CTET Application Number Forgot : जानिए कैसे करें रिजनरेट एप्लीकेशन नंबर?

1 minute read
janiye kaise karein CTET Application Number Forgot ko kaise karein regenerate

सेंट्रल टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET) परीक्षा 2023 की तैयारियों के कारण से यदि कैंडिडेट्स अपना CTET एप्लीकेशन नंबर भूल गए हैं, तो CTET Application Number Forgot को कैसे रिजनरेट किया जाए इसकी जानकारी प्राप्त कर लेना आवश्यक हो जाता है। जिससे यदि कोई उम्मीदवार अपना CTET का एप्लीकेशन नंबर भूल चुका है तो वह परेशान हुए बिना इसको रिजनरेट कर सके। 

इस वर्ष CTET का आयोजन CBSE द्वारा 20 अगस्त 2023 को करवाया जा रहा है। जिसके लिए उम्मीदवारों के पास इस से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी का होना अनिवार्य है। इस एग्जाम अपडेट में आप CTET Application Number Forgot को रिजनरेट करने के स्टेप्स के बारे में जान पाएंगे।

परीक्षा का नामसेंट्रल टीचर्स एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET)
परीक्षा के आयोजनकर्ता सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE)
परीक्षा का मोडऑफलाइन
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न MCQ (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन)
परीक्षा के लिए मिलने वाला कुल समय150 मिनट
परीक्षा की तिथि20 अगस्त 2023 
कुल पेपर्स 2 (पेपर 1 और पेपर 2)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ctet.nic.in/ 

CTET Application Number Forgot को रिजनरेट करने के स्टेप्स

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप CTET Application Number Forgot को रिजनरेट करके अपना एप्लीकेशन नंबर पुनः पा सकते हैं-

  • सबसे पहले CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर क्लिक करें।
CTET Application Number Forgot
  • फिर एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें, जिसके नीचे फॉरगेट एप्लीकेशन नंबर पर क्लिक करें।
  • फिर फाइंड एप्लीकेशन नंबर का पेज खुलेगा, जिसमें मांगी जाने वाली जानकारी जैसे कैंडिडेट का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ वर्थ के साथ सिक्युरिटी पिन डालकर गेट एप्लीकेशन नंबर पर क्लिक करें।
CTET Application Number Forgot
  • इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन नंबर को रिजनरेट कर पाएंगे।

नोट: उपरोक्त स्क्रीनशॉट्स के माध्यम से भी आप इसके बारे में आसानी से जान पाएंगे। 

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*