होली सबको पसंद होती है। सब इसके रंग में रंग जाना चाहते हैं। होली खेलना तो अच्छी बात है लेकिन इसके साथ ही अपनी सुरक्षा के उपाय करना भी परम आवश्यक है। होली के सिंथेटिक रंगों का हमारी स्किन पर बुरा असर होता है। ऐसे में होली के साथ साथ अपनी त्वचा का ध्यान रखना अनिवार्य है। खासतौर से हमारे चेहरे की स्किन तो और भी अधिक नाजुक होती है। इसे एक्स्ट्रा केयर की ज़रूरत होती है। यहाँ Holi skin care tips in Hindi दिए जा रहे हैं। आप इन टिप्स की मदद से होली ओर अपनी त्वचा का ध्यान रख सकते हैं।
Holi Skin Care Tips in Hindi: इस होली अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
यहाँ होली पर त्वचा का ध्यान रखने के लिए कुछ Holi skin care tips in Hindi दिए जा रहे हैं :
- अपने बालों व त्वचा पर तेल लगाएं : होली के रंगों के प्रभाव से खुद को बचाने के लिए आप तेल का उपयोग कर सकते हैं। आप अपनी स्किन और बालों में अच्छे से ऑइलिंग करें। इससे आपको होली खेलने के बाद कलर छुटाने में आसानी होगी।
- क्रीम लगाएं : होली पर अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए आप क्रीम लगा सकते हैं। इससे आपको रंग को छुटाने में आसानी होगी और इससे रंगों का प्रभाव भी कम होगा।
- अपने नाखूनों पर पोलिश लगाएं : अपने नाखूनों को रंगों के प्रभाव से बचाने के लिए नेल पॉलिश लगाएं। इससे होली के रंगों की वजह से आपके नाखून खराब नहीं होंगे।
- होठों पर लिप बाम लगाएं : अपने होठों को रंगों के प्रभाव से बचाने के लिए लिप बाम लगाएं। यह आपके होठों को रंगों के प्रभाव से बचाएगा।
- हर्बल रंगों का प्रयोग करें : बेहतर होगा कि आप अपनी त्वचा को बचाने के लिए हर्बल रंगों का प्रयोग करें। ये आपकी स्किन पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं डालेंगे और नहीं छुटाना भी आसान होता है।
- साबुन की जगह फेस वॉश से मुंह धोएं : बेहतर होगा कि आप साबुन की जगह फेसवॉश से मुंह धोएं। साबुन हार्ड होता है जिससे आपकी मुंह की त्वचा को नुकसान हो सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने के लिए आप साबुन की जगह फेसवॉश का इस्तेमाल करें।
- ब्रांडेड फेसवॉश का इस्तेमाल करें : बेहतर होगा कि आप होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने के लिए किसी अच्छे ब्रांड का फेसवॉश इस्तेमाल करें। सस्ते फेशवॉश का प्रयोग करने से आपकी त्वचा को भारी नुकसान पहुँच सकता है।
- मुंह को ज्यादा न रगड़ें : मुंह से रंग छुटाने के लिए मुंह को ज्यादा न रगड़ें। इससे आपकी मुंह की त्वचा को नुकसान हो सकता है और मुंह की स्किन बुरी तरह से छिल सकती है। बेहतर होगा कि आप हल्के हाथों से और आराम आराम से रंग को छुड़ाएं।
- बालों में शैम्पू करें : बालों से रंग हटाने के लिए होली खेलने के बाद बालों को शैम्पू से अच्छी तरह से धोएं।
- स्कल कैप का प्रयोग करें : होली से रंगों के प्रभाव से अपने बालों को बचाने के लिए आप स्कल कैप का भी प्रयोग कर सकते हैं।
- पक्के रंगों का प्रयोग करने से बचें : बेहतर होगा कि आप ऐसे लोगों से बचकर रहें जो होली खेलने के लिए पक्के रंगों का प्रयोग कर रहे हों। इससे आपकी स्किन बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है।
- खूब पानी पिएँ : जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके खूब पानी पिएँ। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी।
यह भी पढ़ें : होली में खुद को और अपने परिवार को रखें सुरक्षित
होली पर आधारित अन्य ब्लॉग्स
आशा है कि आपको Holi skin care tips in Hindi की जानकारी मिली होगी जो आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने का काम करेगी। इसी प्रकार के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स पर ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।