Independence Day Images : इन खूबसूरत चित्रों के जरिए दोस्तों और रिश्तेदारों तक पहुंचाएं देशभक्ति का संदेश

1 minute read

15 अगस्त, 2024 को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाएगा। यह दिन भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। यह दिन भारत के लिए राष्ट्रीय गौरव का दिन है। इस दिन हम अपने देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीरों को याद करते हैं। इस दिन देश भर में धूमधाम से जश्न मनाया जाता है। राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, परेड निकाली जाती है और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं इस खास मौके पर, स्कूलों में स्टूडेंट्स से स्वतंत्रता दिवस पर आधारित चित्र, चार्ट, और प्रोजेक्ट्स बनाने के लिए कहा जाता है। ऐसे में हमने कुछ बेहतरीन Independence Day Images in Hindi तैयार की हैं, जो सभी कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए बेहद उपयोगी होंगी। ये चित्र स्टूडेंट्स को उनके स्वतंत्रता दिवस के प्रोजेक्ट्स में मदद करेंगी और उन्हें एक नया दृष्टिकोण देंगी।

Independence Day Quotes in Hindi : स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार

स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार कुछ इस प्रकार से है :

“एक विद्यार्थी का धर्म है कि वह अपने राष्ट्र को सर्वोपरि रखे और आज़ादी का अमृत बनकर उभरे।”
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
 

“छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति होती है, जिस राष्ट्र के पास यह शक्ति नहीं वह कभी स्वतंत्र नहीं रह सकता।”
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
 

“उन्नति और समृद्धि के लिए स्वतंत्रता ही आधार बनती है, विद्या के मंदिर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पास यही अनमोल खजाना है।”
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

“विद्यार्थियों से ही किसी भी राष्ट्र का नवनिर्माण हो सकता है, विद्यार्थी जीवन ही आपको स्वतंत्रता का सही अर्थ बताता है।”
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

“बुरे वक़्त पर निराश न हुआ करें, वीरों के वंशजों पर भय का अस्तित्व, आज़ादी पर संकट के समान होता है।”
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

“आपकी हर नीति में राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए, तभी आप स्वतंत्रता को सार्थक कर पाएंगे।”
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Independence Day Slogans in Hindi : स्वतंत्रता दिवस पर नारे

स्वतंत्रता दिवस पर नारे कुछ इस प्रकार से है :

सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है। ”
– रामप्रसाद बिस्मिल

“सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है। ”
– रामप्रसाद बिस्मिल

“वे मुझे मार सकते हैं लेकिन मेरे विचारों को नहीं, वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं लेकिन मेरी आत्मा को कुचलने में वे सक्षम नहीं”
– भगत सिंह

“मान सम्मान किसी के देने से नही बल्कि अपनी योग्यता के अनुसार ही मिलता है। ” 
– सरदार वल्ल्भ भाई पटेल

“आराम हराम है। ”
-जवाहर लाल नेहरू

Independence Day Images in Hindi: इन चित्रों के जरिए अपने ख़ास जनों तक पहुंचाएं देशभक्ति का संदेश

दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान है, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है !

अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है, जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है !

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है !

क्यों जीते हो धर्म के नाम पर, क्यों मरते हो धर्म के नाम पर, बन जाओ इंसान और जिओ, इस वतन के नाम पर !

काँटों में भी फूल खिलाएं इस धरती को स्वर्ग बनायें, आओ सब को गले लगायें, हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं !

“विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊँचा रहे हमारा”

सम्बंधित आर्टिकल्स 

स्वतंत्रता दिवस महान भारतीय स्वतंत्रता सैनानी
स्वतंत्रता दिवस पर नारे स्वतंत्रता दिवस पोस्टर्स 
स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचारदेश भक्ति शायरी 
स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं स्वतंत्रता दिवस पर लिखी कुछ बेहतरीन कविताएं
स्वतंत्रता दिवस पर भाषणस्वतंत्रता दिवस पर निबंध
मेरा भारत महान पर निबंधमहात्मा गांधी पर निबंध
स्वतंत्रता दिवस पर आधारित कुछ चित्रस्वतंत्रता दिवस पर भेजें ये सन्देश 
स्वतंत्रता दिवस पर 10 लाइनस्वतंत्रता दिवस शायरी
स्वतंत्रता दिवस क्विज स्वतंत्रता संग्राम की लोकप्रिय कविताएं
स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा बोले गए नारेस्वतंत्रता दिवस पर ऐसे करें मंच संचालन

आशा है कि Independence Day Images in Hindi का यह ब्लॉग आपको देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत लगा होगा। इसे ही देशभक्ति से जुड़े ऐसे ही अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

1 comment