जानिए 1 अप्रैल के दिन ही क्यों मनाया जाता है मूर्ख दिवस ? (April Fools Day 2023)

1 minute read
murkh divas

मूर्ख दिवस यानि अप्रैल फूल्स डे दुनियाभर में जोश के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग स्कूल, कॉलेज, घर और ऑफिस में एक दूसरे को बेवकूफ़ बनाने के तरह- तरह के पैतरें आज़माते हैं और मूर्ख (फूल) बनने पर एक- दूसरे की खिल्ली उड़ाते हैं। यह दिन इसी तरह हसी- मज़ाक करते हुए मनाया जाता है। 

मूर्ख दिवस कब मनाया जाता है?

हर साल अप्रैल की पहली तारीख़ 1 अप्रैल के दिन अप्रैल फूल्स डे (april fools day) यानि मूर्ख दिवस मनाया जाता है। इस दिन सभी एक दूसरे को मूर्ख बनाने की कोशिश करते हैं। इसे कुछ पश्चिम देशों में ऑल फूल्स डे के नाम से भी जाना जाता है। 

कैसे हुई मूर्ख दिवस की शुरुआत?

मूर्ख दिवस से जुड़ी बहुत सारी कहानियाँ प्रचलित हैं, लेकिन उनमें से असल बात क्या है यह बहुत काम लोग जानते हैं। April Fools Day मानाने की शुरुआत कहाँ और कैसे हुई? आईये जानते हैं कैसे April Fools Day अस्तित्व में आया। 

ऐसी मान्यता है की April Fools Day को मानाने की शुरुआत 1381 से हुई। बात उस समय की है जब इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी ऐनी द्वारा सगाई का ऐलान किया गया। सगाई की तारीख़ 32 मार्च तय की गई। जनता ने  इसका जश्न मनाना शुरू कर दिया। जब मौहाल थोड़ा शांत हुआ, तब लोगों ने इस बात की ओर ध्यान दिया कि 32 मार्च जैसी कोई तारीख़ ही नहीं होती। उन्हें आभास हुआ की उन्हें मूर्ख बना दिया गया है। इसके बाद से मूर्ख दिवस – अप्रैल फूल्स डे मनाने का प्रचलन शुरू हुआ। 

मूर्ख दिवस – अप्रैल फूल्स डे से जुड़ी एक और कहानी प्रचलित है। इसका सम्बन्ध फ्रांस से है, लेकिन इसका कोई पुख्ता प्रमाण मौजूद नहीं है। ऐसा कहा जाता है कि April Fools Day की शुरुआत 1582 में उस समय हुई, जब पोप चार्ल्स IX ने पुराने कैलेंडर की जगह नए रोमन कैलेंडर का इस्तेमाल शुरू किया था। हालांकि इसके बाद भी कुछ लोग पुरानी तारीख पर ही नया साल मनाते रहे और उन लोगों को अप्रैल फूल्स कहा गया। 

भारत में कैसे हुई मूर्ख दिवस अप्रैल फूल्स डे मनाने की शुरुआत?

भारत में एक अप्रैल के दिन April Fools Day मनाने की शुरुआत 19वीं सदी से हुई। इसकी शुरुआत अंग्रेज़ों द्वारा की गई। तबसे लेकर अबतक भारत में एक अप्रैल के दिन अप्रैल फूल्स डे – मूर्ख दिवस मनाया जाता है। सोशल मीडिया की वजह से इसका प्रचलन और तेज़ी से बढ़ा है। 

मूर्ख दिवस अप्रैल फूल बनाने के तरीके 

अलग- अलग देशों में मूर्ख दिवस – अप्रैल फूल्स डे अलग- अलग तरीकों से मनाया जाता है। 

  • डेनमार्क में 1 मई को यह मूर्ख दिवस मनाया जाता है और इसे मज-कट कहते हैं। 
  • फ्रांस, इटली, बेल्ज‍ियम में कागज की मछली बनाकर लोगों के पीछे चिपका दी जाती है और मजाक बनाया जाता है। 
  • स्पेनिश बोलने वाले देशों में 28 दिसंबर को अप्रैल फूल डे मनाया जाता है, जिसे डे ऑफ होली इनोसेंट्स के नाम से जाना जाता है। 
  • ईरानी फारसी नववर्ष के 13वें दिन एक-दूसरे पर तंज कसते हैं। यह 1 या 2 अप्रैल का दिन होता है। 

मूर्ख दिवस पर अप्रैल फूल्स डे शायरी, जोक्स और मैसेज 

हकीकत समझो या अफसाना,

अपना समझो या बेगाना,

बीत चुका आपका ज़माना,

शायद पड़े आपको जाना,

इसलिए फर्ज़ था आपको बताना,

कि 1 अप्रैल आ रही है, तैयार हो जाओ,

आपको है उल्लू बनाना।

जब तुम आईने के पास जाते हो,

तो आईना कहता है ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल,

जब तुम आईने से दूर जाते हो,

तो आईना कहता है अप्रैल फूल अप्रैल फूल।

गुलाब का फूल बागो में खिल रहा है,

चमेली का फूल चमन में महक रहा है,

कमल का फूल पानी में तैर रहा है,

और अप्रैल का फूल मेरा एसमएस पढ़ रहा है।

कितना सोना तेनु रब ने बनाय,

कितना सोना तेनु रब ने बनाया,

मेने तेनू एक दिन पहले,

अप्रैल फूल अप्रैल फूल बनाया।

बुद्धिमान और मूर्ख के बीच अंतर क्या है? एक बुद्धिमान एक पाठ संदेश भेजता है और एक मूर्ख उन्हें पढ़ता रहता है. आपने कितनी बार मेरे संदेश पढ़े हैं? हैप्पी अप्रैल फूल्स डे !

मूर्खता के इस पावन और पवित्र त्यौहार पर,

मूर्खों के सरताज को तहे दिल से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ !

बेवकूफ है वो लोग जो 8 फरवरी को प्रपोज करते हैं,

समझदार तो वो है जो 1 अप्रैल को प्रपोज़ करें,

मान गयी तो कूल,

ना मानी दो दीदी, अप्रैल फूल।

ऐसी ही रोमांचक जानकारी के लिए बने रहिए हमारी वेबसाइट के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert