Independence Day Poster in Hindi: देखिए यहाँ स्वतंत्रता दिवस पर आधारित कुछ बेहतर और इंट्रस्टिंग पोस्टर

1 minute read
Independence Day Poster in Hindi

आज़ादी के लिए बलिदान देने वालों को उचित सम्मान देने के लिए आपको इस आज़ादी की कीमत के बारे में पता होना चाहिए। जिसके लिए आपको कुछ ऐसे पोस्टर बनाने चाहिए जो आज़ादी के महत्व को बताने के साथ-साथ जनजागरूकता में भी अहम योगदान निभा सकें। Independence Day Poster in Hindi के माध्यम से आपको यहाँ स्वतंत्रता दिवस पर आधारित कुछ बेहतर और इंट्रस्टिंग पोस्टर  देखने को मिलेंगे, जो आपके जीवन को प्रभावित करेंगे। इसके लिए आपको इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

प्रसिद्ध नारों के साथ Independence Day Poster in Hindi

आज़ादी के लिए कुछ प्रसिद्ध नारों ने भारत के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया और लोगों को आज़ाद भारत का सपना दिखाया। Independence Day Poster in Hindi के कुछ पोस्टर्स निम्नलिखित हैं-

“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा”

Independence Day Poster in Hindi

“साइमन कमीशन वापस जाओ”

Independence Day Poster in Hindi

“देश की पूजा ही राम की पूजा है”

Independence Day Poster in Hindi

“पूर्ण स्वराज”

Independence Day Poster in Hindi

“देश बचाओ-देश बनाओ”

Independence Day Poster in Hindi

“भाग्य में नहीं अपनी क्षमता में विश्वास रखो”

Independence Day Poster in Hindi

“स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मै इसे लेकर रहूंगा”

Independence Day Poster in Hindi

“स्वतंत्रता जन्मसिद्ध हक नहीं, कर्म सिद्ध हक है”

Independence Day Poster in Hindi

“करो या मरो”

Independence Day Poster in Hindi

“इंकलाब ज़िंदाबाद”

देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत Independence Day Poster in Hindi

देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत विचारों को आप अपने पोस्टर में स्थान दे सकते हैं, Independence Day Poster in Hindi के माध्यम से आप बेस्ट पोस्टर बना सकते हैं-

“मुश्किल समय में कायर बहाना ढूंढते हैं तो वहीं, बहादुर व्यक्ति रास्ता खोजते है।”

“विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा”

“प्रजा का विश्वास, राज्य की निर्भयता की निशानी है।”

“बम और पिस्तौल क्रांति नहीं लाते, क्रांति की तलवार विचारों की धार पर तेज की जाती है।”

“जय हिन्द, जय हिन्द की सेना”

“जागो बलिदानी वंशजो, मैं तुम्हें जगाने आया हूँ”

“मातृभूमि आज पूछ रही कब अपना कर्ज चुकाओगे, गुलामी की तोड़ बेड़ियां कब तुम आज़ाद कराओगे।”

“वीरों का है रक्त तुम में वीरता को अपनी जगाओं चलो, देश तुम्हारा अपना है देश को अपने बचाओ चलो।”

“मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा”

“साम्राज्यवाद का नाश हो, अमर स्वतंत्रता का प्रकाश हो।”

बेस्ट ndependence Day Poster in Hindi

इस स्वतंत्रता दिवस पर अच्छे से पोस्टर बनाने के लिए Independence Day Poster in Hindi निम्नलिखित हैं-

हर बुलंदियों तक भारत को पहुंचाना है, भारत की गौरव गाथा को जन-जन तक ले जाना है।

स्वतंत्रता की कीमत समझो आज, नींद से वीरों जागो आज।

साहस का सम्मान कर के तुम अपने क़दम बढ़ाओ, चलो वीर अब तुम उठ जाओ।

असंख्य बलिदानों से सुसज्जित है ये स्वतंत्रता, इस स्वतंत्रता को आज यूँ ही न व्यर्थ जाने दो।

जीवन के मोल को समझों, आज़ादी की गाथाओं को गुनगुनाते रहो।

आप से आपकी आज़ादी कोई नहीं छीन सकता, जब तक आप इस आज़ादी की सही कीमत नहीं समझ लेते।

बात होनी चाहिए आप में कुछ बेहतर कर गुज़र जाने की, समस्याएं आपको अपनी लगे एक तरफ़ा सारे ज़माने की।

तिरंगे का अपमान न होने देना, आज़ाद भारत की आज़ादी को नीलाम मत होने देना।

आप उठ खड़े होंगे एक आवाज़ पर, जब वो आवाज़ आपके लिए आपके देश की होगी।

आपकी देशभक्ति ही आपको एक नई ऊर्जा देगी, इस ऊर्जा से आप हर दुःख को पार कर जाओगे।

आशा है कि Independence Day Poster in Hindi का यह ब्लॉग आपको देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत लगा होगा। इसे ही देशभक्ति से जुड़े ऐसे ही अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*