सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक्सपर्ट कैसे बनें?

1 minute read
Social media management expert

सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जो लोगों को रिश्तों और दोस्ती को मैनेज करने के लिए नेटवर्क और कॉन्टेक्ट्स का ग्रुप बनाने की अनुमति देता है। सोशल मीडिया के प्लेटफाॅर्म्स पर लोग अकाउंट्स-प्रोफाइल बनाकर एक-दूसरे वर्चुअली कनेक्ट होते हैं और विचार-सूचनाएं आदि शेयर करने के लिए पोस्ट करते हैं। दुनियाभर में अरबों लोग जानकारी साझा करने और संपर्क बनाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। व्यक्तिगत स्तर पर सोशल मीडिया आपको मित्रों और परिवार के साथ संवाद करने, नई चीजें सीखने, अपनी रुचियों को विकसित करने और मनोरंजन करने की अनुमति देता है। डिजिटल दुनिया में सोशल मीडिया का उपयोग ज्यादा बढ़ने से यहां बेहतरीन जाॅब्स के मौके भी मिल रहे हैं। इस ब्लाग के माध्यम से हम आपको सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक्सपर्ट (Social media management expert) कैसे बनें के बारे में विस्तार से बताएंगे।

सोशल मीडिया क्या है?

सोशल मीडिया वेबसाइटों के लिए एक कॉमन शब्द है जो कम्यूनिकेशन, आइडिया, इंटरटेनमेंट और एडवर्टाइजमेंट आदि में सहभागिता और सामग्री शेयर करने में सहयोग करता है। लोग संपर्क में रहने और दोस्तों, परिवार व विभिन्न समुदायों के साथ बातचीत करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम Twitter, Instagram, Facebook, LinkedIn और YouTube आदि सूचनाएं व विचार के आदान-प्रदान के साथ ही सामाजिक विकास में अपना योगदान देते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से हम आसानी से किसी भी फील्ड की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक्सपर्ट कौन होते हैं?

सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक्सपर्ट (Social media management expert) सोशल मीडिया की रणनीतियों की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने, विभिन्न प्लेटफार्मों पर कंटेंट बनाने व प्रकाशित करने और अपने समुदायों व टारगेट कस्टमर्स के साथ सूचनाएं-टिप्पणियां साझा करते हैं। सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक्सपर्ट सामाजिक अभियानों को बनाने और उनकी देखरेख करने, कंटेंट का प्रोडक्शन करने और कंपनी में प्रमुख के साथ कम्यूनिकेशन करने के लिए स्ट्रेटेजी डेवेलप करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक्सपर्ट कंपनी के सोशल मीडिया अकांउट्स से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए नए आइडिया और विजन पर काम करते हैं। इसके लिए सोशल मीडिया के सभी प्लेटफाॅर्म्स की सही जानकारी होना आवश्यक है।

सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक्सपर्ट क्यों बनें?

डिजिटल दुनिया में सोशल मीडिया आज की जरूरत बन गया है। इसके माध्यम से किसी भी संस्थान या ब्रांड की मार्केटिंग के लिए रणनीति बनाई जाती है। प्रोडक्ट्स और मार्केटिंग की सफलता सुनिश्चित करने के लिए Social media management expert महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिन्हें हम नीचे दिए गए प्वाइंट्स में बताएंगे-

  • कस्टमर्स के साथ कंपनी या ब्रांड की सकारात्मक छवि बनाए रखना।
  • कंपनियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैंडल करने और डिजिटली व्यापार आगे बढ़ाने में मदद करना।
  • सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट क्रिएट करने, मैनेज व शेड्यूल करने के लिए।
  • सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रशंसकों-ग्राहकों के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए।
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग अभियानों से संबंधित डाटा जुटाकर स्ट्रैटजी बनाना।

सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक्सपर्ट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स

डिजिटल इरा में कोई भी व्यक्ति, जो बतौर सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक्सपर्ट (Social media management expert) के रूप में अपने करियर को उड़ान देना चाहता है तो उसमें क्या स्किल्स होनी चाहिए, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है-

  • राइटिंग एबिलिटी 
  • रीडिंग एबिलिटी
  • सोशल मीडिया फ्रैंडली 
  • मार्केट के बारे में जानकारी
  • रिलेशनशिप बिल्डिंग 
  • कम्युनिकेशन स्किल 
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • क्रिएटिविटी 
  • कम्युनिटी मैनेजमेंट 
  • एनालिटिकल थिंकिंग
  • टाइम मैनेजमेंट
  • रिसर्च

सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक्सपर्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

आज के समय में सोशल मीडिया की फील्ड में अपने हुनर को पंख लगाने वाले लोगों की मांग काफी बढ़ गई है। गैर-लाभकारी संस्थाओं, कंपनियों और सरकारी एजेंसियों को अब प्रतिभाशाली और शिक्षित लोगों की आवश्यकता है और वे सोशल मीडिया टीम रखते हैं। SEO तकनीक, व्यवहारिक कौशल और दूसरों से कुछ अलग सोचकर ही आप कंपनी या संस्थान की सफलता के नए आयाम स्थापित करने में योगदान दे सकते हैं। Social media management expert कैसे बनें के बारे में स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है- 

  • स्टेप 1- सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म्स पर उपस्थिति दर्ज कराएं- सोशल मीडिया में अपना करियर बनाने से पहले आपको सोशल मीडिया के सभी प्लेटफाॅर्म्स की अच्छी समझ होनी चाहिए और इसके लिए आपको इन पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
  • स्टेप 2-लोगों के साथ जुड़ें- अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए आपकों लोगों के साथ  जुड़ना होगा। आपको प्रोफेश्नल ग्रो करने के लिए कनेक्शन बढ़ाने होंगे, जो आपके साथ इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी शेयर करेंगे।
  • स्टेप 3- प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करें- सोशल मीडिया पर अच्छा नेटवर्क बनने के बाद आपको प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करना चाहिए। प्रोफेश्नल एक्सपीरियंस न होने पर सोशल मीडिया ग्रुप्स की मदद से प्रोजेक्ट्स ले सकते हैं। इससे आपका अनुभव बढ़ेगा और अर्निंग भी शुरू हो जाएगी। 
  • स्टेप 4- मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दें-  अगर आपको किसी कंपनी में सोशल मीडिया की जिम्मेदारी दी जाती है तो इसके लिए आपको मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसमें आप अपने ब्लाॅग्स लिखें, लोगो डिजाइन करें।   
  • स्टेप 5- इंटर्नशिप करें- सोशल मीडिया की फील्ड में जाॅब्स और इंटर्नशिप के बेहतरीन अवसर हैं। अगर आप फ्रेशर हैं तो आप इंटर्नशिप करने के बाद जाॅब शुरू कर सकते हैं। फ्रीलाॅंसर के तौर पर भी अपना काम शुरू कर सकते हैं।

सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक्सपर्ट बनने के लिए कोर्सेज

Social media management expert बनने के बारे में डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेज नीचे दिए गए हैं, जो आपकी सफलता की राह आसान करेंगे-

  • Social Media Management Course
  • PG diploma in business analytics
  • Google Analytics
  • Social Media Marketing 
  • Social Media and Social Content Strategy
  • Bachelor of Journalism and Mass Communication
  • Digital Marketing Course
  • Social Media Marketing and Management
  • An Advance Guide To Social Media Management

सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक्सपर्ट बनने के लिए टाॅप यूनिवर्सिटीज

Social media management expert बनने के लिए टाॅप विदेशी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

भारत की टाॅप यूनिवर्सिटीज

सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक्सपर्ट (Social media management expert) के लिए भारत की कुछ टाॅप यूनिवर्सिटीज और काॅलेज इस प्रकार हैं:

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • डिजी लर्निंग्स, जयपुर
  • इंस्टिट्यूट आफ मार्केटिंग कम्यूनिकेशन्स
  • पारूल यूनिवर्सिटी एलपीयू
  • माखन लाल चतुर्वेदी नेशनल जर्नलिज्म एंड कम्यूनिकेशन, भोपाल
  • एमआईसीए- द स्कूल आफ आइडियाज, अहमदाबाद
  • स्कूल आफ डिजिटल मार्केटिंग, पुणे
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
  • NMIMS, मुंबई

योग्यता

Social media management Course करने के लिए नीचे पॉइंट्स दिए गए हैं-

  • बैचलर्स करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
  • मास्टर्स करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स करना आवश्यक है।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL आदि के अंक अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स करने करने के लिए GRE/GMAT अंकों की भी आवश्यकता है।

आवेदन प्रक्रिया 

Social media management expert कैसे बनें के बारे में विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है-

  • आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finderकी सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में इस इस तरह कर सकते हैं आवेदन 

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़ 

आवेदन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–

प्रवेश परीक्षाएं 

Social media management expert बनने के लिए कुछ शार्ट व लांग टर्म (डिप्लोमा और सर्टिफिकेट्स) कोर्सेज हैं, लेकिन आप मार्केटिंग या एडवर्टाइजिंग से डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के बाद सोशल मीडिया की फील्ड में आना चाहते हैं तो आपको MBA प्रवेश परीक्षाएं देनी होंगी।

टाॅप रिक्रूटर्स

सोशल मीडिया पर ग्राहकों-दर्शकों की संतुष्टि के लिए कई कंपनियां प्रोफेश्नल्स को हायर  कर रही हैं। सोशल मीडिया के क्षेत्र में टाॅप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • जेनपैक्ट
  • Accenture
  • Gozoop
  • Firebelly Marketing
  • Teleperformance
  • Dell Technologies
  • Flipkart
  • Social Beat

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

इस समय देश ही बल्कि विदेश की बड़ी कंपनियां सोशल मीडिया का सहारा ले रही हैं और प्रोफेशनल्स को हायर कर रही हैं। हम आपको कुछ लोकप्रिय जाॅब प्रोफाइल्स के बारे में नीचे बता रहे हैं-

  • मीडिया संस्थानों में काम का अवसर
  • डिजिटल मार्केटिंग कंपनी
  • कॉलेज
  • पीआर एजेंसीज में काम करना
  • यूनिवर्सिटी
  • आईटी

भारत में Social media management expert के तौर पर करियर की शुरुआत में आपको लगभग INR 25-40 हजार प्रतिमाह मिल सकते हैं। अनुभव बढ़ने के साथ-साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी। 

FAQs

क्या सोशल मीडिया अच्छा करियर विकल्प है?

समय के साथ सोशल मीडिया की फील्ड में काफी डिमांड है। जब हम आज की पीढ़ी को देखते हैं जहां सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं और सभी बिजनेस आनलाइन हो रहे हैं तो ऐसे में सोशल मीडिया करियर के रूप में बेहतर विकल्प बनकर उभर रहा है।

Social media management expert के रूप में आप कहां काम कर सकते हैं?

सोशल मीडिया मैनेजमेंट के रूप में आप LinkedIn, Facebook, Instagram, Twitter के अलावा निजी-व्यवसायिक सोशल मीडिया हैंडलिंग प्लेटफाॅर्म्स पर काम कर सकते हैं।

सोशल मीडिया का महत्व क्या है?

सोशल मीडिया सामाजिक विकास में अपना योगदान देता है और कई व्यवसायों को बढ़ाने में भी मदद करता है। सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों तक पहुंचना और अपनी ब्रांड की मार्केटिंग करना आसान है।

सोशल मीडिया का कोर्स करने के साथ जाॅब शुरू कर सकते हैं?

आप सोशल मीडिया से जुड़े कोर्सेज करने के साथ ही पेड इंटर्नशिप और फ्रीलाॅंसर के तौर पर काम शुरू कर सकते हैं।

उम्मीद है कि Social media management expert कैसे बनें के बारे में आप जो भी जानकारी चाहते थे, इस ब्लॉग से मिल गई होगी। यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

2 comments