14 मई को लोग बड़ी धूमधाम से ‘मदर्स डे’ मनाएंगे। आपको बता दें कि मां को समर्पित यह खास दिन हर साल मई के दूसरे रविवार को ज़ोर- शोर से मनाया जाता है।
इस खास के मौके पर लोग अपनी मां को कई तरह के गिफ्ट्स देते हैं। अगर आप भी इस मदर्स डे (Mother’s Day 2023 ) के दिन अपनी मां को कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं तो उन्हें हैंडमेड कार्ड दे सकते हैं। यूँ तो मार्केट में कई तरह के हैंडमेड कार्ड मिल जाते हैं लेकिन, हाथों से बनाएं गए कार्ड की बात ही कुछ और होती है। इससे आपकी लगन स्पष्ट रूप से दिखेगी।अगर आप इस मदर्स डे अपनी मां को हैंडमेड कार्ड देकर खुश करना चाहते हैं तो नीचे बताये जा रहे स्टेप्स द्वारा आसानी से घर पर कार्ड बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं मदर्स डे हैंडमेड कार्ड कैसे बनाएँ –
कार्ड बनाने के लिए समाग्री –
कार्डबोर्ड/ स्क्रैपबुक पेपर/ हैंडमेड शीट -1
पेंट कलर- ज़रूरत/ पसंद के हिसाब से
मां के साथ आपकी एक प्यारी सी तस्वीर
पेंसिल- 1
पेंट ब्रश- 1
कार्ड बनाने का तरीका-
स्टेप 1 – सबसे पहले एक कार्डबोर्ड, हैंडमेड शीट या स्क्रैपबुक पेपर लें।
स्टेप 2 – इसे आधा हिस्से में बांटकर मोड़ दें।
स्टेप 3 – इसके बाद ऊपर वाले हिस्से में आप कुछ खूबसूरत ड्राइंग करके आप एक खूबसूरत तस्वीर भी बना सकते हैं।
चाहें तो कार्ड को मार्केट में मिलने वाले स्टोन/ फूल से भी सजा सकते हैं।
स्टेप 4 – इसके बाद अंदर कार्ड के एक तरफ अपनी मां के तस्वीर लगाएं और दूसरी तरफ आप एक कविता/ क्वोट/ मैसेज लिखें।
स्टेप 5 – इसके अलावा पेंटिंग भी कर सकते हैं।
स्टेप 6 – इस कार्ड को बनाने के बाद थोड़ी देर सूखने दें और इसके बाद इस कार्ड को एक सुन्दर लिफाफा में डालकर मां को गिफ्ट करने के लिए रख दें।
यह था मदर्स डे पर हैंडमेड कार्ड बनाने का हमारा आर्टिकल। ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए बने रहिए हमारी वेबसाइट के साथ।