QS World University Ranking 2024 : QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग में पहले स्थान पर रही DU, यहां देखें अन्य संस्थानों का प्रदर्शन

1 minute read
QS World University Ranking 2024 : DU ne india me first position hasil ki hai

QS World University Ranking 2024 : क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग में जगह बनाने वाले 56 भारतीय यूनिवर्सिटीज में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने पहला स्थान हासिल किया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाद इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IIT), बॉम्बे और मद्रास ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।

QS World University Ranking 2024 सस्टेनेबिलिटी में दिल्ली यूनिवर्सिटी को ओवरऑल 220वीं रैंक मिली है और इस रैंक के साथ दिल्ली भारत में पहले स्थान पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओवरऑल टोरंटो यूनिवर्सिटी पहले स्थान पर है और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी को दूसरा व मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान मिला है। 

टाॅप- 100 लिस्ट में कोई भी भारतीय यूनिवर्सिटी शामिल नहीं थी। दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाद IIT बॉम्बे को 303वां स्थान दिया गया और IIT मद्रास को 344वां स्थान दिया गया।

QS World University Ranking 2024

QS World University Ranking 2024 में भारतीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट इस प्रकार हैः

यूनिवर्सिटीरैंकिंग
दिल्ली यूनिवर्सिटी220
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी बाॅम्बे303
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी मद्रास344
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी खड़गपुर349
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी रूड़की387
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी दिल्ली426
बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी एंड साइंस, पिलानी444
वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (VIT)449
अन्ना यूनिवर्सिटी496
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस505

1,400 यूनिवर्सिटी हुई थीं शामिल

QS World University Ranking 2024 : क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2024 में दुनिया के करीब 1,400 यूनिवर्सिटी शामिल हुई थीं। अन्य भारतीय यूनिवर्सिटी में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस को 505, IIT कानपुर को 522 और JNU को 545वां स्थान मिला है।

इस आधार पर दी जाती है रैंकिंग

इस रैंकिंग में अलग-अलग इंडिकेटर्स में यूनिवर्सिटी का प्रदर्शन मेजर किया जाता है। इसमें एन्वॉयरनमेंटल इम्पैक्ट, एन्वॉयरनमेंट एजुकेशन और रिसर्च, एकेडमिक रेपोटेशन, इंप्लाय रेपोटेशन,फैकल्टी/स्टूडेंट रेश्यो आदि शामिल है। इसमें यूनिवर्सिटीज की सस्टेनेबिलिटी का मूल्यांकन भी किया जाता है।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*