वर्तमान समय में पूरी दुनिया में ही iOS डिवाइसेज की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। जिसमें भारत का नाम भी शामिल है जहां लाखों-करोड़ों यूजर्स iOS डिवाइसेज को इस्तेमाल करते हैं। iOS डिवाइसेज न केवल अन्य सभी डिवाइसेज से टेक्नोलॉजी में बेहतर होते है बल्कि इनमें कार्य करना भी बहुत आसान हो जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं iOS डिवाइसेज को बनाने में मुख्य भूमिका एक iOS डेवलेपर की होती है। जिसके कारण इस क्षेत्र में युवाओं को अपना शानदार करियर बनाने का विकल्प मिल जाता हैं। एक iOS डेवलपर बनकर न केवल आपके करियर को ग्रोथ मिलती है साथ ही इस क्षेत्र में अच्छी सैलेरी भी आसानी से मिल जाती हैं। अगर आप भी एक iOS डेवलपर बनाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग में iOS developer kaise bane के बारे में जानिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी।
This Blog Includes:
iOS डेवलपर कौन होते है?
एक iOS Developer मुख्य रूप से Apple डिवाइसेज और मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सॉफ़्टवेयर एप्लीकेशन डेवलप करने का कार्य करता है। iOS ऐप डेवलपर कई तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से iOS मोबाइल ऐप को तैयार करते हैं और इसके बाद टेस्टिंग और इम्प्लीमेंट का प्रोसीजर कंप्लीट करने के बाद उसे iOS ऐप स्टोर पर यूजर्स के लिए अपलोड कर दिया जाता है। जहां से यूजर्स अपने डिवाइसेज को अपग्रेड करके नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी का उपयोग अपनी सुविधा अनुसार करते हैं।
iOS डेवलपर क्यों बनें?
यहां iOS ऐप डेवलपर के करियर विकल्प को चुनने के लिए कुछ प्रमुख कारणों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- अगर आप एंड्रॉयड और iOS टेक्नोलॉजी में रूचि रखते है तो iOS ऐप डेवलपर बनाना एक अच्छा करियर विक्लप हैं।
- वर्तमान समय में iOS डेवलपर के यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसके कारण एक स्किल्ड iOS डेवलपर की मांग भी समय के साथ बढ़ रही है। जहां एक iOS डेवलपर को आसानी से नौकरी मिल जाती हैं।
- iOS डेवलपर के रूप में अच्छी सैलरी के साथ साथ युवाओं को करियर ग्रोथ का भी सुनहरा अवसर मिलता हैं।
- iOS डेवलपर बनने के बाद आपको विदेश की बहुत सी कंट्री में आसानी से नौकरी मिल जाती है और वहाँ भी आप अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं।
iOS डेवलपर बनने के लिए क्या जरूरी स्किल्स जरूरी है?
यहां कुछ प्रमुख स्किल्स के बारे में बताया जा रहा है, जो ios developer kaise bane के क्षेत्र में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के पास अवश्य ज्ञात होना चाहिए:-
- टेक्निकल स्किल्स
- एनालिटिकल स्किल्स
- लॉजिकल रीजनिंग
- क्रिटिकल थिंकिंग
- रिसर्च स्किल्स
- गुड कम्युनिकेशन स्किल्स
- टीम वर्क स्किल्स
iOS डेवलपर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
यहां iOS डेवलपर बनने के लिए कुछ प्रमुख स्टेप्स के बारे में बताया जा रहा हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस व संबंधित स्ट्रीम में 10+2 क्लास से 55% से पास करें।
- स्टूडेंट्स को भारत की कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना अनिवार्य होता है।
- स्टूडेंट्स उसके बाद बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बीई इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग या बीएससी इन कंप्यूटर साइंस जैसे अंडरग्रेजुएशन डिग्री कोर्स में एडमिशन ले हैं। यहां कुछ प्रमुख कोर्सेज के बारे में बताया जा रहा है जो इस प्रकार हैं:-
- वेब डेवलपमेंट
- मोबाइल डेवलपमेंट
- डाटा स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिथ्म्स
- इंट्रोडक्शन टू ऑपरेटिंग सिस्टम
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेजस
- नेटवर्किंग
- एम्बेडेड सिस्टम
- मिक्रोकंट्रोलर आर्किटेक्चर
- असेंबली लैंग्वेज
- अगर आप इस क्षेत्र में और आगे अध्ययन करना चाहते है तो एमएससी इन कंप्यूटर साइंस या फिर एमटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग जैसे प्रमुख कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।
- अब स्टूडेंट्स को भारत या विदेश की प्रमुख कंपनी ऐप्स कंपनियों में कार्य अनुभव प्राप्त करने के लिए इंटरनशिप से शुरुआत करनी चाहिए।
- कार्य अनुभव प्राप्त करने के बाद आप अपना रिज्यूमे और पोर्टफोलियों बना सकते हैं। जिसके माध्यम से आपको जल्दी अच्छी नौकरी मिलने के अवसर बढ़ जाते हैं।
iOS डेवलपर की स्टडी के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज
यहां स्टूडेंट्स के लिए ios developer kaise bane के लिए विदेश और भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट के बारे में बताया जा रहा हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
iOS डेवलपर की स्टडी के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज
यहां iOS डेवलपर की स्टडी के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी के बारे में बताया जा रहा हैं:-
- मेंऊठ यूनिवर्सिटी
- डाकिन यूनिवर्सिटी
- एकेडमी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- कोवेंट्री यूनिवर्सिटी
- मैक्वेरी यूनिवर्सिटी
- सेंटेनियल कॉलेज ऑफ़ एप्लाइड आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी
- लैंगारा कॉलेज
- स्टीवेंस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
iOS डेवलपर की स्टडी के लिए भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट
यहां ios developer kaise bane के लिए भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट के बारे में बताया जा रहा है, जहां से आप ऐप डेवलपमेंट का कोर्स कर सकते हैं:-
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी मद्रास
- आईआईटी खड़गपुर
- आईआईटी हैदराबाद
- आईआईटी रुड़की
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
- BITS पिलानी
- अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई
iOS डेवलपर बनने के लिए एडमिशन प्रोसेस की पूरी जानकारी
यहां स्टूडेंट्स के लिए ios developer kaise bane से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी जा रही है, जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स एडमिशन प्रोसेस की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:-
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस व संबंधित स्ट्रीम में 10+2 क्लास से 55% से पास करें।
- स्टूडेंट्स को भारत की कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना अनिवार्य होता है।
- स्टूडेंट्स उसके बाद बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बीई इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग या बीएससी इन कंप्यूटर साइंस जैसे अंडरग्रेजुएशन डिग्री कोर्स में एडमिशन ले हैं।
- आपको iOS डेवलपर बनने के लिए कई प्रोग्रामिंग लेंग्वेज का ज्ञान भी जरूर होना चाहिए क्योंकि एक अच्छे iOS डेवलपर बनने के लिए कोडिंग की डीप नॉलेज होना बहुत जरुरी होता है।
- यदि आप विदेश में iOS developer kaise bane की योजना बना रहे हैं, तो विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज SAT या GRE मार्क्स की मांग करती हैं।
- विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट मार्क्स कम्पलसरी होते हैं। जिसमें IELTS अंक 7 या उससे अधिक और TOEFL अंक 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
- विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।
iOS डेवलपर बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया
विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:
- आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट करना है।
- कोर्स और यूनिवर्सिटी के सिलेक्ट करने के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में कम्पीट रिसर्च करें।
- आवश्यक टेस्ट स्कोर और डाक्यूमेंट्स एकत्र करें।
- यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- उसके बाद विदेश में जाने के लिए अपने ऑफर लेटर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें।
- इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन फीस का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए अप्लाई करें।
भारतीय विश्वविद्यालयों में iOS developer kaise bane के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:-
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप स्टडी करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आवश्यक एप्लीकेशन फीस की पेमेंट करें।
- यदि एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।
iOS डेवलपर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज
विदेश में स्टडी करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- एजुकेशन के सभी डाक्यूमेंट्स
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक स्टेटमेंट्स
भारत में iOS डेवलपर बनने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई हैं, जिनकी कॉलेज में एडमिशन के समय जरूरत होगी:-
- आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
- डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
- स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
- टेम्पररी सर्टिफिकेट
- करेक्टर सर्टिफिकेट
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
- विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
iOS डेवलपर बनने के लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम
iOS developer kaise bane के लिए भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटीज में होने वाले प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम इस प्रकार हैं:-
- JEE Mains
- JEE Advanced
- UPESEAT
- GUJCET
- CUSAT
- IPU SET
- AMU
iOS डेवलपर बनने के बाद नौकरी के क्षेत्र
स्टूडेंट्स iOS डेवलपर बनने के बाद इन प्रमुख क्षेत्रों में अपना सुनहरा करियर बना सकते हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- Apple
- एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री
- एजुकेशन इंडस्ट्री
- गेमिंग इंडस्टी
- ऐप प्लेटफॉर्म
- सॉफ्टवयेर इंडस्टी
- टेलीकॉम इंडस्ट्री
iOS डेवलपर की सैलरी
वर्तमान समय में तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी और iOS डिवाइसेज के बढ़ते उपयोग के कारण सभी टेक कंपनियां iOS डेवलपर को आकर्षक सैलरी देती है। एक iOS डेवलपर की अनुमानित सालाना सैलरी आम तौर पर लगभग 10 लाख से 18 लाख तक हो सकती है, हालांकि यह किसी कैंडिडेट की एजुकेशन लेवल, वर्क एक्सपीरियंस, इंडस्टी, कंपनी का आकार और सेक्टर में रहने की लागत जैसे कई कारकों के आधार पर अलग हो सकती है।
FAQs
एक iOS डेवलपर मुख्य रूप से Apple डिवाइसेज के लिए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सॉफ़्टवेयर एप्लीकेशन डेवलप करने का कार्य करते है। iOS ऐप डेवलपर कई तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से iOS मोबाइल ऐप को तैयार करते हैं और इसके बाद टेस्टिंग और इम्प्लीमेंट का प्रोसीजर कंप्लीट करने के बाद उसे iOS ऐप स्टोर पर यूजर्स के लिए अपलोड कर दिया जाता है।
iOS डेवलपर बनने के लिए आपको कई तरह की प्रोग्रामिंग लेंग्वेज और टेक्निकल स्किल्स की डीप नॉलेज होना बहुत जरुरी होता है। इसमें किसी कैंडिडेट को लगभग तीन महीने से एक वर्ष तक का समय लग सकता है। हालाँकि, यदि आप iOS डेवलपिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री चुनते हैं तो इसमें चार साल तक का समय लग सकता है। एक अन्य कारक जो आपकी समय को प्रभावित करेगा वह है आपके वर्तमान समय में टेक्निकल नॉलेज का लेवल जिसमें आपको बेहतर करना होगा।
एक iOS डेवलपर के पास कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या इसी तरह के तकनीकी क्षेत्र में गेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
IoT, AI और ML जैसे हाई लेवल टेक्नोलॉजी रुझानों को देखते हुए, वर्ष 2023 iOS डेवलपिंग कंपनियों के लिए यह एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री होगी। अन्य कारकों में Apple की नई सुविधाएँ और अन्य लेटेस्ट iOS डिवाइसेज में कई नई सुविधाएँ शामिल होने की संभावना बढ़ जाती हैं। जिसके कारण iOS टेक्नोलॉजी को जरूर सीखना चाहिए।
iOS और Android डिवाइसेज में सबसे बड़ा अंतर है ऑपरेटिंग सिस्टम का होता है। आईफोन और एंड्रॉयड का सबसे बड़ा अंतर है दोनों के ऑपरेटिंग सिस्टम का जिसमें आईफोन सिर्फ ऐपल कंपनी बनाती है और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम iOS है, जबकि एंड्रॉयड गूगल का प्रोडक्ट है, जिसे गूगल इसे सिर्फ अपने पास नहीं रखता है. उसने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को दुनियाभर की कंपनियों को बेच रखा है। जो इसका कई माध्यमों से प्रयोग करते हैं।
उम्मीद है आपको iOS developer kaise bane पर आधारित यह ब्लॉग पसंद आया होगा। अगर आप भी विदेश में ios developer बनने के लिए यह कोर्स करना चाहते है तो Leverage Edu Hindi Blogs एक्सपर्ट्स को 1800572000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।