New Parliament Building : नया संसद भवन कैसा है और किसने बनाया इसका डिजाइन, यहां जानें पूरी डिटेल

1 minute read
New Parliament Building

प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से जुड़े क्वेश्चन पूछे जाते हैं, क्योंकि करंट अफेयर्स का उद्देश्य मनुष्य की समझ को विस्तार करना है। UPSC में प्री और मेंस एग्जाम के अलावा इंटरव्यू का भी महत्वपूर्ण रोल है, इसलिए कैंडिडेट्स को रोजाना हो रहीं आसपास और देश-दुनिया की घटनाओं को समझना होगा। आज हम इस ब्लाॅग में नया संसद भवन कैसा है (New Parliament Building) के बारे में जानेंगे, जिसे आप अपनी तैयारी में जोड़ सकते हैं।

हाइलाइट्स

New Parliament Building

एरिया20,886 वर्ग मीटर 
बैठने की क्षमता1,272
लोकसभा सदस्यों के लिए बैठने की क्षमता888
राज्यसभा सदस्यों के लिए बैठने की क्षमता384
फ्लोर4
आर्किटेक्ट फर्मHCP 
आर्किटेक्टबिमल पटेल
उद्घाटन28 मई 2023
ऐडरसप्लॉट नंबर 8, संसद मार्ग, नई दिल्ली
वेबसाइटwww.centralvista.gov.in  

नया संसद भवन कैसा है? 

नया संसद भवन (New Parliament Building) सेंट्रल गवर्मेंट की सेंट्रल विस्टा परियोजना (Central Vista Project) का हिस्सा है। सितंबर 2019 में सेंट्रल विस्टा मास्टर प्लान का काॅंसेप्ट आया था। नया संसद भवन आकार में त्रिकोणीय है और इसका यह आकार कई धर्मों के हिसाब से अनुकूल बनाया गया है और इसमें भारतीय संस्कृति के वास्तुशास्त्र के नियमों पर ध्यान दिया गया है।

Central Vista Project
Source- centralvista.gov.in

यह भी पढ़ें- New Education Policy : नई शिक्षा नीति क्या है और इसका उद्देश्य क्या है? 

New Parliament Building का डिजाइन किसने बनाया? 

New Parliament Building का आर्किटेक्ट गुजरात के मशहूर आर्किटेक्चर बिमल पटेल ने किया है। बिमल पटेल को आर्किटेक्ट की फील्ड में 3 दशकों से ज्यादा का एक्सपीरियंस है। नया संसद भवन आगामी 150 वर्ष की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसमें एनवायरोमेंट, भूकंप के अलावा वास्तुशास्त्र के नियमों का भी ध्यान रखा गया है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा क्या है और इसकी शक्तियां व कार्य क्या हैं? 

इसलिए पड़ी नए भवन की जरूरत

New Parliament Building जानने के साथ ही यह जानना जरूरी है कि इसकी जरूरत क्यों पड़ी। सेंट्रल विस्टा की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, पुरानी बिल्डिंग सुविधाओं और टेक्नोलाॅजी के मामले में इस समय की जरूरतों की पूरा करने में सक्षम नहीं है, इसलिए इन चीजों को ध्यान में रखते हुए लोकसभा और राज्यसभा ने प्रस्ताव पारित कर सरकार से संसद के लिए नई बिल्डिंग बनाने का आग्रह किया था।

नए संसद भवन के बारे में कुछ रोचक तथ्य

नया संसद भवन यानी New Parliament Building के बारे में कुछ रोचक तथ्य यहां बताए जा रहे हैं, जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिएः

  • नए संसद भवन का आकार त्रिकोणीय है।
  • नया लोकसभा भवन वर्तमान भवन से तीन गुना बड़ा है। 
  • नई बिल्डिंग राष्ट्रीय पक्षी पीकाॅक थीम पर आधारित है।
  • नई बिल्डिंग के बाद भी पुराने में काम चलता रहेगा। 
  • राज्यसभा बिल्डिंग राष्ट्रीय फूल यानी लोटस थीम पर आधारित है।
  • नई बिल्डिंग में माॅडर्न काॅंस्टिट्यूशनल हॉल बना है।
  • नई बिल्डिंग भूकंप के झटकों को झेलने में काफी मजबूत है।
  • नए संसद भवन के अंदर ऑफिस खूबसूरती से डिजाइन किए गए हैं।
  • नई बिल्डिंग ऑडियो-विजुअल सिस्टम से लैस होगी।
New Parliament Building
Source- centralvista.gov.in

FAQs

नए संसद भवन की लागत क्या है?

नए संसद भवन की निर्माण लागत INR 862 करोड़ है।

भारत के नए संसद भवन का मुख्य ठेकेदार कौन है ?

टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड।

नई संसद भवन में कितने कमरे हैं?

92 कमरे।

एग्जाम की तैयारी और बेहतर करने व UPSC में पूछे जाने वाले क्वैश्चंस के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*