Mobile Facts in Hindi : क्या आप जानते हैं मोबाइल फोन से जुड़े ये रोचक तथ्य?

1 minute read
Mobile Facts in Hindi

मोबाइल फ़ोन आजकल लोगों की ज़रूरत बनता जा रहा है, किसी से संपर्क करने से लेकर पैसे भेजने तक मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल हर चीज के लिए किया जाने लगा है। दुनिया के किसी भी कोने की दूरी महज एक क्लिक दूर है। मोबाइल फ़ोन हमारे लिए आधुनिक युग की एक चाबी है, जिसने लोगों की जिंदगी को काफी हद तक सरल बना दिया है। मोबाइल फोन के बारे में स्टूडेंट्स को पता होना चाहिए क्योंकि यह उनके लिए भी महत्वपूर्ण है,  इसलिए इस ब्लाॅग में हम Mobile Facts in Hindi जानेंगे। 

स्टूडेंट्स के लिए Mobile Facts in Hindi 

स्टूडेंट्स के लिए Mobile Facts in Hindi यहाँ दिए गए हैं : 

  • 2012 में एप्पल ने विश्वभर में 12.5 करोड़ आईफोन बेचे। 
  • 1973 में पहला मोबाइल फ़ोन बनाया गया था। 
  • फ़िनलैंड में मोबाइल फ़ोन फेंकना एक आधिकारिक खेल है। 
  • दुनिया में शौचालयों से ज्यादा लोगों के पास मोबाइल फोन हैं।
  • 2014 के अनुसार चीन में Pc की तुलना में मोबाइल फोन पर अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं।
  • औसत व्यक्ति दिन में 110 बार अपना मोबाइल फोन अनलॉक करता है। 
  • 2015 में सबसे ज्यादा लोग सेल्फी लेने से मरे।
  • इतिहास में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नोकिया फ़ोन है। 
  • पहली मोबाइल कॉल मार्टिन कूपर ने 1973 में की थी।
  • मोबाइल फोन दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला उद्योग है।
  • मोबाइल फोन उपयोगकर्ता ज्यादातर अपना समय गेम और सोशल नेटवर्किंग पर बिताते हैं। 
  • पहले एसएमएस टेक्स्ट संदेश में कहा गया था “मेरी क्रिसमस”
  • एक शोध के अनुसार दुनिया भर में 2021 में फोन पर 3.8 ट्रिलियन घंटे बिताए गए। 

मोबाइल टेक्नोलॉजी क्या है?

मोबाइल टेक्नोलाॅजी वह तकनीक है जिसमें पोर्टेबल दो-तरफा संचार उपकरण, कंप्यूटिंग डिवाइस और उन्हें जोड़ने वाली नेटवर्किंग तकनीक शामिल है। वर्तमान में मोबाइल टेक्नोलाॅजी स्मार्टफोन, टैबलेट और घड़ियों पर दिखती है। इसके अलावा नोटबुक कंप्यूटर, मोबाइल टेलीफोन (फ्लिप फोन), जीपीएस-नेविगेशन डिवाइस आदि में मोबाइल टेक्नोलाॅजी का उपयोग किया जा रहा है। मोबाइल टेक्नोलाॅजी से ही मोबाइल उपकरणों को आवाज, डेटा और एप्लिकेशन (मोबाइल ऐप्स) काम करने में मदद मिलती है।

                                              संबंधित आर्टिकल्स 

Facts About Snake in HindiMahatma Gandhi Facts in Hindi 
Facts in Hindi About SpaceFacts About Cricket in Hindi 
Facts About Taj Mahal in HindiAnimal Facts in Hindi
Kailash Parvat Facts in HindiFacts About Israel in Hindi 
Facts About Rajasthan in HindiFacts About Gujarat in Hindi
Mahabharat Facts in HindiRamayan Facts in Hindi 

उम्मीद है की आपको Mobile Facts in Hindi का हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य फैक्ट्स से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*