Murkh Divas 2024 : जानिए 1 अप्रैल के दिन ही क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल्स डे

1 minute read
Murkh Divas

मूर्ख दिवस यानि अप्रैल फूल्स डे दुनियाभर में जोश के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग स्कूल, कॉलेज, घर और ऑफिस में एक दूसरे को बेवकूफ़ बनाने के तरह- तरह के तरीके आज़माते हैं और मूर्ख (फूल) बनने पर एक- दूसरे की खिल्ली उड़ाते हैं। यह दिन इसी तरह हसी- मज़ाक करते हुए मनाया जाता है। Murkh Divas 2024 के बारे में अधिक जानने के लिए यह लेख अंत तक पढ़ें। यहाँ हम आपको अप्रैल फूल्स डे का इतिहास, यह दिवस कैसे और कब मनाया जाता है, भारत में इस दिवस की शुरुआत कैसे हुई आदि के बारे में बताएंगे

मूर्ख दिवस के बारे में

हर साल 1 अप्रैल को दुनियाभर में Murkh Divas (April Fool’s Day) मनाया जाता है। इस दिवस को ऑल फ़ूल्स डे के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसी वार्षिक परंपरा है जिसमें अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और करीबियों को बेवकूफ बनाकर सेलिब्रेट किया जाता है। अप्रैल फूल्स डे को केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के कई देशों में मनाया जाता है। वैसे तो यह निश्चित नहीं है कि इस दिन की शुरुआत कब और कैसे हुई लेकिन इसके बारे में कई सिद्धांत और कहानियां प्रचलित है। आईये जानते हैं उन कहानियों के बारे में विस्तार से।

अप्रैल फूल्स डे का इतिहास

वैसे तो मूर्ख दिवस से जुड़ी बहुत सारी कहानियाँ प्रचलित हैं, लेकिन उनमें से असल बात क्या है यह बहुत काम लोग जानते हैं। Murkh Divas (April Fools Day) मानाने की शुरुआत कहाँ और कैसे हुई? आईये जानते हैं इस लेख में विस्तार से। ऐसी मान्यता है की Murkh Divas मानाने की शुरुआत 1381 में तब हुई जब इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी ऐनी द्वारा सगाई का ऐलान किया गया था। सगाई की तारीख़ 32 मार्च तय की गई। जनता ने इसका जश्न मनाना शुरू कर दिया। जब मौहाल थोड़ा शांत हुआ, तब लोगों ने इस बात की ओर ध्यान दिया कि 32 मार्च जैसी कोई तारीख़ ही नहीं होती। उन्हें आभास हुआ की उन्हें मूर्ख बना दिया गया है। इसके बाद से ही मूर्ख दिवस मनाने का प्रचलन शुरू हुआ। 

मूर्ख दिवस डे से जुड़ी एक और प्रचलित कहानी यह है कि April Fools Day की शुरुआत 1582 में उस समय हुई, जब पोप चार्ल्स IX ने पुराने कैलेंडर की जगह नए रोमन कैलेंडर का इस्तेमाल शुरू किया था। हालांकि इसके बाद भी कुछ लोग पुरानी तारीख पर ही नया साल मनाते रहे और उन लोगों को अप्रैल फूल्स कहा गया। 

भारत में कैसे हुई मूर्ख दिवस (अप्रैल फूल्स डे) मनाने की शुरुआत?

भारत में एक अप्रैल के दिन Murkh Divas मनाने की शुरुआत 19वीं सदी से हुई। इसकी शुरुआत अंग्रेज़ों द्वारा की गई थी। तबसे लेकर अबतक भारत में हर साल एक अप्रैल को Murkh Divas (अप्रैल फूल्स डे) मनाया जाता है। वहीं सोशल मीडिया की वजह से इसका प्रचलन और तेज़ी से बढ़ा है। 

मूर्ख दिवस कब मनाया जाता है?

हर साल अप्रैल की पहली तारीख़ यानी 1 अप्रैल के दिन अप्रैल फूल्स डे (April Fools Day) यानि मूर्ख दिवस मनाया जाता है। इस दिन सभी एक दूसरे को मूर्ख बनाने की कोशिश करते हैं। इस दिन को कुछ पश्चिम देशों में ऑल फूल्स डे के नाम से भी जाना जाता है। 

मूर्ख दिवस कैसे मनाया जाता है?

अलग- अलग देशों में मूर्ख दिवस अलग- अलग तरीकों से मनाया जाता है। 

  • डेनमार्क में 1 मई को यह मूर्ख दिवस मनाया जाता है और इसे मज-कट कहते हैं। 
  • फ्रांस, इटली, बेल्ज‍ियम में कागज की मछली बनाकर लोगों के पीछे चिपका दी जाती है और मजाक बनाया जाता है। 
  • स्पेनिश बोलने वाले देशों में 28 दिसंबर को अप्रैल फूल डे मनाया जाता है, जिसे डे ऑफ होली इनोसेंट्स के नाम से जाना जाता है। 
  • ईरानी फारसी नववर्ष के 13वें दिन एक-दूसरे पर तंज कसते हैं। यह 1 या 2 अप्रैल का दिन होता है। 

मूर्ख दिवस पर अप्रैल फूल्स डे शायरी, जोक्स और मैसेज 

मूर्ख दिवस पर अप्रैल फूल्स डे शायरी, जोक्स और मैसेज निम्नलिखित है :

हकीकत समझो या अफसाना,
अपना समझो या बेगाना,
बीत चुका आपका ज़माना,
शायद पड़े आपको जाना,
इसलिए फर्ज़ था आपको बताना,
कि 1 अप्रैल आ रहा है, तैयार हो जाओ,
आपको है उल्लू बनाना।

जब तुम आईने के पास जाते हो,
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल,
जब तुम आईने से दूर जाते हो,
तो आईना कहता है अप्रैल फूल अप्रैल फूल।

गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है,
चमेली का फूल चमन में महक रहा है,
कमल का फूल पानी में तैर रहा है,
और अप्रैल का फूल मेरा एसमएस पढ़ रहा है।

कितना सोना तेनु रब ने बनाया
कितना सोना तेनु रब ने बनाया,
मेने तेनू एक दिन पहले,
अप्रैल फूल अप्रैल फूल बनाया।

मूर्खता के इस पावन और पवित्र त्यौहार पर,
मूर्खों के सरताज को तहे दिल से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ !

क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल्स डे ?

प्रतिवर्ष 1 अप्रैल को दुनियाभर में अप्रैल फूल्स डे मनाया जाता है। इस त्योहार के दौरान लोग एक दूसरे से मजाक करते है और बेवक़ूफ़ बनाते हैं। वैसे तो इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि यह दिन क्यों मनाया जाता है लेकिन ऐसा माना जाता है कि इस दिन को मनाये जाने की शुरुआत 16वीं शताब्दी में फ्रांस में हुई थी। तब से लेकर फ्रांस और अन्य यूरोपीय देशों में मनाया जाता था, उसके बाद धीरे-धीरे इसे दुनियाभर मनाया जाने लगा है।

अप्रैल फूल्स डे कैसे मनाया जाता है?

अप्रैल फूल डे के दौरान लोग अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ मस्ती-मजाक करते हैं। लोग अपने दोस्तों, परिजनों के साथ प्रैंक करते हैं, और प्रैंक सफल होने अप्रैल फूल-अप्रैल फूल चिल्लाते हैं।

डेनमार्क में कब मनाया जाता है मूर्ख दिवस?

डेनमार्क में 1 मई को मूर्ख दिवस मनाया जाता है और इसे मज-कट कहते हैं। 

संबंधित आर्टिकल्स

National Voters Day in HindiNational Bird Day in Hindi
World Introvert Day in Hindi World Radio Day
Antarrashtriya Shiksha DiwasNational Startup Day in Hindi
Pongal in HindiNational Youth Day in Hindi 
African National Congress Foundation Day in HindiWorld Braille Day in Hindi 

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको मूर्ख दिवस (Murkh Diwas) के बारे में विस्तृत जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*