अंबेडकर स्टेडियम कहां स्थित है?

1 minute read
अंबेडकर स्टेडियम कहां स्थित है

फुटबॉल भारत में तेज़ी से बढ़ता हुआ स्पोर्ट है। भारत में कई बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी हैं। फुटबॉल के खेल में लगन से आगे बढ़ने के लिए कई युवा प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब ज्वाइन करते हैं। ऐसे ही फुटबॉल क्लुबों के मैच प्रॉपर फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित होते हैं। भारत में फुटबॉल के लिए कई बड़े स्टेडियम हैं। ऐसा ही बेहतरीन स्टेडियम दिल्ली में है जिसका नाम अंबेडकर स्टेडियम है। क्या आपको पता है कि दिल्ली में अंबेडकर स्टेडियम कहां है? चलिए इस ब्लॉग में आपको अंबेडकर स्टेडियम कहां स्थित है के बारे में विस्तार से बताते हैं।

जानिए आखिर अंबेडकर स्टेडियम कहां स्थित है?

अंबेडकर स्टेडियम भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है। इसका पूरा पता फ़िरोज़ शाह कोटला दिल्ली है। इसकी स्थापना वर्ष 2007 में की गई थी। इस स्टेडियम का उद्देश्य भारत में फुटबॉल के टूर्नामेंट के लिए किया गया था। इस स्टेडियम का नाम पूर्व भारतीय संविधान निर्माता भीम राव आंबेडकर के नाम पर रखा गया था। इससे पहले यह कारपोरेशन स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। यहां 35,000 लोगों के बैठने की सुविधा है।

यहां कौन-कौन से टूर्नामेंट हुए हैं?

अंबेडकर स्टेडियम कहां स्थित है जानने के बाद अब यह जानते हैं कि यहां कौन से टूर्नामेंट खेले गए हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • Delhi Football League
  • DCM Trophy
  • Subroto Cup
  • Durand Cup

यहां खेले गए मुख्य टूर्नामेंट की लिस्ट

  • 2007 Nehru Cup Final
  • 2008 AFC Challenge Cup
  • 2008 AFC Challenge Cup
  • 2009 Nehru Cup Final
  • 2014 FIFA WC AFC Qualifier Round 2

संबंधित आर्टिकल्स

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान कौन है?
2023 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट में शामिल है 10 कप्तानों का स्क्वाडबीसीसीआई का पूरा नाम क्या है?
ऑस्ट्रेलिया कितनी बार वर्ल्ड कप जीता है?2024 विश्व कप कब शुरू होगा?
2024 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?2023 World Cup: भारत ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?
इंग्लैंड ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?ODI वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की लिस्ट 
क्रिकेट वर्ल्ड कप कितने साल में होता है?आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कितनी टीमें हैं?

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको अंबेडकर स्टेडियम कहां स्थित है के बारे में पता चला होगा। इसी तरह के वर्ल्ड कप से जुड़े अन्य ब्लाॅग्सपढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*