PSSCIVE की फुल फॉर्म ‘पंडित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान’ (Pandit Sunderlal Sharma Central Institute of Vocational Education) होती है। पीएसएससीआईवीई व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में एक शीर्ष अनुसंधान और विकास संगठन है। बता दें कि पीएसएससीआईवीई की स्थापना वर्ष 1993 में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन ‘राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद’ (NCERT) की एक घटक इकाई के रूप में की गई थी। यह संस्थान भोपाल के श्यामला हिल्स पर स्थित है। इस संस्थान का 38 एकड़ का सुरम्य परिसर है। PSSCIVE Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
PSSCIVE Full Form in Hindi | ‘पंडित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान’ (Pandit Sunderlal Sharma Central Institute of Vocational Education) |
पीएसएससीआईवीई के अकादमिक विभाग
यहाँ PSSCIVE Full Form in Hindi की जानकारी के साथ ही पीएसएससीआईवीई के सभी अकादमिक विभागों की जानकारी दी जा रही है, जो कि इस प्रकार हैं:-
- कृषि एवं पशुपालन विभाग (DAAH)
- व्यापार और वाणिज्य विभाग (DBC)
- इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विभाग (DET)
- स्वास्थ्य और पैरामेडिकल विज्ञान विभाग (DHPS)
- गृह विज्ञान और आतिथ्य प्रबंधन विभाग (DHSHM)
- मानविकी, विज्ञान, शिक्षा और अनुसंधान विभाग (DHSER)
संबंधित लेख
आशा है कि आपको PSSCIVE Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।