वैसे तो हमारे शरीर के सभी अंगों का अपना एक खास महत्व है लेकिन दिमाग उन सभी से अलग है। यह मानव शरीर का सबसे जटिल और रहस्यमय अंग है जो सोचने, महसूस करने, सीखने और याद रखने की क्षमता प्रदान करता है। यह हमारे शरीर के विभिन्न अंगो के कार्यों को नियंत्रित करने के लिए भी जिम्मेदार है। ऐसे में हमें अपने दिमाग से जुड़े तथ्यों को जानना बहुत जरूरी है। इस आर्टिकल में हम आपको Psychology Facts About Brain in Hindi से अवगत कराएंगे। यहाँ दिए गए फैक्ट्स आपको दिमाग के बारे में और अधिक जानने में मदद करेंगे।
Psychology Facts About Brain in Hindi
रिसर्च, स्टडी और रिपोर्ट्स के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए Psychology Facts About Brain in Hindi यहाँ दिए गए है :
- ब्रेन, जिसे मस्तिष्क भी कहा जाता है, का वजन लगभग तीन पाउंड होता है।
- ब्रेन में लगभग 100 बिलियन न्यूरॉन्स होते हैं।
- अगर दिमाग में 5 से 10 मिनट तक में ऑक्सिजन की कमी हो जाए तो यह हमेशा के लिए डैमेज हो सकता हैं।
- मस्तिष्क में प्रतिदिन औसतन 50,000-70,000 विचार आते हैं।
- दिमाग के बारे में सबसे पहला उल्लेख लगभग 6000 साल पहले सुमेर से मिलता है।
- हमारा मस्तिष्क जीवन भर नए न्यूरॉन्स का उत्पादन करता रहता है।
- मैडिसन में स्थित University of Wisconsin के वैज्ञानिक जॉन हॉक्स के अनुसार प्राचीन काल में मानव मस्तिष्क का औसत क्षेत्रफल 1350 घन सेंटीमीटर था जबकि अब यह करीब 150 घन सेंटीमीटर सिकुड़ गया है।
- मस्तिष्क द्वारा उत्पादित ऊर्जा की मात्रा 12-25 वाट के बीच होती है, जो कि कम वोल्टेज वाले एलईडी लाइट बल्ब को जलाने के लिए पर्याप्त है।
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के अध्ययनकर्ताओं के अनुसार पुरुषों की ब्रेन वोल्यूम महिलाओं के मुकाबले 8 से 13 प्रतिशत ज्यादा होती है।
- हमारा दिमाग सोते समय सबसे ज्यादा एक्टिव रहता है।
- मानव मस्तिष्क किसी भी दर्द को महसूस नहीं कर सकता है, क्योंकि इसमें दर्द रिसेप्टर्स हैं।
- नींद के दौरान हमारा मस्तिष्क एक ऑर्केस्ट्रा जैसा काम करता है।
- मानव मस्तिष्क के लिए सबसे फायदेमंद आहार समुद्री भोजन है। समुद्री आहार में मौजूद फैटी एसिड मस्तिष्क की कार्यक्षमता को 15% तक बढ़ा सकता है।
- अध्ययनों के अनुसार चॉकलेट की गंध मस्तिष्क में डोपामाइन और सेरोटोनिन जैसे न्यूरोट्रांसमीटर के स्तर को बढ़ा सकती है।
- मस्तिष्क को अन्य अंगों की तुलना में कार्य करने के लिए अधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।
- कम नींद लेने से हमारे दिमाग की सक्रियता कम हो जाती है।
- टीवी देखने के बजाय किताबें पढ़ने से दिमाग ज्यादा तेज होता है क्योंकि इसमें दिमाग की कल्पना शक्ति बढ़ जाती है।
- किसी भी वस्तु को हम अपनी आंखों से नहीं बल्कि अपने दिमाग की मदद से देख पाते हैं। आँख केवल इंफॉर्मेशन लेने और उसे हमारे दिमाग तक पहुंचाने का काम करती है।
- अल्बर्ट आइंस्टीन का दिमाग बहुत तेज था जबकि उनके दिमाग का वजन 1230 ग्राम था जो कि सामान्य मनुष्य के दिमाग की तुलना में 10 % कम था।
- जीवित व्यक्ति का मस्तिष्क इतना नरम होता है कि इसे चाकू के माध्यम से आसानी से काटा जा सकता है।
- वैसे तो मस्तिष्क का विकास जीवन भर होता रहता है, लेकिन 20 से 29 वर्ष की आयु के बीच यह अपने चरम पर होता है।
- ज्यादा चीनी खाने से दिमाग की क्षमता कम हो जाती है।
- हमारी आंखें जिस वस्तु को देखती है उन्हें प्रोसेस करने में मस्तिष्क 13 मिली सेकंड से भी कम समय लेता है।
- हिप्पोकैम्पस मस्तिष्क का वह हिस्सा है जिसे ‘मेमोरी सेंटर’ कहां जाता है।
- सबसे भार वाला मस्तिष्क रूसी लेखक Ivan Turgenev का था जिसका वजन 2.5 किलो था।
सम्बंधित ब्लॉग
उम्मीद है की आपको Psychology Facts About Brain in Hindi का हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य फैक्ट्स से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।