Ambedkar Ki 32 Degrees Ke Naam: डॉ. भीमराव अंबेडकर की 32 डिग्री के नाम, यहाँ जानें  

1 minute read
Ambedkar Ki 32 Degrees Ke Naam

Ambedkar Ki 32 Degrees Ke Naam: भारतीय संविधान के निर्माता कहे जाने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय इतिहास के सबसे अधिक पढ़े लिखे नेता माने जाते हैं। कहा जाता है कि उनके पास कई डिग्रियों का भंडार था। उनके पास देश विदेश की कई यूनिवर्सिटीज़ से प्राप्त डिग्रियां थीं। वे आज़ादी से पूर्व भारत के बाहर पढ़ने जाने वाले चंद भारतीयों में से एक थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉ. बी.आर. अंबेडकर 64 विषयों में मास्टर थे। उन्हें 9 भाषाओं का ज्ञान था। साथ ही इनके पास कुल 32 डिग्रियां थीं। इस ब्लॉग में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 32 डिग्री के नाम (Ambedkar Ki 32 Degrees Ke Naam) की संपूर्ण जानकारी दी गई है। 

क्या अंबेडकर के पास 32 डिग्री थी?

कुछ लोग इस बात पर विश्वास नहीं करते हैं कि क्या अंबेडकर के पास 32 डिग्री थी? लेकिन यह बात बिलकुल सच है कि डॉक्टर अंबेडकर के पास 32 अलग अलग विषयों में डिग्रियां थीं। इसमें से प्रमुख रूप से उन्हें तीनों ही मुख्य धाराओं विज्ञान, कला और वाणिज्य तीनों ही विभागों में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रियां प्राप्त थीं। 

देश विदेश की कई भाषाओं का था ज्ञान 

डॉ. बीआर अंबेडकर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे एक अच्छे लेखक और पेंटर भी थे। उन्हें देश और विदेश की कुल नौ भाषाओं का ज्ञान था। उनके भाषा भंडार में फ्रेंच जर्मन और अंग्रेजी जैसी विदेशी भाषाओं के साथ साथ हिंदी, मराठी, संस्कृत और गुजराती जैसी भारतीय भाषाएं भी शामिल थीं। डॉ. बीआर अंबेडकर इन सभी भाषाओं को बहुत अच्छी तरह से लिख, पढ़ और समझ और बोल लेते थे। 

डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रमुख डिग्रियों के नाम 

नीचे डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रमुख डिग्रियों के नाम (Ambedkar Ki 32 Degrees Ke Naam) की जानकारी दी गई है:-

डॉ. बी.आर. अंबेडकर की डिग्रियों की सूचीयूनिवर्सिटी के नाम 
बीए बॉम्बे यूनिवर्सिटी
बीए बॉम्बे यूनिवर्सिटी
एमएबॉम्बे यूनिवर्सिटी
डीएससीयूनिवर्सिटी ऑफ लंदन
एलएलडीयूनिवर्सिटी ऑफ लंदन
डीएससीयूनिवर्सिटी ऑफ बॉम्बे
एलएलडीयूनिवर्सिटी ऑफ बॉम्बे
डीएससीनागपुर यूनिवर्सिटी
एलएलडीनागपुर यूनिवर्सिटी
डीएससीपंजाब यूनिवर्सिटी
एलएलडीपंजाब यूनिवर्सिटी
एलएलडीकर्नाटक यूनिवर्सिटी
एलएलडीकेरल यूनिवर्सिटी
एलएलडीबड़ौदा यूनिवर्सिटी
एलएलडीमैसूर यूनिवर्सिटी
एलएलडीसागर यूनिवर्सिटी
एलएलडीयूनिवर्सिटी ऑफ रंगून
एलएलडीउस्मानिया यूनिवर्सिटी
डी.लिट उस्मानिया यूनिवर्सिटी
बैरिस्टर एट लॉग्रेज इन, लंदन

संबंधित ब्लॉग्स

डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचयडॉ. भीमराव अंबेडकर के 20 कथन
डॉ. भीमराव अंबेडकर पर निबंधभीमराव अंबेडकर पर हिंदी में स्पीच
Ambedkar Jayanti Wishes in HindiBR Ambedkar Facts in Hindi
Ambedkar Shayari in Hindi Ambedkar Books in Hindi
BR Ambedkar Quotes in Hindiडॉ अंबेडकर के प्रेरक विचार
Ambedkar GK Quiz in HindiUPSC Question (Dr B R Ambedkar Parinirvan Divas)
डॉ.भीमराव अंबेडकर कौन थे?डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म कहां हुआ और कब हुआ?
भीमराव अंबेडकर कितने भाई थे?भीमराव अंबेडकर की मृत्यु कब हुई
डॉ. भीमराव अंबेडकर की मृत्यु कहाँ हुई थी?

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 32 डिग्री के नाम (Ambedkar Ki 32 Degrees Ke Naam) की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही सामान्य ज्ञान, ट्रेंडिंग इवेंट और करियर से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*