IIT हैदराबाद ने एकेडमिक ग्रोथ के लिए ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी से मिलाया हाथ 

1 minute read
iit hyderabad ne academic growth ke liye australia ki monash university se milaya hath

भारत के टॉप तकनीकी शिक्षा संस्थान, IIT हैदराबाद ने एकेडमिक ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया की टॉप यूनिवर्सिटी मोनाश यूनिवर्सिटी के साथ एक MOU पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार के तहत दोनों यूनिवर्सिटीज़ सामान हितों वाले विषयों पर रिसर्च वर्क करेंगी और विचारों का आदान प्रदान करेंगी। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।  

जॉइंट डॉक्टरल प्रोग्राम के बाद बड़ा दूसरा कदम 

IIT हैदराबाद के निदेशक बी.एस. मूर्ति ने इस कदम को IIT हैदराबाद का ऑस्ट्रेलिया के साथ शिक्षा के क्षेत्र में दूसरा कदम बताया। इससे  पूर्व IIT हैदराबाद ऑस्ट्रेलिया के साथ एक जॉइंट डॉक्टरल प्रोग्राम भी साझा कर चुका है। IIT हैदराबाद ने यह जॉइंट डॉक्टरल प्रोग्राम ऑस्ट्रेलिया की दो प्रमुख यूनिवर्सिटीज़ स्विनबर्न यूनिवर्सिटी और डीकन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर किया था। IIT हैदराबाद के निदेशक मूर्ति ने इसे भारत के विकास के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने आगे कहा कि इस कदम से दोनों देशों के बीच दोस्ती और गहरी होंगी और यह भारत के आत्मनिर्भर भारत कैम्पेन के लिए एक मास्टरस्ट्रोक साबित होगा। 

इस पार्टनरशिप पर खुशी जताते हुए ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के वाइज़ चांसलर प्रोफ़ेसर सुज़ेन एलियट एएम ने इस कदम को दोनों देशों के लिए  इनोवेशन और नॉलेज के क्षेत्र में एक माइलस्टोन को पार करने जैसा बताया। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी से दोनों देशों के साथ साथ पूरे विश्व का कल्याण होगा। 

IIT हैदराबाद के बारे में 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी संस्थान, हैदराबाद (IIT हैदराबाद) एक पब्लिक टेक्निकल रिसर्च यूनिवर्सिटी है, जो भारतीय राज्य तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी। वर्तमान में इसमें 4,200 स्टूडेंट्स (1,760 स्नातक, 1,280 परास्नातक और 1,160 पीएचडी छात्र) और 303 फुलटाइम फैकल्टी मेंबर हैं। IIT हैदराबाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी और आईटी, केमिकल इंजीनियरिंग, जलवायु परिवर्तन, मिलिट्री इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, एरोस्पेस इंजीनियरिंग आदि कोर्सेज में बीटेक और एमटेक की डिग्री प्रदान करता है। 

IIT हैदराबाद में कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आने वाले टॉप रिक्रूटर्स 

IIT हैदराबाद में कैम्पस प्रत्येक वर्ष भारत और विश्व की शीर्ष कंपनियां कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आती हैं-

  • Goldman Sachs
  • GE India
  • Flipkart
  • Adobe
  • TATA Motors
  • Qualcomm
  • TCS
  • R&D
  • Samsung
  • TSMC
  • Paytm
  • Rakuten
  • L&T

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*