बीच होना था जो बारिश के कारण धुल गया था। इस स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी 35,000 दर्शकों की है। इसी स्टेडियम में श्रीलंकाई स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरण ने अपने 800 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेकर नया रिकॉर्ड कायम किया था। इसके अलावा इस स्टेडियम में कई और बड़े रिकॉर्ड कायम किए गए थे। नीचे इस स्टेडियम में खेले गए पहले और आखिरी टेस्ट और वनडे का ब्यौरा दिया गया है-

तिथि/वर्षफॉर्मेटटीम
-3 से 7 जून 1998
-16 से 20 जुलाई 2023
-टेस्ट
-टेस्ट
-श्रीलंका वर्सेज न्यूज़ीलैंड
-श्रीलंका वर्सेज पाकिस्तान
-25 जून 1998
-2 जुलाई 2017
-वनडे
-वनडे
-श्रीलंका वर्सेज भारत
-श्रीलंका वर्सेज ज़िम्बावे

रानगिरि दम्बुल्ला इंटरनेशनल स्टेडियम

श्रीलंका में कितने स्टेडियम है

इस स्टेडियम में पहला मैच वर्ष 2000 में खेला गया था। इस स्टेडियम में सीटिंग कैपेसिटी 16,800 दर्शकों की है। यहां अब तक 69 वनडे खेले गए हैं। 69 में से 34 मैच पहले गेंदबाज़ी चुनते हुए जीते गए हैं। यहीँ पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने वर्ष 2005 में अपने 10,000 वनडे रन पूरे किए थे। नीचे यहां खेले गए पहले और आखिरी वनडे और T20 मुकाबलों के स्टैट्स दिए गए हैं-

तिथि/वर्षफॉर्मेटटीम
-23 मार्च 2001
-13 अक्टूबर 2018
-वनडे
-वनडे
-श्रीलंका वर्सेज इंग्लैंड
-श्रीलंका वर्सेज इंग्लैंड
-19 नवंबर 2014
-22 नवंबर 2014
-T20
-T20
-होन्गकोंग वर्सेज नेपाल
-होन्गकोंग वर्सेज नेपाल

महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

श्रीलंका में कितने स्टेडियम है

इस स्टेडियम की स्थापना वर्ष 2009 में की गई थी। यहां पहला मैच वर्ष 2011 में खेला गया था। 2011 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के 2 मैच इसी स्टेडियम में आयोजित हुए थे। वहीं 2012 में हुए 2012 T20 वर्ल्ड कप के 3 मुकाबले यहीँ हुए थे। यहां 35,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। नीचे यहां खेले गए अलग-अलग फोर्मट्स के पहले और आखिरी मैचों का ब्यौरा दिया गया है-

तिथि/वर्षफॉर्मेटटीम
-20 फ़रवरी 2011
-24 अगस्त 2023
-वनडे
-वनडे
-श्रीलंका वर्सेज कनाडा
-अफगानिस्तान वर्सेज पाकिस्तान
-1 जून 2012
-6 अगस्त 2013
-T20
-T20
-श्रीलंका वर्सेज पाकिस्तान
-श्रीलंका वर्सेज साउथ अफ्रीका

पाइकियासोति सरवनमुत्तु स्टेडियम कोलोंबो

श्रीलंका में कितने स्टेडियम है

यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के मैच आयोजित किए गए हैं। इस स्टेडियम की स्थापना वर्ष 1945 में की गई थी। पहला टेस्ट यहां वर्ष 1982 में खेला गया था। अब तक यहां 15 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट, 12 वनडे और 2 T20 मैच खेले गए हैं। यहां 15,000 दर्शक मैच देख सकते हैं। नीचे यहां खेले गए तीनों फोर्मट्स के मैचों का ब्यौरा दिया गया है-

तिथि/वर्षफॉर्मेटटीम
-17 से 21 फ़रवरी 1982
-22 से 26 अगस्त 2019
-टेस्ट
-टेस्ट
-श्रीलंका वर्सेज इंग्लैंड
-श्रीलंका वर्सेज न्यूज़ीलैंड
-13 अप्रैल 1983
-20 जुलाई 2007
-वनडे
-वनडे
-श्रीलंका वर्सेज ऑस्ट्रेलिया
-श्रीलंका वर्सेज बांग्लादेश
-1 फ़रवरी 2010
-24 नवंबर 2014
-T20
-T20
-अफगानिस्तान वर्सेज आयरलैंड
-हांगकांग वर्सेज नेपाल

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

श्रीलंका में कितने स्टेडियम है

इस स्टेडियम की स्थापना 27 नवंबर 2009 को की गई थी। इस स्टेडियम का निर्माण 2011 के वर्ल्ड कप के लिए किया गया था। वहीं इसी स्टेडियम में 2012 के T20 वर्ल्ड कप के 9 मैचों का भी आयोजन किया गया था। इसी स्टेडियम में वर्ष 2011 के वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा ने ज़िम्बावे के खिलाफ पहले विकेट के लिए 282 रनों की रनों की पार्टनरशिप की थी, जो अभी तक किसी भी मैच में सबसे ज्यादा ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है। इस स्टेडियम में 35,000 लोग मैच देख सकते हैं। यहां तीनों फॉर्मेट के मैच खेले जाते हैं। नीचे यहां खेले गए सभी फोर्मट्स के पहले और आखिरी मैचों का ब्यौरा दिया गया है-

तिथि/वर्षफॉर्मेटटीम
-1 से 5 दिसंबर 2010
-29 अप्रैल से 3 मई 2021
-टेस्ट
-टेस्ट
-श्रीलंका वर्सेज वेस्ट इंडीज
-श्रीलंका वर्सेज बांग्लादेश
-8 मार्च 2011
-4 सितंबर 2023
-वनडे
-वनडे
-पाकिस्तान वर्सेज न्यूज़ीलैंड
-भारत वर्सेज नेपाल
-6 अगस्त 2011
-11 जून 2022
-T20
-T20
-श्रीलंका वर्सेज ऑस्ट्रेलिया
-श्रीलंका वर्सेज ऑस्ट्रेलिया

आर प्रेमदासा स्टेडियम

श्रीलंका में कितने स्टेडियम है

इस स्टेडियम की स्थापना वर्ष 1986 में की गई थी। यहां अभी तक 9 वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन किया गया है। यहां 35,000 दर्शक मैच देख सकते हैं। यहां 2012 में T20 वर्ल्ड कप फाइनल का आयोजन भी हुआ था। वहीं यहाँ 2002 चैंपियंस ट्रॉफी और 2011 के वर्ल्ड कप का सेमीफइनल भी खेला गया था। इस मैदान में क्रिकेट के सभी फोर्मट्स खेले जाते हैं। नीचे यहां हुए सभी फोर्मट्स के पहले और आखिरी मैचों का ब्यौरा नीचे दिया गया है-

तिथि/वर्षफॉर्मेटटीम
-28 अगस्त से 2 सितंबर 1992
-14 से 18 जुलाई 2017
-टेस्ट
-टेस्ट
-श्रीलंका वर्सेज ऑस्ट्रेलिया
-श्रीलंका वर्सेज ज़िम्बावे
-5 अप्रैल 1986
-17 सितंबर 2023
-वनडे
-वनडे
-श्रीलंका वर्सेज न्यूज़ीलैंड
-श्रीलंका वर्सेज इंडिया
-10 फ़रवरी 2009
-8 जून 2022
-T20
-T20
-श्रीलंका वर्सेज इंडिया
-श्रीलंका वर्सेज ऑस्ट्रेलिया

संबंधित आर्टिकल्स

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान कौन है?
2023 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट में शामिल है 10 कप्तानों का स्क्वाडबीसीसीआई का पूरा नाम क्या है?
ऑस्ट्रेलिया कितनी बार वर्ल्ड कप जीता है?2024 विश्व कप कब शुरू होगा?
2024 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?2023 World Cup: भारत ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?
इंग्लैंड ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?ODI वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की लिस्ट 
क्रिकेट वर्ल्ड कप कितने साल में होता है?आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कितनी टीमें हैं?

FAQs

श्रीलंका में कितने स्टेडियम है?

श्रीलंका में 10 अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैं।

श्रीलंका में कितने स्टेडियम हैं जहां तीनों फोर्मट्स के सभी मैच हुए हैं?

श्रीलंका में ऐसे 4 स्टेडियम हैं जहां तीनों फोर्मट्स के सभी मैच हुए हैं।

श्रीलंका का सबसे लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कौनसा है?

श्रीलंका का सबसे लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम आर प्रेमदासा स्टेडियम है।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको श्रीलंका में कितने स्टेडियम है के बारे में पता चला होगा। इसी तरह के स्पोर्ट्स जीके से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*