वर्तमान समय में दुनिया का हर दूसरा शख्स छोटी या बड़ी नौकरी जरूर करता है। वहीं जॉब सेक्टर में आए दिन बहुत सी नौकरियाँ निकलती रहती हैं। लेकिन क्या आप Job का फुल फॉर्म जानते हैं? अगर नहीं तो आपको बता दें कि Job का फुल फॉर्म ‘दूसरों के व्यवसाय से जुड़ना’ (Joining Others Business) होता है। हालांकि, जॉब का ये फुल फॉर्म गूगल सर्च के अनुसार है। इसके अलावा कई एजुकेशन वेबसाइट्स पर भी जॉब का फुल फॉर्म ‘Joining Others Business’ बताया गया है। Job Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Job Full Form in Hindi | ‘दूसरों के व्यवसाय से जुड़ना’ (Joining Others Business) |
जॉब के प्रकार
एक व्यक्ति के करियर में व्यवसायों को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है :-
- सरकारी नौकरी
- प्राइवेट नौकरी
- स्वरोजगार (Self-Employment)
जॉब के फायदे
Job Full Form in Hindi तो अब आप जान चुके हैं अब जानते हैं जॉब के कुछ फायदों के बारे में –
- नौकरी किसी व्यक्ति को सभ्य जीवनशैली और सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करती है।
- नौकरी में व्यक्ति को कुछ निर्धारित घंटों में ही काम करना होता है।
- व्यक्ति को नौकरी से रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलती है। वहीं, प्रोविडेंट फंड समेत कई अन्य तरह के फायदे सरकार द्वारा दिए जाते हैं।
- नौकरी में व्यक्ति को कंपनी और सरकार द्वारा बीमा की सुविधा मिलती है।
- नौकरी का सबसे बड़ा फायदा ये भी होता है कि आप जब चाहे अपनी इच्छा अनुसार जॉब स्विच कर सकते हैं।
- नौकरी में व्यक्ति के लिए पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं होती।
FAQs
Job का फुल फॉर्म ‘दूसरों के व्यवसाय से जुड़ना’ (Joining Others Business) होता है।
‘दूसरों के व्यवसाय में शामिल होना’ JOB का पूर्ण रूप है।
जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे की कंपनी में काम करता है जिसके लिए उसे महीने की एक निर्धारित सैलरी मिलती है, उसे हम जॉब कह सकते हैं।
संबंधित लेख
आशा है कि आपको Job Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।