Mothers Day Cards in Hindi : जानिए हैंडमेड कार्ड बनाने का आसान तरीका

1 minute read
mothers day cards handmade easy

मदर्स डे के इस खास मौके पर लोग अपनी मां को कई तरह के गिफ्ट्स देते हैं। अगर आप भी इस मदर्स डे के दिन अपनी मां को कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं तो उन्हें आप हैंडमेड कार्ड (Mothers Day Cards in Hindi) दे सकते हैं। यूँ तो मार्केट में कई तरह के हैंडमेड कार्ड मिल जाते हैं लेकिन, हाथों से बनाएं गए कार्ड की बात ही कुछ और होती है। इससे आपकी लगन स्पष्ट रूप से दिखेगी। अगर आप इस मदर्स डे पर अपनी मां को हैंडमेड कार्ड देकर खुश करना चाहते हैं तो नीचे बताए जा रहे स्टेप्स के माध्यम से आप एक सुन्दर कार्ड बना कर अपनी माँ को खुश कर सकतें हैं। तो चलिए जानते हैं मदर्स डे हैंडमेड कार्ड (Mothers Day Cards in Hindi) कैसे बनाएँ –

Mothers Day Cards in Hindi : कार्ड बनाने के लिए समाग्री

Mothers Day Cards in Hindi के लिए कार्ड बनाने की सामग्री यहाँ दी गई है :

  • कार्डबोर्ड/ स्क्रैपबुक पेपर/ हैंडमेड शीट – 1
  • पेंट कलर- ज़रूरत/ पसंद के हिसाब से
  • मां के साथ आपकी एक प्यारी सी तस्वीर
  • पेंसिल – 1
  • पेंट ब्रश – 1

Mothers Day Cards in Hindi : कार्ड बनाने का तरीका

Mothers Day Cards in Hindi के लिए कार्ड बनाने के तरीके के बारे में यहाँ बताया गया है :

  • स्टेप 1 – सबसे पहले एक कार्डबोर्ड, हैंडमेड शीट या स्क्रैपबुक पेपर लें।
  • स्टेप 2 – इसे आधा हिस्से में बांटकर मोड़ दें।
  • स्टेप 3 – इसके बाद ऊपर वाले हिस्से में आप कुछ खूबसूरत ड्राइंग करके एक खूबसूरत तस्वीर भी बना सकते हैं या तो कार्ड को मार्केट में मिलने वाले स्टोन/ फूल से भी सजा सकते हैं।
  • स्टेप 4 – इसके बाद कार्ड के अंदर एक तरफ अपनी मां की तस्वीर लगाएं और दूसरी तरफ आप एक कविता, कोट्स, या मैसेज लिख सकतें है।
  • स्टेप 5 – इसके अलावा पेंटिंग भी कर सकते हैं।
  • स्टेप 6 – इस कार्ड को बनाने के बाद थोड़ी देर के लिए अपने कार्ड को सूखने दें और इसके बाद इस कार्ड को एक सुन्दर लिफाफे में डालकर मां को गिफ्ट करने के लिए रख दें। 

 संबंधित ब्लाॅग्स

Happy Mother Day Imagesमदर्स डे पर स्पीच कैसे लिखें?
Essay on Mother : स्टूडेंट्स के लिए 100, 200 और 500 शब्दों में माँ पर निबंधMother’s Day 2023: जानिए कैसे अपनी माँ को मदर्स डे पर स्पेशल फील कराएँ
Mother’s Day : जानिए हैंडमेड कार्ड बनाने का आसान तरीकाMaa Quotes in Hindi : माँ की ममता पर समर्पित दिल को छू जाने वाले अनमोल विचार
2024 में किस दिन मनाया जाएगा मदर्स डे?मातृ दिवस पर कविता
मातृ दिवस कब मनाया जाता है?मदर्स डे स्पेशल 2024

FAQs 

हम मातृ दिवस क्यों मनाते हैं?

हम अपनी मां के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मातृ दिवस मनाते हैं।

मातृ दिवस कब मनाया जाता है?

हर साल मई के पहले रविवार को मातृ दिवस मनाया जाता है। 

संयुक्त राज्य अमेरिका में मातृ दिवस को आधिकारिक अवकाश के रूप में स्थापित करने का अभियान शुरू करने का श्रेय किसे दिया जाता है?

अन्ना जार्विस। 

राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने किस वर्ष संयुक्त राज्य अमेरिका में मातृ दिवस को आधिकारिक अवकाश घोषित करने वाली उद्घोषणा पर हस्ताक्षर किए थे?

1914 

कौन सा देश 12 अगस्त को मदर्स डे मनाता है?

थाईलैंड में 12 अगस्त को मदर्स डे मनाया जाता है। 

मदर्स डे इंटरनेशनल एसोसिएशन के संस्थापक का नाम क्या है, जिसकी स्थापना 1923 में हुई थी?

अन्ना जार्विस।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Mothers Day Cards in Hindi से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*